ADVERTISEMENT
home / फैशन
चिकन के कपड़े खरीदने हैं तो लखनऊ की इन बेहतरीन दुकानों से करें शॉपिंग – Best Shopping Places In Lucknow

चिकन के कपड़े खरीदने हैं तो लखनऊ की इन बेहतरीन दुकानों से करें शॉपिंग – Best Shopping Places In Lucknow

लखनऊ नवाबों का शहर है। जो अदब और तहज़ीब लखनवी लोगों में होती है, वो पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं मिलती। उनके लिए लखनऊ एक शहर ही नहीं, एक एहसास है। लखनवी होना एक परंपरा और सभ्यता है। लखनऊ एक ऐसा शहर है, जहां चिकन खाया भी जाता है और पहना भी। जनाब, हम यहां चिकनकारी की बात कर रहे हैं, जिसकी दीवानगी सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक में देखने को मिलती है। जब भी कोई लखनऊ घूमने जाता है तो वो अपने साथ चिकन का एक आइटम जरूर ले जाना चाहता है। लेकिन हर कोई इतना खुशनसीब नहीं होता है कि उसका कोई जानकार लखनऊ में रहता ही हो। इसीलिए यहां हम लखनऊ की उन टॉप 10 बेस्ट चिकन क्लोथ शॉप्स के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप सही दाम में बेहतरीन चिकन के आउटफिट खरीद सकते हैं। साथ ही इनमें से कई दुकानें तो ऐसी हैं जो ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा भी देती हैं। तो आइए जानते हैं लखनऊ में कहां से करें चिकन के कपड़ों की शॉपिंग

अदा डिजाइनर चिकन स्टूडियो – Ada Designer Chikan Studio Lucknow

नजराना चिकन – Nazrana Chikan Lucknow

बनारसी दास चिकन – Banarsi Das Chikan Lucknow

ADVERTISEMENT

चिकन के कपड़े खरीदते समय रखें इन बातों का खास ध्यान

लखनऊ की मशहूर दुकान जहां आपको मिलेगी बेस्ट चिकनकारी – Best Shopping Places In Lucknow

द मॉडर्न चिकन इम्पोरियम – The Modern Chikan Emporium Lucknow

इस चिकन स्टोर में आपको चिकनकारी के काफी इनोवेटिव और मॉडर्न लुक के आउटफिट्स आसानी से मिल जायेंगे। इस स्टोर की खासियत यही है कि आपको यहां चिकन के ऑफिस वियर से लेकर पार्टी वियर तक के ड्रेसेस मिल जायेंगे। बाजार से डिफरेंट कलर और दाम में आपको यहां अपनी मनपसंद ड्रेस जरूर मिल जायेगी।

पता –  B- जनपथ मार्केट, हजरतगंज, लखनऊ, + 91-9793333366

lucknow-chikan-lead-866x487

ADVERTISEMENT

अदा डिजाइनर चिकन स्टूडियो – Ada Designer Chikan Studio Lucknow

अदा लखनऊ की उन बेहतरीन चिकन शॉप्स में से एक है, जिसके कस्टमर देश- विदेश के कोने- कोने तक फैले हुए हैं। अदा में बेहतरीन चिकन- कढ़ाई पश्मीना शॉल सहित कई प्रकार के आउटफिट मिलते हैं। बिल क्लिंटन से लेकर बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी तक सभी ने हज़रतगंज के इस चिकन स्टोर का दौरा किया है। यहां आपको उत्तम चिकन- कढ़ाई पश्मीना शॉल और बांस, कमल और यहां तक ​​कि दूध से बने धागों तक की कढ़ाई और चिकनकारी देखने को मिलेगी। इस शॉप की खासियत ये भी है कि यह साल के 365 दिन खुला रहता है। यहां पहुंचकर आपको चिकनकारी के इतिहास और बारीकियों को भी जानने का मौका मिलेगा।

पता –  दुकान नंबर 68, एमजी रोड, गांधी आश्रम के सामने, हजरतगंज, लखनऊ, + 91-9838932113

वेबसाइट – 

सेवा चिकन – SEWA Chikan Lucknow

सेल्फ इम्प्लॉयड विमेंस एसोसिएशन (SEWA) एक गैर सरकारी संगठन है, जो महिलाओं को चिकन उद्योग के जरिये रोजगार प्राप्त कराती है। इसमें कारीगरों और मार्केट के बीच में किसी तरह के बिचौलिए नहीं होते हैं, जिसकी वजह से मुनाफा सीधा कारीगरों तक पहुंचता है। अगर आप समाज सेवा के इच्छुक हैं और साथ ही अच्छी क्वॉलिटी का चिकन ड्रेस लेना चाहते हैं तो सेवा चिकन का रुख कर सकते हैं। सेवा चिकन के केंद्र लखनऊ सहित कई शहरों में खुल चुके हैं। आप वहां सेम रेट पर चिकन के कपड़े खरीद सकते हैं।

ADVERTISEMENT

पता – 565KA/96, श्रृंगार नगर रोड, आलमबाग, लखनऊ, 094150 04539

वेबसाइट –

main-qimg-e274adbfba4d08526f65774ecae63669

छंगामल चिकन हैंडक्राफ्ट – Chhangamal Chikan Lucknow

ये लखनऊ की उन पुरानी चिकन शॉप में से एक है, जो नवाबों के समय से चली आ रही है। जी हां, आपको यहां प्योर जरदोजी की कढ़ाई और चिकनकारी के नायाब नमूने देखने को मिलेंगे। अगर आप लखनऊ घूमने गये हैं तो हजरतगंज जनपथ मार्केट शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं। आप जैसे ही इस मार्केट में एंट्री करेंगे, आपको पहली दुकान छंगामल चिकन की ही दिखाई देगी। इस दुकान में आपको चिकन की कढ़ाई के सिर्फ कुर्ते- पायजामे और साड़ी ही नहीं, होम डेकोर के लिए भी कई नायाब चीजें खरीदने को मिलेंगी।

ADVERTISEMENT

पता – हजरतगंज चौराहा, कॉफी हाउस के सामने, जनपथ मार्केट, लखनऊ, + 91-94155 79690

फेसबुक पेज – 

नजराना चिकन – Nazrana Chikan Lucknow

जनपथ मार्केट में चिकन क्लोथ शॉप कॉलेज गोइंग गर्ल्स की पसंदीदा शॉप है। यहां उन्हें बदलते फैशन ट्रेंड के हिसाब से नये लुक की कुर्ती, पायजामे, शर्ट, टॉप, प्लाजो सभी कुछ बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। वैसे जनपथ मार्केट कई चिकन स्टोरों से भरा है लेकिन उन्हें छोड़ दें और सीधे नज़राना के पास जाएं, जहां आपको चिकनकारी का असली खजाना मिलेगा। इस शॉप की सबसे खास बात ये है कि यहां शॉपिंग के साथ- साथ गिफ्ट भी मिलता है।

पता – डी16 / 17/18 जनपथ मार्केट, हजरतगंज, लखनऊ, +91 88407 69407

ADVERTISEMENT

फेसबुक पेज – 

pink-sari-960x540

वाणी आनंद – Vani Anand Lucknow

अगर आप लखनऊ में सही मायने में एक फैशनेबल चिकन शॉप ढूंढ रहे हैं तो फिर आपके लिए डिजाइनर वाणी आनंद का स्टूडियो बेस्ट रहेगा। साड़ी, सूट, प्लाजो, लहंगे, स्कर्ट, टॉप पर चिकन की जालीदार कढ़ाई देखकर अगर आप मंत्रमुग्ध न हो जाएं तो कहिएगा। यकीन मानिए आपको यहां का कलेक्शन बहुत पसंद आयेगा।

पता  – चंद्रा भवन, B- 52, सेक्टर- ए, महानगर, लखनऊ, +91 522 4001468

ADVERTISEMENT

वेबसाइट – 

सरोजिनी नगर मार्केट की खासियत

बनारसी दास चिकन – Banarsi Das Chikan Lucknow

चौक में आपको बनारसी दास चिकन सेंटर पर चिकनकारी की इतनी खूबसूरत और बेहतरीन डिजाइनें मिलेंगी कि किर हर कोई आप से ये जरूर पूछेगा कि आपने ये ड्रेस कहां से खरीदा है? यहां होलसेल रेट में आपको कुर्ते, पायजामे, चिकन अनारकली, लेगिंग और प्लाजो के शानदार कॉम्बिनेशन मिलेंगे।

पता – गोल दरवाजा चौराहा, चौक, लखनऊ, 099186 09422

ADVERTISEMENT

इंदिरा चिकन इम्पोरियम – Indira Chikan Emporium Lucknow

अगर आपको कम बजट में चिकन के बेहतरीन कपड़े लेने हैं तो अमीनाबाद मार्केट का रुख कर लीजिए। यहां के इंदिरा चिकन इम्पोरियम में आपको कम दाम में जबरदस्त चिकनकारी के नमूने देखने को मिलेंगे। चिकन के भारी कपड़ों से लेकर हल्के और ढीले कुर्ते तक यहां आपको हर रेंज में मिल जायेंगे।

पता – दूसरी गली, शॉप नंबर 95- 96, मोहन मार्केट, अमीनाबाद, लखनऊ, 087650 60492

फेसबुक पेज –

big1.3860955.2

ADVERTISEMENT

यूनीक चिकन – Unique Chikan Lucknow

अगर आप अलीगंज के आसपास रहते हैं या फिर गये हुए हैं तो एक बार यूनीक चिकन हाउस जरूर हो आइएगा। चिकन में किस- किस तरह की वैराइटी और कॉम्बिनेशन हो सकते हैं, वो आपको यहां के डिजाइनर सूट पीस देखकर ही पता चल जायेगा।

पता – 55, सेक्टर E, अलीगंज लखनऊ, 099190 01856

फेसबुक पेज –  

परिधान चिकन – Paridhan Chikan Lucknow

अगर आप सोच रहे हैं कि चिकन में कोई पार्टी वियर अच्छा सूट मिल जाये और वो भी ठीक- ठाक दामों में तो आप परिधान चिकन सेंटर से शॉपिंग कर सकते हैं। यहां चिकन की पार्टी वियर रेंज इतनी ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश है कि आप दूसरे हेवी पार्टी वियर सूट भूल जायेंगे। साथ ही यहां मेन और किड्स वियर का भी अच्छा खासा कलेक्शन है।

ADVERTISEMENT

पता – 27-28, राम बाजार, चौक, लखनऊ , +91.9450978431

वेबसाइट –

चिकन के कपड़े खरीदते समय रखें इन बातों का खास ध्यान

Campaign 7983-960x1440

  • चिकन पर कढ़ाई हाथ से की जाती है। इसके टांके कितने छोटे और जटिल हैं, इसके आधार पर शिल्प कौशल की गुणवत्ता पता की जाती है। इसके लिए कपड़े को यह देखने के लिए पलटें कि चिकनकारी साफ और पतले- पतले टांकों में की गई है या नहीं।
  • मशीन के द्वारा की गई कढ़ाई और हाथ से की गई कढ़ाई में अंतर पहचानें। मशीन से सारे टांके हर जगह एकदम सटीक लगे होंगे और हाथ से की गई कढ़ाई में आपको टांकों में उभरापन और अंतर साफ दिखाई दे जायेगा। मशीन की कढ़ाई वाली चिकनकारी हाथ से की गई कढ़ाई की तुलना में सस्ती होती है।
  • कोशिश करें कि सूती कपड़े वाला चिकनकारी पीस खरीदें। सिंथेटिक और जॉर्जेट कपड़े पर चिकनकारी लंबे समय तक नहीं टिक पाती है। कपड़ा जल्दी फटने और गलने लगता है।
  • याद रखें की चिकन का काम ब्राइट पेस्टल रंगों पर सबसे अच्छा दिखता है।
  • चिकन का काम सफेद रंग के धागों से होता है। अगर आपको कोई सफेद पीस पर चिकनकारी अच्छी लग रही है लेकिन आप दूसरा रंग लेना चाहते हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है, इसे आप आसानी से डाई करा सकते हैं। क्योंकि अधिकांश जगह पीस बनने के बाद ही हाई करवाया जाता है।
  • चिकन में सिर्फ आपको कढ़ाई ही नहीं, बल्कि कई फ्यूजन वाले आउटफिट भी देखने को मिलेंगे। इतनी वैरायटी है चिकनकारी में कि आप चाहें तो चिकन के कपड़ों से अपना पूरा वॉडरोब भी भर सकती हैं।
  • अगर आपको चिकन का कोई आउटफिट अच्छा लगा रहा है और उस पर दाग लगा है तो नाराज होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि लखनऊ में अधिकांश चिकनकारी हाथों से ही की जाती है इसलिए दाग लगना स्वाभाविक है। ये आसानी से एक वॉश में निकल भी जाते हैं।

ये भी पढ़ें –

ADVERTISEMENT

अगर आपकी दोस्त भी है लखनऊ से तो आपको जरूर जाननी चाहिए ये बातें
ये हैं इंडिया की ये 5 बेस्ट चटोरी गलियां, यहां से गुजरते ही मुंह में आ जाता है पानी
इस वीकेंड में करें इन खूबसूरत जगहों की सैर 
रहस्यमयी है वृंदावन का निधिवन, जिसने भी देखी यहां की रासलीला हो गया पागल
दिल्ली के बेहतरीन स्ट्रीट मार्केट्स
लखनऊ के फेमस शॉपिंग मार्केट्स

19 Apr 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT