डैडी और बेटी से प्यारा-दुलारा और अनोखा रिश्ता कोई भी नहीं। हम बेटियों को अपने डैडी पर हमेशा से ही नाज़ होता है, हम उनके जैसा बनना चाहते हैं और आखिरी में अपने हमसफ़र में भी अपने डैडी के ही गुण ढूंढते हैं। डैडी कभी थोड़े सख़्त होते हैं तो कभी बिल्कुल नरम.. हम बेटियों में ही उनकी जान बसती है। हम बता रहे हैं आपको वो बातें जो आप ने भी अपने डैडी से ज़रूर सुनी होंगी।
1. तुम्हारी उम्र में मैं पूरा परिवार संभालता था, तुम से अपना करियर नहीं संभल रहा है।
2. मुझे 10 रुपए पॉकेट मनी मिलती थी, तुम लोगों को लगता है पैसे पेड़ पर उगते हैं।
3. दिन भर घर में पड़े फेसबुक चलाती रहो.. बाहर जाकर थोड़ा घूमो-फिरो, फिट रहना सीखो।
4. आरोही को देखा! कॉलेज top किया है उसने। ऐसे बच्चे होने चाहिए।
5. ये क्या पहन कर घूम रही हो? यही पहन कर पार्टी में जाओगी?
6. मोबाइल देना तो सबसे बड़ा गुनाह हो गया.. दिनभर उसी में घुसी रहती हो।
7. बाहर जाना है? जाओ लेकिन timely आ जाना बेटा! Tension होने लगती है।
8. Mummy की बात भी सुना करो.. बेवकूफ़ नहीं हैं वो, तुम्हारे भले के लिए ही बोलती हैं।
9. कहां की trip है? कोई बात नहीं बेटा! मैं कह रहा हूं न कि तुम जाओगी। मम्मी की टेंशन छोड़ो।
10. तुम लोग थोड़ा सीरियस रहा करो, पता नहीं आजकल के बच्चे क्या हो गए हैं।
11. पता नहीं क्या खाती है? कैसे रहती है..!
12. ये रात भर किसकी कॉल आती रहती है तुम्हारे फोन पर? कौन है?
13. Arranged marriage में क्या प्रॉब्लम है? आज तक वही तो होता था। तुम अभी बच्ची हो बेटा! कोई भी बेवकूफ़ बना देगा।
14. कब तक ये कोर्स कम्प्लीट होगा? Placement कब शुरू होगी?
15. कैसे गाने सुनती हो तुम बिना सिर-पैर के.. क्या मतलब है इसका?
16. ये chowmein वगैरह खाने से नहीं होगा.. तमीज़ से खाना खाया करो।
17. मुझे पता है तुम में बहुत talent है.. एक बार पूरी एनर्जी झोंक कर खुद के लिए मेहनत करो.. मुझे पता है तुम ये कर सकती हो।
18. तुम्हें जिसमें interest हो वो काम करो.. बाकि कौन क्या कहता है ये सोचना तुम्हारा काम नहीं है।
19. मुझे अपनी बिटिया पर गर्व है।
GIFs: Tumblr