Pigmentation वो problem है जो दुनिया की लगभग हर लड़की कभी न कभी फेस करती है। वैसे ये कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन ये सेल्फ-एस्टीम को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है। Pigmentation की समस्या अधिकतर चेहरे पर होती है और मेलानिन के प्रॉडक्शन में बदलाव होने के कारण, स्किन गहरे और हल्के (डार्क & लाइट) patches की form में discolor हो जाती है। डार्क patches, दाग-धब्बे, असमान रंगत (uneven skin tone)। लेकिन अब ये आपको परेशान नहीं करेंगे! अब pigmentation से छुटकारा पाएं, इन आसान घरेलू नुस्खों और पिगमेंटेशन उपाय की मदद से (pigmentation treatment at home in hindi)। वैसे pigmentation 2 तरह का होता है: hyperpigmentation और hypopigmentation,Hyperpigmentation से त्वचा पर ब्राउन स्पॉट्स या डार्क patches हो जाते हैं। Hypopigmentation से त्वचा पर लाइट patches हो जाते हैं। धूप में बहुत ज़्यादा रहना, genetic और allergies के कारण भी pigmentation हो सकता है। दस्त रोकने के घरेलू उपाय
नोट: सूरज की किरणें pigmentation को और बढ़ा देती हैं, इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना ना भूलें!
पिगमेंटेशन हटाने के घरेलू नुस्खे – Home Remedies for Pigmentation on Face in Hindi
आलू कचालू
Images: Shutterstock
आलू वो जादूई carbohydrates होते हैं जिन्हें हम वज़न बढ़ने के डर से खाने में कतराते हैं, लेकिन अगर इन्हें सही जगह लगाया जाए, तो ये आपकी त्वचा की clarity को बदल सकते हैं। आलू स्किन lightening का काम बखूबी करता है, खासकर pigmentated areas, डार्क स्पोट्स और दाग-धब्बों पर।
तरीका 1 – आलू को काटें और उसे रोजाना कुछ मिनट स्किन पर रब करें और देखें, कैसे आपके डार्क स्पोट्स गायब होते हैं।
तरीका 2 – आप आलू का जूस, रुई की मदद से प्रॉब्लम एरिया पर लगा सकती हैं या फिर, स्पॉट ट्रीटमेंट के लिए, आप आलू के जूस को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर भी लगा सकती हैं।
शहद + नींबू + हल्दी
शहद और नींबू का कॉम्बिनेशन भी आपके चेहरे के लिए बहुत बढ़िया है! नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं और शहद नैचुरल मॉइस्चराइज़र होता है। और दोनों साथ में मिलकर pigmentation के लिए एक दमदार घरेलू नुस्खा बनाते हैं (gharelu nuskhe for pigmentation in hindi)।
तरीका 1 – नींबू के रस को 1 या 2 टीस्पून शहद के साथ मिक्स करें और स्किन पर लगा लें।
तरीका 2 – नींबू और हल्दी भी बड़े कारगर हैं। 1 चम्मच नींबू के रस में 1 चम्मच हल्दी मिलाएं। इस मिक्स को प्रॉब्लम एरिया पर लगाएं और कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें। जब भी नींबू लगाएं, तो ख्याल रखें कि इसे हमेशा रात के समय लगाएं, दिन में ना लगाएं। जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील (सेनसिटिव स्किन) है, उन्हें पहले patch टेस्ट करना चाहिए।
चमत्कारी लाल प्याज़
Images: Shutterstock
डार्क स्पोट्स, pigmentation, freckles और दाग-धब्बों के लिए लाल प्याज़ (red onion) चमत्कारी ईलाज है।
तरीका – प्रोब्लम एरिया पर प्याज़ का स्लाइस या प्याज़ का रस लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।
जादूई एलोवेरा
Images: Shutterstock
Aloe सच में एक जादूई पौधा है। ये दुनियाभर की स्किन प्रॉब्लम्स का ईलाज करता है। ये स्किन regeneration को बढ़ाता है, स्किन को लाइट और सॉफ्ट बनाता है, sun-tan को कम करता है और रूखेपन से भी लड़ता है।
स्टेप 1 – Aloe की पत्ती को काटें और इसका gel directly स्किन पर रब करें। इसे सोने से पहले धो लें या फिर पूरी रात लगा रहने दें।
स्टेप 2 – इस मिक्स में आप चाहें तो विटामिन E भी add कर सकती हैं, नहीं तो ऐसे भी ये आपकी स्किन की healing और rejuvenation को बढ़ाएगा ही।
ठंडा-ठंडा खीरा – Cucumber
Pigmentation, freckles और दाग-धब्बों को कम करने में खीरा बड़ा मददगार होता है। ये आपकी स्किन को कूल करने के साथ ही उसे टोन भी करता है।
स्टेप 1 – 1 चम्मच खीरे के जूस में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस डालें और अच्छे से मिक्स करें।
स्टेप 2 – इसे प्रॉब्लम एरिया पर लगाएं; आप चाहें तो इसे पूरे चेहरे पर भी लगा सकती हैं। 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें।
सेब के सिरके के फायदे – Apple Cider Vinegar Benefits
Images: Shutterstock
त्वचा के इस्तेमाल के लिए ये बहुत ही बढ़िया रहता है। इसमें स्किन lightening properties होती है और ये बहुत बढ़िया astringent भी होता है।
स्टेप 1 – Apple cider vinegar और पानी को बराबर मात्रा में मिक्स करें।
स्टेप 2 – इस मिक्स को प्रॉब्लम एरिया पर लगाएं और 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
कुछ हफ्ते इसे रोजाना दिन में 2 बार करें। Apple cider vinegar को आप स्किन टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। तैलीय त्वचा व मुहांसों से परेशान लोगों के लिए ये बहुत ही बढ़िया रहता है।
यह भी पढ़ें:
#SkinCare: ये Products करते हैं आपके ब्यूटी रुटीन को पूरा
ये 7 आसान Tricks आपकी Skin को देंगी Long Lasting Glow
पिस्ता के फायदे – Benefits Of Pistachios
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi