लाइफस्टाइल

श्री राधे कृष्णा शायरी और राधे कृष्णा सुविचार | Krishna Quotes in Hindi

Supriya Srivastava  |  Aug 17, 2022
राधे कृष्णा शायरी, Krishna Quotes in Hindi
श्री कृष्ण, इस नाम में ही आनंद है। श्री कृष्ण का नाम सुनते ही ज़ेहन में उनके कई रूप उतर आते हैं। कभी नटखट सा बाल रूप तो कभी गोपियों की मटकी फोड़ता हुआ किशोर रूप। कभी राधा की धुन में मगन कन्हैया तो कभी बांकेबिहारी और कभी महाभारत के युद्ध में सारथी बना अर्जुन का सखा। श्री कृष्ण के कई रूप हैं और उनके भक्त जिस रूप में उन्हें पूजते हैं श्री कृष्ण उसी रूप में उन्हें दर्शन देते हैं। श्री कृष्ण ने गीता में न सिर्फ अर्जुन को बल्कि मनुष्य को भी जीवन का पाठ पढ़ाया था। उनका कहा हुआ एक-एक वचन (shri krishna quotes in hindi) आत्मा को शुद्ध करता है। हम यहां आपके लिए लेकर आये हैं कृष्ण स्टेटस, श्री कृष्ण शायरी, कृष्ण भक्ति शायरी और radha krishna shayari in hindi। इन्हें पढ़कर आपका जीवन भी आनंदमय हो जायेगा। बाबासाहेब आंबेडकर विचार

श्री कृष्ण के कोट्स | Krishna Quotes in Hindi

श्री कृष्ण के वचन मन और आत्मा दोनों को शुद्ध कर देते हैं। जीवन में चल रहे हर संघर्ष का समाधान हैं कृष्ण स्टेटस (krishna quotes in hindi)। कई बार जब हमें लगता है कि ज़िंदगी हमें दुःख-दर्द दे रही है या फिर मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं तो श्री कृष्ण के वचनों को सुनकर मन को शांति मिलती है। श्री कृष्ण का दिया हुआ ज्ञान उस सागर की तरह है, जिसकी लहरें मनुष्य को डूबने नहीं देतीं। आप भी श्री कृष्ण के कोट्स (Krishna Quotes in Hindi) को पढ़कर अपने जीवन में सकारात्मकता ले लाइए। 

 

1- बुराई तो तुम्हें हजारों की भीड़ में भी ढूंढ लेगी
ठीक उसी प्रकार
जैसे गायों की झुंड में बछिया अपनी मां को ढूंढ लेती है।
2- जो हुआ अच्छा हुआ , जो होगा अच्छा होगा
स्वयं को मुझ पर छोड़ दो
अपने कर्म पर ध्यान दो
कर्म ऐसा जो स्वार्थ , रहित पाप रहित हो।।
3- दुष्ट लोग अगर समझाने मात्र से समझ जाते
तो यकीन मानो महाभारत कभी ना होता।।
4- ज्यादा हंसने और बोलने वाला व्यक्ति
अगर चुप हो जाए
तो मान लेना वह भीतर से टूट चुका है।।
5- प्रेम में कोई वियोग नहीं होता
प्रेम ही अंतिम योग है
अंतिम मिलन है।।
6- कभी भी स्वयं पर घमंड मत करना
पत्थर भी भारी होकर
पानी में अपना वजूद खो देता है।।
7- कर्म का धर्म से अधिक महत्व है
क्योंकि धर्म करके भगवान से माँगना पड़ता है
पर कर्म करने पर भगवान स्वयं फल देता है।
8- अहंकार मत कर किसी को कुछ भी देकर,
क्या पता – तू दे रहा है या पिछले जन्म का कर्ज चुका रहा है।
9- जैसे, प्राणी अपने पुराने कपड़ों उतार कर फेंक देता है,
नए को धारण करता है, उसी प्रकार यह आत्मा पुराने
शरीर से त्याग करके नया शरीर प्राप्त करती हैं।
10- जब संसार में धर्म की हानि होगी,
अधर्म की विजय। तब – तब मैं इस पृथ्वी पर अवतार लूंगा।

Janmashtami Quotes in Hindi

राधे कृष्णा सुविचार – Radha Krishna Quotes in Hindi

कहते हैं, राधे-राधे जपोगे तो बिहारी चले आएंगे। सच ही तो है, राधा का नाम हमेशा कृष्ण से पहले लिया जाता है। राधा है तो कृष्ण हैं। राधा के बिना कृष्ण का और कृष्ण के बिना राधा का नाम, जीवन और भक्ति सब अधूरे हैं। कृष्ण के प्रेम में गोपियां पागल हैं लेकिन कृष्ण राधा के प्रेम में मगन हैं। अगर आप भी राधा कृष्ण के इस प्रेम को प्रेम करते हैं तो पढ़िए राधे कृष्णा सुविचार (radha krishna quotes in hindi)।

 

1- प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
2- राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
3- यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता।
4- जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं।
5- राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
6- एक तरफ सांवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चांद-चकोरी।
7- राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
8- कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
9- राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
10- राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।

Best Janmashtami Decoration Ideas In Hindi

श्री कृष्ण स्टेटस | Krishna Status in Hindi

श्री कृष्ण की महिमा अपरम्पार हैं। उनकी लीलाएं सिर्फ वही समझ सकते हैं। उनके ज्ञान और बुद्धि का कोई भी हरा नहीं सका है। श्री कृष जिसका भी साथ देते हैं वो अजय हो जाता है। अर्जुन इसका सबसे बढ़ा उदाहरण है। युद्ध क्षेत्र में खड़ा अर्जुन जब अपनों से युद्ध लड़ने में खुद को अक्षम महसूस कर रहा था तब श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था। इसी के बाद अर्जुन ने न सिर्फ महाभारत के युद्ध को लड़ा बल्कि उसे जीता भी। आप भी पढ़िए कुछ ऐसे ही श्री कृष्ण स्टेटस (Krishna Status in Hindi)।

 

1- क्रोध की अवस्था में भ्रम जन्म लेता है
भ्रम बुद्धि को नष्ट कर देती है
बुद्धि के नष्ट होते ही व्यक्ति का पतन हो जाता है। ।
2- मनुष्य अपने कार्यों के अनुसार ही,
उन्नति व अवनति प्राप्त करते हैं।
यह जीवन अगले जीवन की तैयारी है
मनुष्य को सदा अच्छे कार्य करने चाहिए।
3- इस जगत में मनुष्य भौतिक वस्तुओं का
भोग कर सकता है। अगर वे चाहे तो सब कुछ छीन सकते हैं।
मनुष्य कुछ भी नहीं कर सकता।
4- तुमने यदि किसी वस्तु की इच्छा की,
यदि वह इच्छा कृष्ण के अनुकूल नहीं है
तो उस कार्य में सफलता नहीं मिलेगी।
5- यह बात हमेशा याद रखो,
कैसे भी हालात हो, किसी प्रकार का अन्याय, पाप या
किसी भी गलत बात का समर्थन नहीं करोगे,
चाहे वह पति हो या पुत्र
6- जो व्यक्ति अंतिम समय कृष्ण का चिंतन करता है
कृष्ण को प्राप्त होता है।
7- जिस प्रकार पानी में तैरती नाव को तेज वायु बहा ले जाती है
उसी प्रकार विचारशील इंद्रियों में से कोई एक जिस पर मन लगा रहता है
वह मनुष्य की बुद्धि हर लेती है। इसलिए इंद्रियों को
कृष्ण भावना में लगाना चाहिए।
8- लोग जिस भाव से मुझे ग्रहण करते हैं
उसी के अनुसार उन्हें फल मिलता है ।
9- अहंकार करने पर इंसान की 
प्रतिष्ठा, वंश, वैभव तीनों ही चले जाते हैं।
विश्वास ना हो तो रावण, कौरव और कंस का अंत देख लो।
10- जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु निश्चित है
जितना की मृत्यु होने वाले व्यक्ति का जन्म लेना
निश्चित है। यही जीवन का सत्य है।

राधे कृष्णा शायरी | Radha Krishna Shayari

 

राधा-कृष्ण का प्रेम अटूट है। राधा के बिना कृष्ण का कोई मोल नहीं। यूं तो मीरा भी कृष्ण के प्रेम में दीवानी थी लेकिन कृष्ण को राधा के शिव कोई और सुध ही नहीं थी। कृष्ण का विवाह भले ही रुक्मणि के साथ हुआ है लेकिन आज भी मंदिरों में उनकी पूजा राधा के साथ की जाती है। इसी को तो कहते हैं अटूट प्रेम, जो बिछड़कर भी एक हों। जिनके तन भले ही अलग हों, लेकिन मन एक ही रहता है। पढ़िए राधे कृष्णा शायरी (Radha Krishna Shayari)।

 

1- कृष्ण की प्रेम बांसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
2- राधा मुरली-तान सुनावें 
छीनि लियो मुरली कान्हा से 
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें 
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी 
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें  
3- कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, 
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा। 
जय श्री कृष्णा।
4- यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता, 
तो राधा-कृष्ण प्यार कभी अमर नहीं होता।
5- पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा !!
6- मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तेरी छवि हो,
मेरे नैनो के दरवाजे पर कान्हा तेरी तस्वीर हो..
बस कुछ और ना मांगू तुझसे मेरे मुरलीधर,
तुझे हर पल देखूं मेरे कन्हैया ऐसी मेरी तकदीर हो !!
7- चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
सांवरे-गोरी की यह जोड़ी।।
राधा कृष्ण
8- श्याम तेरे नाम को होंठो पर सजाया है मैंने,
तेरे रूह को अपना दिल में बसाया है मैंने,
तेरे रूह को अपना दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुझे ख़ोज-ख़ोज हो जायगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने !!
9- कर भरोसा राधे नाम का 
धोखा कभी न खायेगा…. 
हर मौके पर कृष्ण 
तेरे घर सबसे पहले आयेगा 
जय श्री राधेकृष्ण…!!
10- हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती, 
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती, 
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का 
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्ण की दीवानी न होती।

कृष्णा गुड मॉर्निंग कोट्स | Lord Krishna Good Morning Quotes in Hindi

कहते हैं, सुबह-सुबह श्री कृष्ण का नाम लेने से पूरा दिन आनंदमय बना रहता है। सच ही तो है, श्री कृष्ण ऐसे भगवान हैं, जिनसे भक्त रूठ भी सकते हैं और उन्हें बाल रूप में दुलार भी सकते हैं। कुछ लोग घर पर लड्डू गोपाल रखते हैं। सुबह-सुबह लड्डू गोपाल के दर्शन उन्हें सुखद प्रतीत कराते हैं। अगर आपके घर पर लड्डू गोपाल नहीं है तो आप कम से कम अपने दिन की शुरुआत इन कृष्णा गुड मॉर्निंग कोट्स (Lord Krishna Good Morning Quotes in Hindi) के साथ तो कर ही सकते हैं।
1- जब घर से बाहर निकले,
तो प्रभु कृष्ण के सामने झुक कर कहे
हे प्रभु मैं आपसे मिलकर जा रहा हूं शीघ्र लौटूंगा
क्योंकि भगवान भी आपके लौटने का इंतजार करते हैं।
2- जो मनुष्य भगवत गीता को
निष्ठा, प्रेम पूर्वक, गंभीरता से पढता है, उसके द्वारा
निष्ठा, प्रेम पूर्वक, गंभीरता से पढता है, उसके द्वारा
किए गए पूर्व के सारे दुष्कर्म फलों का प्रभाव
समाप्त हो जाता है। वह मेरी शरण में आता है।
3- परिवर्तन इस संसार का नियम है, 
कल जो किसी और का था,
आज वो तुम्हारा हैं 
एवं कल वो किसी और का होगा।
4- अगर आप अपना लक्ष्य पाने में नाकामयाब होते हो तो अपनी रणनीति बदलो, लक्ष्य नहीं।
5- तुम उसके लिए शोक करते हो जो शोक करने के योग्य ही नहीं होते, और फिर भी ज्ञान की बातें करते हो, बुद्धिमान व्यक्ति ना तो जीवित और ना ही कभी मृत व्यक्ति के लिए शोक करते हैं।
6- हाथ से किया हुआ दान और
मुख से लिया भगवान का नाम
कभी व्यर्थ नही जाता…!!!
7- मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख
कर्म अच्छे तू करता चल फिर ईश्वर की महिमा देख
8- जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है, और उनके न्याय पर विश्वास है उसको संसार की कोई स्थिति विचलित नहीं कर सकती।
9- मनुष्य को अपने जीवन के उद्देश्य को समझना चाहिए
एक पशु, दूसरे पशु का वध करता है, तो यह पाप नहीं।
लेकिन मनुष्य स्वार्थ के लिए पशु का वध करता है तो वह पाप है।
10- जिंदगी में हम कितने गलत हो या सही,
सिर्फ दो लोग जानते हैं – आत्मा और परमात्मा।

 

ये भी पढ़ें-
सक्सेस हिंदी स्टेटस
इंस्टाग्राम कैप्शन इन हिंदी
बॉस के लिए फेयरवेल कोट्स
सेवानिवृत्ति के शुभकामना संदेश
भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश
फ्रेंडशिप कोट्स
सैड कोट्स और जबरदस्त बेवफाई शायरी
फैमली कोट्स
फ्रेंडशिप डायलॉग
Nickname for Girlfriend in Hindi
दो अक्षर से लड़कियों के नाम
Nicknames for BF in Hindi
बच्चों के नये नाम की लिस्ट
रोमांटिक गुड मॉर्निंग मैसेज
बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों वाली शायरी और कविता
पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी अबाउट लाइफ
Janmashtami Vrat me Kya Khana Chahiye

Krishna Janmashtami Quotes In Marathi

Read More From लाइफस्टाइल