ADVERTISEMENT
home / Skin Care Products
cold pressed oil

स्किन और हेयर के लिए कोल्ड प्रेस्ड ऑयल है बहुत फायदेमंद 

आजकल प्रदूषण, समय की कमी और स्ट्रेस की वजह से बाल का गिरना, जल्दी ग्रे हो जाना या चेहरे पर महीन रेखाएं उभर आना बहुत कॉमन है। ऐसे में कोल्ड प्रेस्ड ऑयल को अपने रूटीन में शामिल करके आप अपनी स्किन और हेयर दोनों के प्रति प्यार और केयर का रुख अपना सकते हैं। कोल्ड  प्रेस्ड ऑयल हमेशा से हमारे पूर्वज यूज करते आए हैं, लेकिन अब इन्हें ब्यूटी और वेलनेस इंडस्ट्री में तेजी से यूज किया जा रहा है और ये ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं। 

क्या होते हैं कोल्ड प्रेस्ड ऑयल

आमतौर पर दो तेल लोग खाते या लगाते हैं वो बीच, फल, जड़ या नट्स को हीट करते हुए प्रेस करके निकाले जाते हैं। इस प्रक्रिया में तेल का काफी पोषण खो जाता है। कोल्ड प्रेस्ड ऑयल में तेल को निकालने के प्रोसेस में हीट यूज नहीं किया जाता है। इसकी वजह से तेल की क्वालिटी, टेस्ट और पोषण सभी बने रहते हैं। 

इस तेल में मौजूद पोषक तत्वों की अधिकता की वजह से ही ये तेल स्किन और बाल दोनों के लिए फायदेमंद होता है। 

कोल्ड प्रेस्ड ऑयल यूज करने से स्किन को मिलते हैं ये फायदे

कोल्ड प्रेस्ड ऑयल स्किन को डीपली मॉइस्चराइज करके फेस को जवां, रिंकल फ्री लुक देता है। ये एक्ने और एक्ने के दाग धब्बों को कम करने में भी मदद करता है। ये स्किन से प्रीमेच्योर एजिंग के लक्षणों को कम करते हैं और फेस पर हमेशा ग्लो बना रहता है। 

ADVERTISEMENT

ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का ऑर्गेनिक ऑर्गन ऑयल ऐसा ही एक कोल्ड प्रेस्ड ऑयल है जिसमें मौजूद विटामिन ई और फैटी एसिड स्किन से हर तरह के दाग धब्बे मिटाने और रिंकल्स को कम करने में मदद करता है। इसे बाल पर मास्क की तरह भी यूज कर सकते हैं।

बाल के लिए फायदेमंद है कोल्ड प्रेस्ड ऑयल

डैंड्रफ की समस्या, बाल का गिरना जैसी समस्या ठीक करने के साथ कोल्ड प्रेस्ड ऑयल के नियमित इस्तेमाल से बाल का ग्रोथ भी अच्छा होता है। 

ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल हर तरह के हेयर और स्किन के लिए वरदान है। ये तेल पूरी तरह से नेचुरल है और इसे बाल में मास्क से लेकर मसाज करने तक हर तरह से यूज कर सकते हैं। इसे 30 मिनट बाल में मसाज करके धो लें। चाहे तो रातभर इसे बाल में लगा रहने दें और दूसरे दिन सुबह शैंपू करें।

कोकोनट ऑयल के एंटी इंफ्लेमेटरी गुण इसे अर्थराइटिस में भी उपयोगी बनाते हैं।

ADVERTISEMENT
25 May 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT