शादी के दिन मुश्किल से ही कोई दुल्हन किसी अलग तरह का एक्सपेरिमेंट करने के मूड में रहती है। और सही भी है, क्योंकि अगर सब सही रहा तब तो ठीक है, लेकिन अगर लुक्स में कहीं चूक हो गई तो समझिए ये यादगार पल दोबारा नहीं आएगा। आजकल चल रहे ट्रेंड को समझते हुए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि दुल्हन या तो अपने लुक को ट्रडिशनल ही पसंद करती हैं या फिर इन दिनों मिनिमल लुक देने वाले पेस्टल लहंगे भी खूब पसंद किए जा रहे हैं।
हालांकि रेड और पेस्टल ब्राइडल फैशन के बीच जब इस दुल्हन ने अपनी शादी के लिए डेनिम लहंगा स्टाइल किया तो ये ब्राइडल लुक न्यू ट्रेंड शुरु करने जैसा है और बहुत ही फ्रेश वाइब्स दे रहा है। हम बात कर रहे हैं मशहूर डिजाइनर मनोविराज खोसला की बेटी अहाना खोसला के ब्राइडल लुक की।
डिजाइनर पापा ने बेटी के लिए चुना डेनिम मटीरियल
अहाना ने अपने बचपन के दोस्त शेहान मिनोचर से इंग्लैंड के हैम्पशायर में शादी की। उनका ब्राइडल आउटफिट उनके पिता द्वारा डिजाइन किया गया था और यह ऐसा कुछ नहीं है जैसा लोगों ने पहले कभी देखा हो। मनोविराज ने अपनी बेटी के व्यक्तित्व को देखते हुए उसके लिए एक नीला डेनिम लहंगा बनाया था।
दुल्हन की चोली से लेकर स्कर्ट तक, सब कुछ इसी सदाबहार कपड़े से डिजाइन किया गया था। इस डेनिम लहंगे की सबसे खूबसूरत बात ये है कि इसपर की गई कढ़ाई के लिए चुने गए चटकीले रंग के धागे और उनसे किया गया खूबसूरत कढ़ाई बहुत आकर्षक थे।
अहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया कि कैसे यह सपना साकार हुआ। उन्होंने लिखा, “मैं हमेशा अपनी शादी के दिन @manovirajkhosla पहनने का सपना देखती थी.. क्योंकि कितनी लड़कियां कहती हैं कि मेरे पिता ने मेरी शादी का लहंगा डिजाइन किया है? तो पिछले कुछ वर्षों में हमारे पास कई (पागल) विचार थे कि यह लहंगा कैसा होगा, कई असहमतियां और हंसी-मजाक, लेकिन एक बात जिस पर हम दोनों सहमत थे, वह यह थी कि इसमें मेरे व्यक्तित्व को दिखाना था और उस दुल्हन का अवतार लेना था जो मैं बनना चाहती थी।
हर कढ़ाई में था एक संदेश
दुल्हन अहाना ने अपने पोस्ट में आगे बताया कि कैसे उन्होंने अपने वेडिंग आउटफिट के हर छोटे डिटेल के पीछे की सोच क्या थी। उन्होंने लिखा, “हमारा आइडिया था इंग्लिश गार्डन ( जो कि शादी की वेन्यू थी) और सपनों से भरे मेरे सिर को लहंगे पर लाना- हर एम्ब्रॉयडरी के पीछे कुछ मिनिंगफुल बात है। लहंगे पर बनी तितलियाँ और ड्रैगनफ्लाई चेंज, ट्रांस्फॉर्मेशन और एक नई शुरुआत का प्रतीक हैं, और फूल और पत्तियाँ सुंदरता, खुशी, आशा और आशावाद दर्शाते हैं।
दूल्हे के लुक में भी था डेनिम
दुल्हन के आउटफिट को कॉम्पिलीमेंट करते हुए दूल्हे ने भी फेरों के लिए आयवरी शेरवानी के साथ डेनिम बंधगला और डेनिम लोफर स्टाइल किया था।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स