ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
Fashion Tips : प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए जानिए किस तरह के आउटफिट्स चुनें

Fashion Tips : प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए जानिए किस तरह के आउटफिट्स चुनें

हर कोई चाहता है कि वह शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ कुछ यादगर पल बिता सके। प्री वेडिंग फोटोशूट के बहाने कपल्स को एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करने और एक- दूसरे को जानने- समझने का मौका मिलता है। ये शूट्स अमूमन घर के बाहर ही प्लान किए जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इस दिन के लिए पहले से ही कुछ खास तैयारियां कर लें जैसे कि आप जो आउटफिट्स पहनने वाली हैं। अब ऐसा तो है नहीं कि आप एक ही ड्रेस में पूरा प्री वेडिंग फोटोशूट करवायेंगी। इसके लिए आपको 3-4 आउटफिट्स तो सेलेक्ट करने ही होंगे। ऐसे में ज्यादातर गर्ल्स ये सोच-सोचकर ही परेशान हो जाती हैं कि आखिर वो फोटोशूट के लिए किस तरह की ड्रेसेस पहनें जिसमें वो खूबसूरत दिखने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगेंगे। 

प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए फैशन टिप्स what to wear for pre wedding photo shoot fashion tips in hindi

किसी भी फोटोशूट में लोकेशन, आपके पोज़, कैमरा और लाइट्स के साथ ही आपके आउटफिट भी काफी अहम रोल प्ले करती है। प्री वेडिंग फोटोशूट में हमेशा ऐसे ही आउटफिट पहनें, जिनमें आप कंफर्टेबल हों। तो आइए बिना देर किये यहां हम आपको कुछ ऐसे एक्स्पर्ट फैशन टिप्स के बारे में बताते हैं, जिनकी मदद से आप प्री-वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट आउटफिट्स पैक कर सकती हैं –

अनारकली सूट विथ दुपट्टा

अगर आप शूट को ट्रैडिशनल रखना चाहती हैं तो अनारकली सूट एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते है। अनारकली ड्रेस को अलग-अलग तरह से शूटिंग के लिए बेस्ट माना जाता है। अनारकली ड्रेस पर तभी शूटिंग करने से बचें, जब हाइट कम हो, क्योंकि अनारकली ड्रेस लंबी होती है, इसलिए कम हाइट वाला व्यक्ति इसमें और भी छोटा दिख सकता है। अगर आप अनारकली ड्रेस कैरी कर रहे हैं तो इसका दुपट्टा साथ ले जाना तो बिल्कुल भी न भूलें। क्योंकि दुपट्टा किसी भी रंग का हो, प्री वेडिंग फोटोशूट को यादगार बनाने के लिए यह एक मजेदार प्रॉप की तरह इस्तेमाल होता है। 

ब्लैक फॉर्मल लुक

फॉर्मल लुक के लिए आप ब्लैक ड्रेस और इवनिंग गाउन जैसे ऑप्शन कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप दूसरे सिंपल रंगों की बजाय ब्लैक रंग के फॉर्मल आउटफिट चुन सकते हैं। इससे आपकी फोटोज को थोड़ा डिफरेंट एंगल मिलेगा।

ADVERTISEMENT

सलवार सूट भी कर सकती हैं ट्राई

सलवार-सूट के बारे में सोचते ही दिमाग में सबके पहले पटियाला सूट का ही ख्याल आता है। ये पंजाबी सूट काफी कम्फर्टेबल होते हैं, जिन्हें बेहद आसानी से कैरी किया जा सकता है। ये हर मौसम में सदाबहार हैं और इसकी वजह यह है कि इनका फैशन कभी पुराना नहीं होता। आप इस तरह के सूट के साथ परांदा, चांद बाली कैरी करके अपनी फोटोज और भी ज्यादा कलरफुल और खूबसूरत बना सकती हैं।

साड़ी का ऑप्शन जरूर रखें

बहुत से लोगों को लगता है कि साड़ी कैरी करना और वो भी फोटोशूट के समय काफी मुश्किल होता है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है साड़ी आपको मॉर्डन और ट्रडीशनल लुक देने के साथ-साथ आपको बेहद कंर्फ्टेबल भी फील करायेगी। आप बहुत ज्यादा ट्रडीशनल में जाना चाहती हैं तो सिल्क साड़ी चुनें नहीं तो शिफॉन की साड़ी में अपने सेक्सी कर्व्स फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें –
अपनी हल्दी और मेहंदी फंक्शन में वाइब्रेंस एड करने के लिए फॉलो करें ये 3 टिप्स
प्री वेडिंग के सपनों को जयपुर के महाराजाओं के किलों में करें पूरा, बस देनी होगी इतनी कीमत
ये 5 ब्राइडल सनग्लास हैं ट्रेंडिंग तो इस वेडिंग सीजन जरूर ट्राई करें ये लुक्स

17 Feb 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT