किसी अन्य बॉडी पार्ट की तरह ही हमारे नाखुनों को भी सही देखभाल की जरूरत होती है। बिना सही केयर के वो ड्राई हो जाते हैं और सॉफ्ट और टूटने लगते हैं। हर किसी को स्वस्थ लंबे नाखुन पसंद होते हैं। अगर आपके नाखुन आसानी से टूट जाते हैं या फिर ड्राई हैं तो इसका मतलब है कि आपके नाखुनों को नरिशमेंट की जरूरत है। हो सकता है कि आपके नाखुनों में पोषण की कमी हो या फिर उन्हें विटामिन्स की जरूरत हो।
इस वजह से यदि आप अपने नाखुनों को स्वस्थ बनाना चाहते हैं तो ये DIY क्यूटिकल्स ऑयल्स आपके बहुत काम आएंगे और इन्हें आप गर पर बना सकते हैं।
विटामिन ई ऑयल
आपको चाहिए
– 1 विटामिन ई कैप्सुल
– 1 टेबलस्पून बादाम का तेल
– 2-3 बूंद एसेंशियल ऑयल
ऐसे बनाएं
विटामिन ई कैप्सुल को काटें और इसमें मौजूद जेल को एक कप में निकाल लें। अब इसमें बादाम का तेल मिलाएं और कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल डालें। अब इसे अच्छे से मिला लें। अब इस तेल से अपने क्यूटिकल्स और नाखुनों की 15 मिनट के लिए मसाज करें। आप चाहें तो इसे रातभर के लिए लगा रहने भी दे सकते हैं।
कोम्बों ऑयल
आपको चाहिए
– 1 टेबलस्पून कैस्टर ऑयल
– 1 टेबलस्पून नारियल का तेल
बनाने की विधि
दोनों तेलों को एक कप में मिला लें। आप चाहें तो लगाने से पहले इसे हल्का गर्म कर लें। अब इसे अपनी क्यूटिकल्स पर लगाएं और 15 मिनट के लिए मसाज करें। यदि आप चाहते हैं कि आपको इसका अधिक फायदा मिले तो आप इसे रातभर के लिए लगाए रख सकते हैं।
क्यूटिकल जेल
आपको चाहिए
– 1 टेबलस्पून वैसलीन
– 1 टेबलस्पून शिया बटर
– 2-3 बूंद एसेंशियल ऑयल
बनाने की विधि
वेसलीन जेल को एक कप में डालें। अब इसे शिया बटर के साथ अच्छे से मिला लें और स्मूथ जेल बना लें और इसमें एसेंशियल ऑयल मिला लें। इसे अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे अपने क्यूटिकल्स पर लगाएं और 15 मिनट के लिए मसाज करें और रातभर लगा रहने दें। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल दिन के समय क्रीम के रूप में भी कर सकते हैं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।