अगर किसी एक्टर को अपनी मिड एज में खुद को फिट रखना आता है और हमेशा स्टाइल इंस्पीरेशन देना आता है तो वो करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) हैं। करिश्मा कपूर का इंस्टाग्राम इसका प्रूफ है क्योंकि वह इंस्टा पर हमेशा अपने खूबसूरत और स्टाइलिश लुक से फैन्स का दिल जीत लेती हैं। करिश्मा अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर हेल्दी ब्रेकफास्ट, योगा और मेकअप लुक्स में खुद की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
अगर आप भी अपना ब्यूटी (Beauty Tips) गेम अप करना चाहती हैं और घर पर ली गई सेल्फी में खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आप करिश्मा से ये 5 ब्यूटी लेसन (Beauty Lessons) ले सकती हैं।
करिश्मा कपूर से लें ये 5 ब्यूटी टिप्स- 5 Beauty Lessons you should Take From Karisma Kapoor in Hindi
ब्लैक की जगह आपको अलग कलर्स को भी ट्राई करना चाहिए। आज के वक्त में आपको ब्लैक से अलग ग्रीन, पर्पल, ब्लू आदि किसी भी कलर का लाइनर ट्राई कर सकती हैं। करिश्मा ने इस लुक में अपनी अपर लैश पर ब्लू लाइनर लगा रखा है और इसके साथ उन्होंने काफी सारा मस्कारा भी लगाया हुआ है।
POPxo की सलाह: अपना ब्यूटी गेम अप करने के लिए आप MyGlamm के इन शानदार आई पेंसिल और आई लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी आंखों को शानदार लुक मिलेगा।
ऐसा लगता है कि रेड उनका पसंदीदा कलर है और जब भी बोल्ड लिप्स की बात आती है तो वो इसी लिप शेड को लगाना पसंद करती हैं। करिश्मा इसके अलावा स्कार्लेट, मरून, ब्लड रेड आदि ब्राइट शेड्स को लगाना भी पसंद करती हैं। तो आप भी इन बोल्ड शेड्स से अपने लुक में कुछ कलर्स एड कर सकती हैं।
POPxo की सलाह: बोल्ड लिप्स के लिए आज ही खरीदें MyGlamm की ये शानदार लिपस्टिक्स।
खुद की त्वचा और स्वास्थ्य को भी खुश रखें। इसके लिए आप करिश्मा कपूर से इंस्पीरेशन ले सकते हैं। आप अपनी पसंद के ड्रिंक्स अपनी डाइट में एड कर सकती हैं। केवल खुद को हाइड्रेटिड रखें। हाइड्रेट बॉडी आपको ग्लोइंग और रैडिएंट स्किन देगी।
वैसे तो फिटनेस को दिखने में वक्त लगेगा लेकिन फिर भी आप अगर अभी से शुरुआत करेंगी तो कुछ महीनों में आपको अपनी त्वचा पर बदलाव दिखने लगेगा। इसके लिए आप होम वर्कआउट या फिर घर पर योगा आदि कर सकती हैं। करिश्मा कभी भी अपने वर्कआउट सेशन को मिस नहीं करती हैं। तो अब आप और हम उनकी फ्लॉलेस स्किन का राज जानते हैं।
करिश्मा से आप बोल्ड लिप्स या फिर आई लुक की इंस्पीरेशन ले सकते हैं। इसके अलावा कोशिश करें कि आप अपने बाकि फेस फीचर को न्यूट्रल रखें। इससे आपका चेहरा अधिक खूबसूरत लगेगा।