ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
alia bhatt skincare

आलिया भट्ट ने 6 स्टेप्स में बताया अपना स्किन केयर, एक्ट्रेस की तरह ग्लोइंग स्किन के लिए करें फॉलो

आलिया भट्ट जब भी घर से निकलती हैं तो उनका पोस्ट प्रेगनेंसी ग्लो चर्चा का टॉपिक होता है। एक्ट्रेस का पार्टी लुक हो या बिलकुल ही कैजुअल रैंडम क्लिक, आलिया की तस्वीरें ये प्रूफ करती हैं कि एक्ट्रेस का स्किनकेयर गेम है टॉप नॉच। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बहन शाहीन के साथ मिलकर अपनी स्किन केयर सीक्रेट्स अपने व्लॉग में फैन्स के साथ शेयर की है। आलिया की तरह फ्लॉलेस, ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करें एक्ट्रेस की तरह ये 6 स्टेप्स-

स्टेप 1- जेंटल क्लींजर

आलिया भट्ट मॉर्निंग की शुरूआत एक जेंटल क्लींजर से करती हैं। एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में कहा है कि

“जैसे ही मैं जागती हूं, मैं क्लींज करती हूं। मैं एक जेंटल क्लींजर का उपयोग करती हूं। मेरे लिए, जेंटल क्लीन्ज़र हमेशा झागदार क्लीन्ज़र से बेहतर काम करता है। जब क्लींजर का उपयोग करने के बाद त्वचा रूखी और टाइट हो जाती है तो मुझे अच्छा नहीं लगता है इसलिए मैं हमेशा जेंटल क्लींजर ही यूज करती हूं।

साभार- इंस्टाग्राम

स्टेप 2- सेरामाइड टोनिंग मिस्ट

गंगूबाई काठियावाड़ी स्टार के अनुसार सेरामाइड्स उनके लिए हीरो इंग्रीडिएंट हैं क्योंकि यह स्किन बैरियर की मरम्मत करता है। सेरामाइड्स रिंकल और महीन रेखाओं से भी छुटकारा पाने में मदद करते हैं और ये स्किन को हाइड्रेट कर मुलायम बनाने के लिए भी अच्छे हैं।

ADVERTISEMENT

स्टेप 3- पेप्टाइड सीरम

आलिया के स्किनकेयर रूटीन में तीसरा स्टेप है सीरम का इस्तेमाल करना। हाईवे अभिनेत्री पेप्टाइड सीरम का उपयोग करती है। वह उत्पाद के 2-3 पंप लेती हैं और इसे अपने चेहरे पर लगाती हैं।

अपने वीडियो ब्लॉग में शाहीन और आलिया ने पेप्टाइड्स के लाभों पर चर्चा की और कहा कि सेरामाइड्स की तरह, “पेप्टाइड्स भी हाइड्रेशन और त्वचा की बाधा के निर्माण में मदद करते हैं। पेप्टाइड्स आपकी त्वचा को फर्म और स्मूद रखते हैं।

स्टेप 4- सेरामाइड मॉइश्चराइजर

आलिया अपनी स्किन पर सेरामाइड की डबल डोज देना पसंद करती हैं। वो मॉइश्चराइजर भी सेरामाइड युक्त यूज करती हैं। आलिया को ाइट वेट मॉइश्चराइजर पसंद है और उन्होंने बताया कि वो तब तक हेवी मॉइश्चराइजर नहीं यूज करती हैं जब तक कि वो किसी बहुत ड्राई या ठंडक वाली जगह पर न हो।

स्टेप 5- लाइटवेट सनस्क्रीन

सनस्क्रीन के साथ आलिया का ज्यादा से ज्यादा फंडा काम करता है। एक्ट्रेस लाइटवेट सनस्क्रीन लगाती हैं और बार-बार लगाती हैं।

ADVERTISEMENT

स्टेप 6- फ्लेवर्ड लिप बाम

सॉफ्ट सपल लिप्स के लिए आलिया पेप्टाइड युक्त लिप बाम यूज करती हैं।

24 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT