हम सभी की जिंदगी में शादी एक बहुत ही अहम दिन होता है। इस खास मौके के लिए अपने लुक को प्लान करने से लेकर डेकोर की तैयारी करने तक सब चीजें बहुत ही अहमियत रखती हैं लेकिन कई बार जिंदगी के प्लान काफी अलग होते हैं। ये हैं अपूर्वा अग्रवाल जो अमाया ज्वेलरी की फाउंडर और केंसर सर्वाइवर भी हैं और हाल ही में वह अपनी बाल्डनेस को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं और उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।
दरअसल, 2022 में अपूर्वा की दुनिया के उस वक्त टुकड़े-टुकड़े हो गए थे जब उन्हें पता चला था कि उन्हें ब्लड केंसर है और ये जानकारी उन्हें अपनी शादी के एक महीने पहले ही मिली थी। ऐसे में आमतौर पर लोग उम्मीद खो देते हैं और अधेंरे के आगे की रोशनी को नहीं देख पाते हैं लेकिन अपूर्वा के केस में ऐसा नहीं था और इसका पूरा श्रेय उनके पति अनिरुद्ध को जाता है, जो पूरा वक्त उनके साथ रहे। एक दूसरे के साथ रहते हुए और असलियत को स्वीकारने के बाद दोनों ने आखिरकार मई 2023 में शादी की और दुल्हन शादी के मौके पर अपने ट्रू सेल्फ को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दीं।
एक वेडिंग मेगजीन से अपनी शादी के बारे में बात करते हुए अपूर्वा ने कहा, तब तक मेरे बाल नहीं बचे थे और मैं ये सोच रही थी कि मैं अपनी शादी के मौके पर क्या पहनूंगी – हेड रैप, विग आदि। मैंने कई विग भी ट्राई की लेकिन उससे मुझे ऐहसास हुआ कि मैं बस सब ठीक होने का दिखावा कर रही हूं और मैं खुद के जैसी नहीं लग रही हूं। मुझे पता था कि मैं खुद को वैसा ही दिखाना चाहती हूं, जैसी मैं हूं लेकिन मुझे यकीन नहीं था कि मैं तैयार हूं। फिर मैंने मेरे मंगेतर को एक रात पहले मैसेज किया और बताया कि मुझे नहीं पता है कि मुझे क्या करना है और उन्होंने कहा, मैं तुम्हार अल्तर पर इंतजार करूंगा, फिर चाहे तुम जिस तरह से आओ। इससे मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा। फिर मैंने बिना कुछ सोचे ऐसे ही जाने का फैसला किया और यहां आप दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरें देख सकते हैं-
आपको भी कपल पूरी तरह एक दूसरे के प्यार में डूबा हुआ लग रहा है? अपूर्वा को हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं और वह वाकई कई लड़कियों को इंस्पायर कर रही हैं।