ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सुष्मिता सेन का दूल्हे राजा के साथ ये चुनरी वाला डांस वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सुष्मिता सेन का दूल्हे राजा के साथ ये चुनरी वाला डांस वीडियो

बॉलीवुड की बिंदास बाला सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आए दिन चर्चा में बनी ही रहती हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर, तो कभी अपने फिटनेस वर्कआउट्स को लेकर। पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता हाल ही में दिल्ली में एक शादी में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी मौजूदगी से जश्न में चार- चांद लगा दिये।

दरअसल, हुआ यूं कि सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिनमें वो अपने भतीजे के वेडिंग फंक्शन को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। कभी वो दूल्हे राजा के साथ चुनरी पकड़ कर डांस करती हैं तो कभी दुल्हन को ही गोद में उठा लेती हैं।

आप भी देखिए सुष्मिता का ये ढिंचैक डांस वीडियो –

वैसे सुष्मिता अपने डांस मूव्स को लेकर बॉलीवुड में काफी मशहूर हैं। जब उनकी ही फिल्म ‘बीवी नंबर वन’ का ‘चुनरी- चनरी’ सॉन्ग बजा तो वो खुद को रोक नहीं पाईं और दूल्हा- दुल्हन के साथ जमकर ठुमके लगाए। देखें इंस्टा वीडियो –

यहीं नहीं, सुष्मिता ने शादी के फंक्शन में मौजूद विदेशी मेहमानों को भी पंजाबी डांस मूव्स सिखाए। बता दें कि ये वीडियो सुष्मिता के भतीजे की शादी के समय के हैं, जहां वो अपने दोनों बच्चों के साथ जबरस्त ढंग से एंजॉय करती नजर आ रही हैं।

ADVERTISEMENT

50343642 140860086943939 1054813814314672376 n

अपनी दोस्त की शादी में सुष्मिता बहुत ही सेक्सी और खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। उन्होंने ब्लैक कलर की नेट वाली साड़ी कैरी की थी, जिसे फेमस डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन किया। सुष्मिता ने साड़ी के साथ कुंदन और मोती का नेकपीस भी पहन रखा था, जो उनके लुक और भी निखार रहा था।

43986014 547884692337889 7408492720948309535 n

पिछले काफी समय से सुष्मिता सेन फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर अपने बेटियों को पूरा समय दे रही है, लेकिन वो फिर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी बेटियों और बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं।

ADVERTISEMENT

बता दें कि सुष्मिता खुद से करीब 15 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल के साथ डेट कर रही हैं। ये दोनों लगभग हर वैकेशन और फैशन शो में साथ देखे जाते हैं। अभी कुछ समय पहले ही दोनों का जिम वर्कआउट वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। सुष्मिता ने रोहमन के बर्थडे पर उन्हें विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया था और उसके कैप्शन में लिखा, ‘’भरोसेमंद संतुलन और बेहतरीन तालमेल.. बर्थडे बॉय आपके साथ जिंदगी शायरी बन गई है, हमेशा मुस्कुराते रहो.. आई लव यू ’’ इसके बाद ये तो तय हो गया था कि दोनों एक- दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं।

(सभी तस्वीरें/वीडियो- इंस्टाग्राम)

ये भी पढ़ें –

अपने पति अभिषेक के बर्थडे पर ऐश्वर्या राय ने शेयर की उनकी खास फोटो और लिखा ‘ऑलवेज़ ..माय बेबी’
टीवी की मधुबाला का ये साड़ी वाला सेक्सी वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
करीना कपूर का ये वायरल वर्कआउट वीडियो, आप भी देखें
इस वायरल वीडियो में दीपिका का पल्लू संभालते दिखे रणवीर, लोगों ने कहा ‘जोरू का गुलाम’

ADVERTISEMENT
05 Feb 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT