ADVERTISEMENT
home / Dating

#HowCute! उसे पता ही नहीं ये 11 बातें बनाती हैं उसे Adorable

चलो लड़कियों आज मान ही लो कि तुम्हारा Guy अपने emotions और expressions के साथ तुम्हें बहुत सारे हसीन पलों की सौगात देता है। यूं ही बातें करते-करते या तुम्हारे साथ वक्त बिताते हुए वो कुछ ऐसा कर जाता है जो उसे और भी adorable बनाता है। और सबसे मज़ेदार बात तो ये है कि उसे अंदाज़ा भी नहीं कि उसकी ये हरकतें उसे कितना cute बनाती हैं और आप अपना दिल यूं ही गवां देती हैं। जब उसे पता चलता है कि उसकी कोई बात या कोई हरकत हमें बहुत पसंद आई तो वो surprisingly react करता है क्योंकि ज़ाहिर है उसे पता ही नहीं होता कि उसने ऐसा कुछ किया.. और उसका वो reaction तो खुदा कसम!!! जानलेवा होता है। ख़ैर, उसके कौन-से reactions पर आप फ़िदा हो जाती हैं, बताते हैं हम।

1.आप दोनों window shopping कर रहे थे और आप ने किसी ड्रेस को point-out किया। 1 हफ़्ते बाद वो ड्रेस आपके सामने हाज़िर है..और उसका अंदाज़ कुछ यूं कि – हां, मुझे याद है कि तुम्हें ये ड्रेस पसंद थी, तो इसमें क्या बड़ी बात है!

1

2. जब वो आपके साथ कोई रोमांटिक सीन देखते हुए uncomfortable हो जाता है क्योंकि वो भी वही इमोशन फील करता है। how cute!! 🙂

ADVERTISEMENT

3. जब वो लगातार क्लीन-अप के बाद कभी beard वाले लुक में आता है। उफ! ये रफ-टफ लुक!

3

4. जब आप ने रेडियो के गाने के साथ-साथ उसे गाते हुए सुना और फिर वो शर्माते हुए थोड़ा खांसकर अपना गला साफ़ करता है।

5. उसके दोस्तों के साथ उसकी फोटो आपके हाथ लग गई और फिर उसके नखरे – ओह! ये यहां थी! मैं तो भूल ही गया था!

ADVERTISEMENT

5

6. जब उसे पता होता है कि आपके पीरियड्स चल रहे हैं और ताकि आप uncomfortable न फील करें इसलिए वो सीधे न पूछकर ये पूछता है कि आप कुछ खाना पसंद करेंगी या आपको एक back-massage चाहिए?

7. जब सोते वक्त वो आपकी तरफ मुड़ता है और आपको कस कर पकड़ लेता है। Wow! :-*

7

ADVERTISEMENT

8. दोस्तों के साथ हैंगआउट करते वक्त कभी-कभी उसकी बातें और उसके एक्सप्रेशंस भी कितने अनोखे होते हैं न! बस मन होता है तुरंत hug कर लेते। 😉

9. शावर लेने के तुरंत बाद जब वो अपने बालों को towel से पोछता है तब… आपका क्या ख्याल है? और वैसे भी बालों को पानी से भीगो कर उंगलियां फेरते हुए भी वो कम्मााााल! लगता है।

9

10. आप ने एक हफ़्ते पहले उससे कुछ कहा था, वो उस चीज़ को follow करता है और practically अपनाने की कोशिश करता है। सच में, कितना अच्छा लगता है न ये जानकर कि वो आपकी बातों का ख्याल रखता है।

ADVERTISEMENT

11. आप कुछ करती हैं और वो प्यार से Aww! या Soooo sweet! कहता है और आपको उतना ही adorable फील कराता है जितना कि आप उसे समझती हैं।

11

 

GIFs: giphy.com, tumblr.com

ADVERTISEMENT
05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT