ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
लॉकडाउन में एक्ट्रेस बिदिता बाग से सीखिए रसगुल्ले बनाने की आसान रेसिपी

लॉकडाउन में एक्ट्रेस बिदिता बाग से सीखिए रसगुल्ले बनाने की आसान रेसिपी

कोरोनावायरस के कहर से निपटने के लिए देशभर में 40 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। जहां कुछ लोग लॉकडाउन, सेल्फ आइसोलेशन और क्वारंटाइन जैसे शब्दों को सुनकर ही घबरा रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस समय अपनी क्रिएटिविटी में चार चांद लगा रहे हैं।

द स्ट्रॉन्ग शोले गर्ल

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिदिता बाग (Bidita Bag) ने पीरियड ड्रामा फिल्म ‘द शोले गर्ल’ में इंडिया की फर्स्ट स्टंट वुमन रेशमा पठान का किरदार निभाया था। इस किरदार ने उन्हें ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ से भी ज्यादा लोकप्रिय बना दिया था, जिसमें वे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ नज़र आई थीं। एक्ट्रेस बिदिता बाग पिछले 10 सालों से मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित अपने अपार्टमेंट में अकेले रह रही हैं।

जहां सभी लॉकडाउन से घबरा रहे हैं, वहीं वे इस समय को अपनी आर्टिस्टिक स्किल्स को शार्प करने में गुज़ार रही हैं। सभी की तरह घबराहट उन्हें भी बेशक हो रही है क्योंकि किसी को भी फिलहाल अगले पल का अंदाज़ा नहीं है मगर वे खुद को बखूबी संभाल रही हैं।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/how-bollywood-celebs-spent-their-first-salary-in-hindi-623152

व्यस्त रहने के बहाने हज़ार

इन दिनों बिदिता बाग को देखकर लगता है कि अगर सभी इनकी तरह खुद को व्यस्त रख लें तो शायद यह समय बहुत जल्दी और आराम से कट जाएगा। कुछ दिनों पहले ग्रॉसरी आइटम्स खत्म हो जाने पर उन्होंने दाल-चावल खाकर भी अपना काम चलाया था पर अब वे फिर से न सिर्फ अपने किचन में नए एक्सपेरिमेंट्स कर रही हैं, बल्कि अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को डिशेज़ बनाने का आइडिया भी दे रही हैं।

हाल ही में उन्होंने बंगाली नववर्ष के मौके पर रसगुल्ले बनाए थे। रसगुल्ले बनाने की सामग्री बताने के साथ ही उन्होंने फोटोज़ के द्वारा स्टेप बाई स्टेप उसकी रेसिपी भी समझाई थी।

https://hindi.popxo.com/article/malaika-arora-is-making-laddu-and-juhi-chawla-is-sharing-hair-tip-in-coronavirus-lockdown-in-hindi-883777

गार्डनिंग और एक्सरसाइज़ है ज़रूरी

बिदिता बाग अंधेरी वेस्ट के अपने खूबसूरत अपार्टमेंट की सजावट का खास ध्यान रखती हैं। वे खुद को प्रकृति के करीब महसूस करना पसंद करती हैं और इसीलिए अपने घर पर कई वरायटी के पौधे लगा रखे हैं। वे खुद ही इनका ख्याल रखती हैं और इसके लिए उन्होंने दिन का कुछ समय गार्डनिंग (gardening) के लिए नियत कर रखा है।

ADVERTISEMENT

गार्डनिंग और कुकिंग के अलावा वे खुद को फिट बनाए रखने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

रोज़ाना एक्सरसाइज़ करने के साथ ही वे ‘आज’ में रहने की भरपूर कोशिश कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इतने सालों से फोकस सिर्फ फ्यूचर पर था, मगर अब मैंने आज में रहना शुरू कर दिया है।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/know-what-tv-and-bollywood-stars-are-during-in-the-coronavirus-lockdown-situation-in-hindi-883408
16 Apr 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT