अथिया शेट्टी ने अपनी शानदार वेडिंग वॉरड्रोब से काफी सारे नए ब्राइडल फैशन शुरू किए। एक्ट्रेस का बेबी पिंक लहंगा तुरंत ही फैंस के बीच काफी मशहूर हो गया था और इसके बाद उनका को-ओर्ड सेट जिसे अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था, उसे भी फैंस ने काफी पसंद किया था। हालांकि, एक्ट्रेस की ट्रेडिशनल साड़ी सबसे अधिक सुर्खियों में रही थी। बता दें कि अथिया ने अपनी शादी के मौके पर मुहुर्तम सेरेमनी के लिए मधुरई क्रिएशन की कंचीपुरम साड़ी पहनी थी और इसे उन्होंने रानी पिंक ब्लाउज के साथ पेयर किया।
इस साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं लेकिन उनकी इस साड़ी के बारे में और भी कुछ है जो बेहद खास है।
अथिया की स्टाइलिस्ट एमी पटेल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की साड़ी को लेकर एक कहानी शेयर की है। उन्होंने लिखा, इस साड़ी को देवी नाम की एक weaver ने बनाया है जो तमिलनाडु की तिरुवन्नामलाई डिस्ट्रिक्ट से हैं और उनके पिता master-weaver हैं।
दरअसल, अथिया की साड़ी फैंस को इतनी पसंद आई कि देवी के लिए काफी सारे ऑर्डर आने लग गए। एमी ने पोस्ट में आगे लिखा, ”चूंकि अथिया ने साड़ी पहनी थी और इस वजह से देवी ने अपना काम 8 लूम्स तक बढ़ा लिया है और वह नियमित रूप से ऑर्डर को पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। अगले 3 महीनों तक इन लूम्स को सपोर्ट करने के लिए उनके पास काम है और इसके अलावा भी काम आ रहा है। इस साड़ी को पहन कर उन्होंने केवल टेक्सटाइल इंडस्ट्री का ही सपोर्ट नहीं किया है बल्कि साथ ही कई अंडरप्रिवलिज्ड बच्चों को पढ़ाने में भी मदद की है क्योंकि इन साड़ियों की बिक्री से होने वाली कमाई @artoflivingfreescools के लिए जाती है।”
यह भारतीय हैंडलूम की खूबसूरती है। आप इसमें किसी आर्ट का केवल एक पीस नहीं खरीदते हैं बल्कि इसकी मदद से आप लोगों की जिंदगी को सपोर्ट करते हैं।