ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
इन 7 तरीकों से Toothbrush बनाता है आपको Beautiful!

इन 7 तरीकों से Toothbrush बनाता है आपको Beautiful!

क्या आपने कभी सोचा है की एक toothbrush कितना useful हो सकता है ? और इस के अलावा amazing hacks भी जुड़े हैं इस toothbrush के साथ। ये न केवल teeth के लिए बना है, बल्कि आप इन टिप्स एंड ट्रिक्स को पढ़ के एक बार ज़रूर try करना चाहेंगे। तो चलिए हम जानें “ TOOTHBRUSH” के कुछ नए uses!

1. आपकी eyebrows के हेयर को एक शेप देता है

toothbrush eyebrows

बहुत बार हमारे eyebrows के हेयर uniform नहीं रहते हैं ,जो अजीब लगते हैं। Toothbrush को इस पर properly फेरें | आपके सारे हेयर एक ही शेप में आजायेंगे और देखने में एक अच्छा लुक देंगे ।

2. Little monsters की प्रॉब्लम को सोल्व कर देता है

Little monsters…??? ओह गॉड! जब हम पोनी या अपने locks को tie करते हैं, तो ये छोटे छोटे baal आगे से खड़े हो जाते हैं, जिन्हें settle करना बहुत frustrating होता है लड़कियों के लिए .. इनको बिठाने के लिए toothbrush पर थोड़ी सी lip बाम लगाकर उन्हें comb करें ।

ADVERTISEMENT

3. नेचुरल lip plumping में बहुत हेल्पफुल है

toothbrush lips

जब भी आप सुबह उठें, या फिर जब भी lipstick apply करें तो लिप्स पर toothbrush को थो‌ड़ा थोड़ा circular motion में घुमाएं। इससे आपके रूखे, फटे हुए होंठ एकदम सॉफ्ट हो जाएंगे और बहुत smooth लगेंगे। इसके बाद lip बाम या lipstick का अलग ही effect आएगा।

4. Blackheads remove करना अब और भी है आसान

हर लड़की और लड़के की ये सबसे मेजर problems में से एक है – BLACKHEADS ! जितनी बार निकलवाओ उतनी बार फिर वापिस आ जाते हैं। इनसे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल है लेकिन अब हम toothbrush को use करेंगे इससे लड़ने में। अपने blackheads वाले एरिया पर फेस वाश लगाकर toothbrush से आराम-आराम से रब करें। आपके सारे blackheads निकल जाएंगे और आपकी स्किन उस part से शाइन करने लगेगी। है न ये बहुत आसान .. !

5. हेयर ड्रायर में इतना dirt.. Ewwwwww!

toothbrush hair dryer

ADVERTISEMENT

आपके हेयर ड्रायर में जितना भी dirt फंसा हुआ होता है, toothbrush से वो आसानी से निकल जाएगा। अपने toothbrush को ड्रायर के पीछे वाले part में डाल कर उसे घुमाएं। आपका हेयर ड्रायर पूरा clean हो जाएगा।

6. नेल्स को साफ़ करने में use करें

Manicure हो या Pedicure, दोनों में toothbrush बहुत हेल्पफुल होता है। ये करते वक्त toothbrush से अपने नेल्स को साफ करें और धीर -धीरे रब करें। आपकी dead स्किन और dead सेल्स निकल जाएंगे।

7. Cute सी Nail art बनाएं

toohtbrush nails

आजकल nail art का बहुत fashion है और ये बहुत trend में भी है। आप toothbrush use करके बहुत नए नए designs भी बना सकते हैं। जो भी nail art बनानी है उसके लिए आप किसी भी कलर में toothbrush को dip करके nail पर sprinkle कर सकती हैं, जैसे वाइट base कलर लगाकर उस पर ग्रीन या रेड या ब्लू से sprinkle कर दें। बहुत cute लगेगा और आसानी से भी हो जाएगा। आज ही try करें और अपने नेल्स को दें एक डिफरेंट लुक।

ADVERTISEMENT

images : shutterstock

ये भी पढ़ें : इन Genius Beauty Tricks के साथ आप दिखेंगी फ्रेश, दिनभर!

ये भी पढ़ें : Beauty Problems को कहें Bye, इन 13 Hacks से!

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT