टीवी जगत के जाने माने स्टार शीना बजाज (Sheena Bajaj) और रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने मंगलवार को जयपुर में सात फेरे लिए। उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) के चलन को फॉलो किया है। इनकी शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे।
शीना और रोहित दोनों साथ में काफी खूबसूरत दिख रहे हैं। इनकी शादी और हल्दी-मेहंदी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: देखें, टीवी कपल रोहित पुरोहित- शीना बजाज की मेहंदी व हल्दी की खूबसूरत तस्वीरें
अपनी शादी के दिन शीना लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही थी। लाल लहंगे के साथ हैवी जूलरी उनके लुक को भी खूबसूरत बना रही थी। वहीं रोहित भी अपनी गोल्डन शेरवानी और लाल पगड़ी में काफी हैंडसम लग रहे थे।
हल्दी और मेहंदी की रस्म में भी खूब जंच रहा था यह जोड़ा
शीना बजाज और रोहित पुरोहित की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में शीना बजाज काफी खुश नजर आ रही हैं। शीना ने इस रस्म के लिए गुलाबी रंग का ब्लाउज़ और पीले रंग का लहंगा पहना था। वहीं रोहित पुरोहित का भी अंदाज़ काफी खास लग रहा था। उन्होंने पीले रंग के कुर्ते के साथ सफेद पजामा और सफेद रंग की ही नेहरू जैकेट पहनी थी। इस मौके पर कुछ टीवी स्टार भी शामिल हुए थे।
पहले भी रोहित रिलेशनशिप में रह चुके थे
इससे पहले रोहित अपनी कोस्टार और टीवी एक्ट्रेस विभा आनंद के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुके हैं। बाद में किसी कारण से दोनों का ब्रेकअप हो गया था। शीना और रोहित पिछले करीब 4 साल से रिलेशनशिप में थे।
ये भी पढ़ें: रॉयल वेडिंग में सात फेरे लेकर एक हो गए गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी
शीना और रोहित का करियर
शीना बजाज आखिरी बार ‘मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव’ सीरियल में दिखी थीं। शीना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में की थी। उनका पहला सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ था। इसके अलावा वो ‘बेस्ट ऑफ लक लक्की’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘थपकी प्यार की, ‘तुझसे है राबता’ और ‘लाल इश्क’ जैसे सीरियल में भी काम कर चुकी है।
जबकि रोहित पुरोहित आखिरी बार ‘पोरस’ सीरियल में नजर आए थे। इससे पहले रोहित ‘शौर्य और सुहानी’ सीरियल में काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी में लगा सितारों का मेला, दुल्हन ने उठाया सेहरा