चाहे आपकी कोई जरूरी मीटिंग हो या फिर आपको किसी शादी में जाना हो, एक चीज जो हमेशा हमें परेशान करती है और हमारे आत्मविश्वास को हिला देती है, वो है पिंपल और वो भी तब अगर वो सही से कंसील ना किए गए हों। पिंपल का एक इतिहास है कि वो हमेशा आखिरी वक्त पर फूट जाते हैं या फिर हमेशा गलत वक्त पर ही फूटते हैं। इस वजह से अगर आप शादी के सीजन की तैयारी कर रहे हैं तो आपको भूलकर भी कंसीलिंग से जुड़ी ये गलतियां नहीं करनी चाहिए। कंसीलर हमेशा ही मेकअप का मैजिक वॉन्ड होता है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको अपने पिंपल को छिपाते वक्त ये 7 गलतियां नहीं करनी चाहिए।
फ्लेक्स को एक्सफोलिट ना करना
जब आप अपने पिंपल को कवर कर रहे होते हैं तो आपको मेकअप के लिए स्मूथ कनवास बनाना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करें ताकि आपकी फ्लेकी या फिर ड्राई स्किन हट जाए। अगर आप इस स्टेप को नहीं करते हैं तो कंसीलर लगाने पर आपकी स्किन अनईवन लगेगी। इस वजह से जरूरी है कि आप ड्राई या फिर फ्लेकी स्किन के लिए हाइड्रेटिंग कंसीलर पिक करें।
कंसीलर लगाने से पहले पिंपल को फोड़ना
सबसे बड़ी गलती जो लोग करते हैं वो ये है कि वो ये है कि वो कवर करने से पहले ही उसे फोड़ देते हैं इसकी वजह से आपको इंफ्लामेशन या फिर इंफेक्शन हो जाता है, जिसकी वजह से स्किन का कलर चेंज हो सकता है।
प्राइमर ना लगाना
प्राइमर आपके कंसीलर को पकड़ कर रखने का काम करता है और इस वजह से कंसीलर अपनी जगह पर टिका रहता है। इस वजह से जरूरी है कि पिंपल अक्सर ऑयली होते हैं और इसकी वजह से कंसलीर बिना प्राइमर को लगाए टिका नहीं रहता है और ऐसे में अगर आप प्राइमर नहीं लगा रहे हैं तो आप बड़ी गलती कर रहे हैं।
गलत मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करना
सही मेकअप टूल का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी होता है, फिर चाहे आप पिंपल को ही कवर क्यों ना कर रहे हों। आपको इसके लिए बफिंग ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए जिसके डेंट ब्रिसल हो और यह एक्ने-प्रोन स्किन के लिए अच्छा ऑप्शन होता है। अगर आप ब्लेंडिंग स्पॉन्ज या फिर अन्य ब्रश का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बाल्ड स्पॉट रह सकते हैं।
फाउंडेशन लगाने के तुरंत बाद कंसील करना
साफ मेकअप की ट्रिक यही होती है कि आप उसे अपनी स्किन के ऊपर कुछ वक्त के लिए अच्छे से बैठ जाने दें। हालांकि, लोग अक्सर फाउंडेशन को लगाने के बाद इसके सेट होने का इंतजार नहीं करते हैं और पहले ही कंसीलर लगा लेते हैं, जो किए एक बहुत ही बड़ी गलती है। आप एक बार फाउंडेशन लगा लेते हैं तो आपको इसे कुछ वक्त के लिए बैठने देना चाहिए और इसके बाद ही कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि आपको डीसेंट कवरेज मिल सके।
गलत शेड का इस्तेमाल करना या फिर कलर करेक्टर का इस्तेमाल ना करना
जब आपका पिंपल रेड होता है तो आपको रेडनेस को न्यूट्रल करने के लिए ग्रीन कलर करेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि आप इसे छिपाने के लिए ऑरेंज कलर करेक्टर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे डार्क सर्कल हो सकता है। साथ ही ध्यान रखें कि आप इसे ब्लेंड करने के लिए रब करें और इसे प्रेस या फिर पैट ना करें।
कंसीलर का गलत कलर
फाउंडेशन की तरह सही कंसीलर कलर का इस्तेमाल करना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको ऐसे कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपकी स्किन टोन से मिलता हो। हालांकि अगर आप हल्के डार्क या फिर लाइट कलर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे पिंपल अलग से दिखाई दे सकता है।
इन 7 गलतियों के अलावा एक्ने प्रोन स्किन के लोगों को अपने एक्ने को ढकने के लिए अधिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। अपने पिंपल को कवर करते वक्त यह एक बड़ी गलती हो सकती है। हो सकता है कि बहुत अधिक पाउडर का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी स्किन काफी ड्राई हो सकती है और अगर आप बहुत अधिक कंसीलर या फिर फाउंडेशन लगाते हैं तो आपकी स्किन केकी हो सकती है। तो अपनी स्किन को फ्लॉलेस रखने के लिए सही अप्रोच का इस्तेमाल करें।