ADVERTISEMENT
home / Wedding Accessories
मांग टीका डिजाइन

परफेक्ट ब्राइडल लुक के लिए ट्राय करें ये मांग टीका डिजाइन (Mangtika ka Design)

एक दुल्हन का लुक उसके गहनों के साथ ही निखर कर आता है, फिर चाहे दुल्हन ने अपने लिए पारंपरिक ब्राइडल लुक चुने या फिर आजकल चलने वाला मिनिमल लुक। किसी भी ब्राइडल लुक को अगर डिजाइनर ब्राइडल नेकलेस सेट गॉर्जियस टच देता है तो उसे सबसे अलग बनाने में दुल्हन के सभी आभूषणों में मांग टीका और माथा पट्टी अहम भूमिका निभाता है। ब्राइडल जूलरी और मांग टीका का डिजाइन (mangtika ka design) समझने के लिए सेलिब्रिटी के ब्राइडल लुक से बेहतर अपडेट भला कहां से मिल सकता है। सेलेब्स के ब्राइडल लुक से आपको ब्राइडल माथा पट्टी डिजाइन का अंदाजा भी लग सकता है और हल्दी के लिए फूल वाली जूलरी के डिजाइन भी मिल जाते हैं जिन्हें दुल्हन से लेकर ब्राइड्समेड तक पहन सकती है। आप भी अगर ब्राइडल लुक के साथ कैसा मांगटीका पहनना है ये समझना चाहती हैं तो हम अपने इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ बेहद ही शानदार लेटेस्ट मांग टीका डिजाइन लेकर आए हैंं।

डायमंड मांगटीका

Diamond Maangtika Design

बॉलीवुड ब्राइड कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी शादी पर सिर्फ डायमंड जूलरी पहने थे और उनका मांगटीका भी सिर्फ डायमंड का था। तो अगर आप भी किसी पेस्टल लहंगे के साथ डायमंड जूलरी पहनने वाली हों को इस तरह के मांगटीका आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेगा। 

मिनिमल थ्री पोलकी मांगटीका

Polki Mangtika

ADVERTISEMENT

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने पोस्ट वेडिंग लुक के लिए पहनी थी ये मिनिमल डिजाइन वाली पोलकी मांगटीका पहनी थी जिसमें तीन बड़े-बड़े पोलकी लगे थे। ये डिजाइन मिनिमल होकर भी काफी आकर्षक है और सिल्वर, गोल्डन या रेड कलर्स के साथ अच्छा दिखता है।

स्टेटमेंट पोलकी एमराल्ड मांगटीका

Emreled Maangtika

आलिया भट्ट ने अपने प्रीवेडिंग फंक्शन में रानी कलर के लहंगे के साथ बड़े-बड़े पोलकी और एमराल्ड से बना मांगटीका स्टाइल किया था। इस तरह का बड़े पोलकी और एमराल्ड मांगटीका इतना बोल्ड लुक देता है कि इसके साथ किसी दूसरे ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती है।

ग्रीन पर्ल ड्रॉप मांगटीका

Green Pearl Drop Maangtika

ADVERTISEMENT

अगर आप अपनी साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आप इस तरह का ग्रीन पर्ल ड्रॉप मांगटीका भी पहन सकती हैं।

बिग पोलकी मांगटीका

Polki Maangtika Design

डिजाइनर अर्पिता मेहता ने अपनी शादी पर इस तरह के बड़े-बड़े पोलकी वाला मांगटीका पहना था। इस तरह का मांगटीका साड़ी से लेकर लहंगे तक हर लुक में अच्छा दिखता है।

प्योर गोल्डन मांगटीका

Golden Maangtika Design

ADVERTISEMENT

अगर आप उन लोगों में हैं जिन्हें गोल्ड अपने सबसे प्योर फॉर्म में पसंद है, तो मौनी रॉय की तरह ऐसा प्योर गोल्ड फिनिश वाला मांगटीका पहनें।

ओवरसाइज मांगटीका

Oversized Maangtika

अपने ब्राइडल आउटफिट को देखते हुए इस तरह का ओवरसाइज मांगटीका भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के मांगटीका के साथ मिनिमल जूलरी के साथ भी अपने लुक को प्योर पारंपरिक टच दिया जा सकता है।

कलरफुल मांगटीका

Colourful Maangtika

ADVERTISEMENT

अपने आउटफिट से मैच करता हुआ जूलरी पहनना चाहती हैं तो इस तरह का कलर्ड पोलकी और पर्ल वाला मांगटीका चुन सकती हैं।

पोलकी फ्लोरल मांगटीका

Floral Mangtika

सिर्फ पोलकी से बनाया गया इस तरह का फ्लावर शेप का मांगटीका दुल्हन वेडिंग फंक्शन या पोस्ट वेडिंग फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का मिनिमल डिजाइन वाला मांग टीका वेडिंग गेस्ट भी पहन सकते हैं।  

डेलिकेट डायमंड मांगटीका

Delicate Diamond Mangtika Design

ADVERTISEMENT

अगर आपको फैंसी मांग टिक्का या लेटेस्ट मांग टीका के डिजाइन आकर्षक लगते हैं तो इस तरह का डेलिकेट डायमंड मांगटीका आपको जरूर पसंद आएगा। इस तरह के मांगटीका को हेवी सलवार सूट के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं।

मिनिमल डिजाइन

Minimal Mangtika Design

वेडिंग गेस्ट के रूप में अगर आप अपने लुक को पारंपरिक और कंटेम्पररी के बीच में बैलेंस करना चाहती हैं तो ऐसा सिंगल लाइन पोलकी या क्रिस्टल से बना मांग टीका ट्राई करके देखें।

रूबी एम्बेड टियर ड्रॉप मांगटीका

Ruby Emerald Mangtika Design

ADVERTISEMENT

सिंपल, लाइट मांग टीका डिजाइन पहनना पसंद है तो इस तरह का मांगटीका आपके लिए परफेक्ट है। इस तरह का मांगटीका मिनिमल वेडिंग लुक के लिए भी अच्छा है और वेडिंग फंक्शन्स के लिए भी यूज किया जा सकता है।

फ्लोरल मांगटीका

Full Head Flower Mang tika Design

मेहंदी, हल्दी जैसे फंक्शन में अपने आउटफिट से मैच करते हुए फ्लोरल मांगटीका पहनना भी आजकल ट्रेंड में है। करिश्मा तन्ना की तरह ऐसा ताजा तगार फूल की कलियों से बनाया गया मांगटीका हल्दी, मेहंदी जैसे फंक्शन के लिए बहुत खूबसूरत ऑप्शन है।

सिंगल फ्लावर मांगटीका

Single Flower Mangtika

ADVERTISEMENT

इस तरह का एक फूल वाला मांगटीका वेडिंग फंक्शन्स में दुल्हन के अलावा कोई भी वेडिंग गेस्ट अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर अपने लुक को ट्रडिशनल और गॉर्जियस टच देता है।

डिजाइनर गोल्डन मांगटीका

Designer Gold Mangtika

इस तरह का खूबसूरत गोल्डन पान शेप और डिजाइनर चेन वाले मांगटीका को दिन या रात, दोनों समय के फंक्शन में अच्छा दिखता है। इसे सलवार सूट, साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइल किया जा सकता है।

ऑक्सिडाइज्ड मांगटीका

Oxidize Mangtika

ADVERTISEMENT

पोस्ट वेडिंग या प्रीवेडिंग आउटफिट के साथ इस तरह का स्टेटमेंट ऑक्सिडाइज्ड मांगटीका हमेशा लुक को मेमोरेबल बनाता है। इसे आप सिल्वर या पर्ल जूलरी के साथ मिक्स मैच कर सकती हैं। इस तरह का मांगटीका पेस्टल आउटफिट्स के साथ भी स्टनिंग लुक क्रिएट कर सकता है। 

स्टेटमेंट पर्ल मांगटीका

Pearl Mang Tika Design

सोनम कपूर की तरह ऐसा नेट पैटर्न के साथ साइड चेन वाला मांगटीका जिसमें पोलकी, पर्ल और एमराल्ड लगे हों और बीच का टीका भी बड़ा हो, अपने आप में काफी ग्लैमरस लुक देता है। अगर आप जूलरी लवर हैं तो इस तरह का मांगटीका आपको जरूर पसंद आएगा। 

दुल्हन के लिए जितना जरूरी उसका आउटफिट और मेकअप होता है उतने ही जरूरी उसके लिए उसके गहने भी होते हैं। इन गहनों में चेहरे की खूबसूरती को अधिक बढ़ाने के लिए मांग टीके और माथा पट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप जल्द ही शादी करने वाली हैं और अपने लिए शादी की शॉपिंग कर रही हैं तो आप इस लेख में बताए स्टाइलिश और लेटेस्ट मांग टीका (bridal tikka design) में से किसी भी डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। यहां आपको सोने का मांग टीका डिजाइन से लेकर एमराल्ड पोलकी जड़ा मांग टीका और अपने लहंगे के साथ मैचिंग फैंसी मांग टीका का डिजाइन भी मिल जाएगा। 

ADVERTISEMENT

(इमेज साभार- इंस्टाग्राम)

ये भी पढ़े- 
Silver Jewellery Designs in Hindi हम यहां आपके लिए silver antique jewellery set से लेकर silver artificial jewellery set तक एक से बढ़कर एक ऑप्शन लेकर आये हैं।
Motiyon ka Set मोतियों का हार केवल नई दुल्हन के पास ही नहीं, बल्कि दादी-नानी के खजाने में भी मिल जाएगा।

 

 

ADVERTISEMENT

 

28 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT