जब भी आप बहुत गहरी सोच में होते हैं तो अक्सर ही आप अपने हाथों के सहारे अपने चेहरे को रखते हैं। इस एक चीज़ की वजह से आपके हाथों पर मौजूद सारे कीटाणु आपके चेहरे पर शिफ्ट हो जाते हैं, जिससे आपकी जॉलाइन पर मुहांसे (Acne) हो जाते हैं। यह केवल एक उदाहरण है, इसके अलावा भी आप दिन में कई बार अपने मुंह पर हाथ लगाते हैं। इस वजह से बहुत ज़रूरी है कि आप बार-बार अपने मुंह पर हाथ ना लगाएं। साथ ही मुंह पर हाथ लगाने से पहले अपने हाथों को ज़रूर धोएं। इस बात का ध्यान रखने से ही आप मुहांसों को होने से रोक सकती हैं।
मुहांसे होने के सबसे मुख्य कारणों में ब्लॉक स्किन पोर्स और बैक्टीरियल इंफेस्टेशन है। इस वजह से हम आपको त्वचा को एक्सफोलिएट करने की सलाह दे रहे हैं। इससे आपके चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी, ऑयल और डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगे और आपके पोर्स एक बार फिर से खुल जाएंगे। इससे आपकी त्वचा पर बैक्टीरियल इंफेस्टेशन भी नहीं होगा। ऐसे में अगर आप मुहांसों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो ये स्टेप ज़रूर फॉलो करें।
जॉलाइन (Jawline) पर होने वाले मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए आपको एक्ने फाइटिंग स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जिनमें सैलिसिलिक एसिड, बेनजॉइल पेरोक्साइड और मिरिस्टिक एसिड सबसे अधिक असरदार एक्ने फाइटिंग इंग्रीडिएंट्स हैं। ये ना केवल त्वचा से तेल को निकालते हैं बल्कि साथ ही त्वचा को एक्ने अटैक से भी बचाते हैं। तो इन प्रोडक्ट्स को अपने स्किन केयर रुटीन में आज ही एड कर लीजिए।
त्वचा में ज़रूरत से ज्यादा ऑयल प्रोडक्शन के कारण भी जॉलाइन पर मुहांसे हो सकते हैं। साथ ही ऑयली फूड और शुगर अग्रेसिव फूड के कारण एक्ने होने लगते हैं। जॉलाइन एक्ने का सामना करना के लिए आपको अपनी डायट का भी ध्यान रखना चाहिए। इस वजह से ऑयली खाने को ना कह दें और विटामिन, मिनरल और एंटिऑक्सिडेंट्स आधारित फूड्स का सेवन करें।