शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। इस दिन का इंतजार दूल्हा और दुल्हन के साथ उनके घरवाले और दोस्त यार भी करते हैं। करें भी क्यों न, शादी ज़िंदगीं में एक बार जो होती है। इस दिन हर लड़की सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है और लड़का भी सबसे हैंडसम दिखने की चाह रखता है। घर में शादी हो तो माहौल में रौनक लगी रहती है। कहीं हंसी-ठहाके सुनाई देते हैं तो कहीं गीत-संगीत बज रहा होता है। ढोल-नगाड़े की आवाज़ से पूरा घर गूंज रहा होता है। खाने-पीने का समां बधां होता है तो कहीं मेहंदी की खुशबू से दुल्हन का कमरा महक रहा होता है। शादी की इसी रौनक को बढ़ाने का काम करती हैं शादी की शायरी (Shadi ki Shayari in Hindi)। शादी के गाने हिंदी में
वेडिंग शायरी इन हिंदी – Wedding Shayari in Hindi
वैसे तो हर किसी के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है लेकिन कई बार इस खास दिन में अपने खास लोग नहीं शामिल हो पाते हैं। दोस्त, भाई, बहन या सहेली, शादी किसी भी हो उसमें शामिल न हो पाने की कसक हमेशा दिल में बनी रहती है। तो क्यों न इस कसक को थोड़ा कम किया जाए। आपके चाहने वालों के लिए आपके द्वारा भेजी गई एक शादी की शायरी (Wedding shayari in hindi) उनका पूरा दिन बना सकती है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं शादी की शायरी हिंदी में, जो होने वाले दूल्हे या दुल्हन के चेहरे पर रौनक ले आएगी।
1- “जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे ।।”
2- तेरी मेरी शादी सीधी-सादी
पंडित ना शहनाई रे,
इस सब का क्या काम जहा
श्री श्याम ने बंशी बजाई रे।
3- चांद तारों से सजी दुनिया हो आपकी
खुशियों से भरा आंगन हो आपका
शादी का मुबारक दिन है आज
अब हर दिन खुशनुमा हो आपका।।”
4- “ये प्यार का बंधन है,
दो दिलों का मिलन है,
बना रहे ये रिश्ता जन्मो जन्मो तक ।।”
इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत बधाइयां….
5- “विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे।
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे ।।”
6- “मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी ।।”
7- “आप जियो हजारों साल,
मिले आपको खुशियां हजार,
रिश्तों में हो खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार ।।”
8- दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है,
महकते हुए फूलों सा संदेश लाई है,
बज रहे है ढोल और गूंज रही शहनाइयां,
शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयां..
मैरिज शायरी – Marriage Shayari in Hindi
देश में बढ़े कोरोना वायरस के चलते कई शादियां रद्द हो गईं। जो शादियां हुईं, उनमें भी कुछ करीबी और गिनती के लोग ही शामिल हो पाए। ऐसे में जहां कुछ लोग शादी का न्योता न मिलने पर नाराज होकर बैठ गए वहीं कुछ लोगों ने मजबूरी को समझते हुए शादी में न शामिल होते हुए भी दूल्हा-दुल्हन को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन मैरिज शायरी (marriage shayari in hindi)। इन्हें भेजकर आप शादी में न शामिल होते हुए भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा देंगे।
1- “दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से
साथ मिले अपनों से रहमत मिले रब से
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे ।।”
2- “आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूं ही एक होकर आप जिंदगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों
के एक पल भी न छूटे ।।”
3- “उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,
हमें मालूम था वो बेवफ़ा निकलेगी,
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखा थी ।।”
4- शादी है ख़ुशी का गीत,
दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,
ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,
जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत.
5- ख़ुश है दूल्हा, खुश हैं दुल्हन,
नया है रिश्ता, नया हैं जीवन,
करते हैं हम शुभकामना,
शादी करके सुखी हो जीवन…
6- महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,
खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,
जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको..!!
7- जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है,
रीत, प्रीत संग मिलने वाली है,
बजाओ ढोल, पटाखे और शहनाई,
शादी है आज आपकी आपको हो बहुत-बहुत बधाई..!!
8- दूल्हे का सेहरा, दुल्हन का श्रृंगार,
चमक रहा है खुशियों से सबका चेहरा,
बस यूं ही खुशियों से भरा रहे जीवन आपका,
इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत मुबारकबाद.!!
दोस्त के शादी की शायरी – Dost ki Shadi Shayari
दोस्त की शादी का इंतज़ार हर जिगरी यार को होता है। दोस्त की शादी में जितनी धमाचौकड़ी होती है, उतनी शायद ही किसी शादी में होती होगी। दोस्त की शादी में दूल्हे का यार किसी नवाब से कम नहीं होता। इसके अलावा वे शादी के समय अपने दोस्त की भी हर छोटी से छोटी जरूरत हो समझकर उसे पूरा भी करते हैं। ऐसे में अगर आप दोस्त में शादी में शामिल नहीं हो पा रहे हैं तो हम समझते हैं ये कितना दुखदाई है। खैर, अपने दोस्त की शादी पर आप दोस्त के शादी की शायरी (friend marriage shayari) भेजकर भी अपनी दोस्ती निभा सकते हैं। इससे आपके न होने का एहसास दोस्त के दिल में कुछ तो कम हो ही जायेगा।
1- “शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार ।।”
2- “बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ
सबकी दुआओं से भरा है आपका यह जहाँ
खुशियां बांटों एक दूजे के संग
रास आये आपको शादी का हर रंग ।।”
3- “आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ ईश्वर से
बस यही है फ़रियाद आप जियो हज़ारो साल ।।”
4- “मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
दिल से देते है हम बधाई शादी मुबारक हो
आपको मेरे यार ।।”
5- “दूर कहीं बागों से भंवरा एक आया है
महकते हुए गुलाब सा संदेश साथ लाया है
बज रहे हैं ढोल और गूंज रही शहनाइयां शादी है आज
आपकी आपको हो लख-लख बधाइयां मेरे यार ।।”
6- तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,
आज मेरे यार की शादी वाली रात है,
दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां…!
7- मुबारक हो मेरे यार,
शादी का ये अनुपम उपहार,
दुआओं में याद रखना हमको भी यार,
भूल न जाना हमें भाभी के प्यार में,
भाई आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..!
8- मेरी यार की शादी का दिन आया है,
मेरी तो दुआ यही है कि
आपको ढेर सारी खुशियां मिले और
ये रिश्ता जन्मो जन्मो सलामत रहे,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां..
बहन की शादी पर शायरी – Wedding Shayari for Sister
फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है। आपने ये गाना तो सुना ही होगा। सच ही है, भाई का बस चले तो अपनी बहन के ऊपर वो सारी खुशियां लुटा दे। ऐसे में बात जब बहन की शादी की तो भाई की खुशी बस देखते ही बनती है। भाई भले ही ऊपर-ऊपर से अपने आंसू छुपा ले जाये लेकिन बहन की विदाई किसी भी भाई के लिए सबसे भारी पल होता है। भाई का दिल चाहता है कि उसकी बहन अपने ससुराल में हर हाल में खुश रहे। अगर आप भी ऐसे ही भाई हैं और अपनी बहन से डायरेक्ट दिल की बात शेयर नहीं कर पा रहे हैं तो बहन की शादी पर शायरी (wedding shayari for sister) भेजकर उसे अपने दिल की बात बयां कर सकते हैं।
1- “तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे तेरे हाथों की मेहंदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे ।।”
2- दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी,
तेरे हाथों में मेहंदी भी रची होगी,
उस दिन तेरे भाई की आंखों में आंसू तो नहीं होंगे
पर हर दिन तुझे याद करके वो खूब रो रहा होगा।।”
3- “रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आंखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो ।।”
4- “प्रेम है, प्यार है, आज है शादी का दिन,
दूल्हे का दिल दुल्हन के लिए बेकरार है,
दुआ है हमारी मिले सबका प्यार
और बड़ों का आशीर्वाद आपको ।।”
5- “प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी मुबारक हो ।।”
6- “मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी।
तुम्हारे कदम चूमे ये दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी।।”
भाई की शादी की शायरी – Brother Wedding Shayari in Hindi
आपने फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ का वो गाना तो सुना ही होगा, ‘छोटे-छोटे भाईयों के बड़े भईया, आज बनेंगे किसी के सईयां।’ यह गाना भले ही फिल्म का हो लेकिन असल जीवन में भी इस गाने का बहुत महत्त्व है। घर में जब सबसे बड़े भाई की शादी हो रही होती है तो सभी झूम-नाच कर खुशियां मना रहे होते हैं। फिर चाहे वो छोटा भाई हो या बहन, घर में नई भाभी आने की खुशी ही अलग होती है। ऐसे में सब अपने-अपने तरीके से भाई को शादी की बधाई और शुभकामना देना चाहते हैं। आप भी उन्हें शादी की शायरी (brother wedding shayari in hindi) भेजकर अपनी खुशी जाहिर कर सकते हैं।