ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बार चेहरे पर निखार के लिए आप पार्लर के ही चक्कर लगाये, कभी कभार घर पर ही ब्यूटी के कुछ DIY नुस्खों की मदद से भी आप ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। आपके किचन में चीनी और कॉफी तो जरूर होगी, बन इन्हीं की मदद से आप अपनी खूबसूरती मिनटों में निखार सकती हैं। क्योंकि चीनी और कॉफी (Sugar and Coffee Face Pack) दोनों ही हमारी स्किन के लिए डीटॉक्सीफिकेशन और पॉलिशिंग का काम करते हैं। इससे चेहरे का कालापन, डेड स्किन तो दूर होती ही है साथ ही मिलती है जबरदस्त ग्लोइंग स्किन।
ग्लोइंग स्किन के लिए चीनी और कॉफी का फेसपैक बनाने की विधि DIY Sugar and Coffee Face Pack in Hindi
अगर आप पार्लर जैसा ग्लो घर पर चाहती हैं तो क्लिनअप या फेशियल कराने की कोई जरूरत नहीं है। बस चीनी और कॉफी की मदद से ही मिनटों में निखरी और चमकदार त्वचा पा सकती हैं और वो भी घर बैठे। तो फिर आइए जानते हैं चीनी और कॉफी से बने इस मैजिकल फेसपैक की विधि (DIY Face Pack), लगाने का तरीका और इसके फायदे के बारे में भी।
- कॉफी पाउडर
- सफेद चीनी
- गुलाबजल
- एलोवेरा जैल
चीनी और कॉफी के पैक को लगाने का सही तरीका
- सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छे से क्लीन कर पानी से धो लें।
- अब चेहरे को साफ तौलिये से पोछ लें।
- फिर चीनी और कॉफी से बने इस पैक अपने फेस पर लगाएं
- इसे 5 से 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
- इसके बाद अब आप हाथों में थोड़ा सा पानी लेकर चेहरे को गीला करें
- फिर हल्के हाथों से 1-2 मिनट तक मसाज करें।
- फिर इसे कॉटन से साफ कर लें।
- बाद में पानी से मुंह धो लें।
- इसके बाद अपने चेहरे पर एलोवेरा जैल या फिर कोई अच्छी मॉइश्चराइजर क्रीम जरूर लगा लें।
चेहरे पर इस फेसपैक को लगाने के फायदे
- चीनी और कॉफी के इस फेसपैक से आपका चेहरा अच्छे से डिटॉक्स हो जायेगा।
- इस पेसफैक से आपको मिलेगी मिनटो में चमकदार और निखरी त्वचा
- डेड स्किन को निकाले
- चेहरे से टैनिंग करे रिमूव
- त्वचा को दे जरूरी पोषण
- चेहरे की स्किन को पॉल्यूशन के प्रभाव से बचाए
- स्किन बने सॉफ्ट एंड स्मूथ
- ड्राई स्किन की समस्या होगी दूर
POPxo की सलाह : सेलेब्स जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –