ट्रुथ एंड डेयर (truth and dare questions in hindi) एक बहुत ही फेमस गेम है, जिसे बच्चों से लेकर बढ़ों तक काफी लोग खेलना पसंद करते हैं। इस खेल में सभी लोग एक सर्कल बना कर बैठ जाते हैं और फिर बीच में एक बोतल को घुमाते हैं। बोतल को घुमाने पर जिसकी तरफ बोतल के ढक्कन वाली साइड आती है, उसे Truth and Dare में से कुछ चुनना होता है और जिसकी तरफ दूसरी साइड आती है, वह ट्रुथ एंड डेयर से जुड़े सवाल पूछता है, या फिर कोई टास्क देता है। इस वजह से यह बहुत ही पसंद किया जाने वाला खेल है और लोगों को इसमें एक दूसरे को डेयर देना काफी पसंद है।
Table of Contents
- Truth and Dare Meaning in Hindi – ट्रुथ और डेयर क्या है
- Dare Questions in Hindi – डेयर से जुड़ें सवाल
- Truth Questions in Hindi – बेस्ट ट्रुथ सवाल
- Truth and Dare Questions in Hindi for Whatsapp – ट्रुथ और डेयर के सवाल व्हाट्सप्प के लिए
- Truth and Dare Questions in Hindi for Best Friend – ट्रुथ और डेयर सवाल बेस्ट फ्रेंड के लिए
Truth and Dare Meaning in Hindi – ट्रुथ और डेयर क्या है
दरअसल, ट्रुथ (Truth and Dare Meaning in Hindi) का मतलब होता है सच, यानि कि खेल में जब आप सच चुनते हैं तो सामने वाला आप से जो भी सवाल पूछता है, आपको उसका सच्चाई से जवाब देना होता है। वहीं डेयर का मतलब होता है साहस या फिर हिम्मत। ऐसे में जब आप डेयर चुनते हैं तो आपको जो भी टास्क दिया जाता है, आपको उसे साहस के साथ करना होता है या फिर हिम्मत दिखानी होती है कि आप वो टास्क कर सकते हैं।
Dare Questions in Hindi – डेयर से जुड़ें सवाल
तो अगर आपको डेयर (dare questions in hindi) देना पसंद है और आपके पास आइडियाज कम पड़ रहे हैं तो हम यहां कुछ ऐसे टास्क आइडिया लेकर आए हैं, जो आप ट्रुथ एंड डेयर खेलते वक्त अपने दोस्तों को दे सकते हैं। ये सभी डेयर (dare questions in hindi for friends) आइडियाज बहुत ही मजेदार हैं और आपके दोस्तों को इन्हें करने में बड़ा मजा आने वाला है।
- अपने फोन पर अपनी सबसे एंबेरेसिंग फोटो दिखाओ
- आखिरी 5 लोगों को जो तुमने टेक्स्ट भेजा था वो दिखाओ
- लहसुन की एक तुरी खाओ
- अभी 100 स्कैव्ट्स करें
- अपने मुंह में तब तक 3 बर्फ के टुकड़े रखें जब तक वो पिघल ना जाएं
- अपने लेफ्ट में बैठे इंसान के लिए कुछ बुरा बोलें
- अपने राइट में बैठे इंसान को मसाज दें
- दिमाग में आने वाले पहले शब्द को चिल्ला कर बोलें
- अपनी पसंद के इंसान को लैप डांस दें
- 10 लिक्विड्स को एक गिलास में डालें
- अपनी क्लोथिंग की 4 चीजों को उतारें
- अपनी फेसबुक न्यूज फीड पर आने वाली पहली 15 चीजों को लाइक करें
- एक चम्मच राई खाएं
- अपनी फोनबुक में सबसे लास्ट कॉन्टेक्ट को sext भेजें
- सिडक्टिवली केला खाएं
- अपने पर्स या वॉलेट को खाली करके दिखाएं उसमें क्या-क्या है
- बिना हाथ का इस्तेमाल किए स्नैक खाएं
- ग्रुप में हर किसी के बारे में 2 सच्ची बातें बताएं
- एक मिनट के लिए ट्वर्क करो
- ग्रुप को जल्द से जल्द हंसाने की कोशिश करो
Truth Questions in Hindi – बेस्ट ट्रुथ सवाल
ट्रुथ एंड डेयर अक्सर लोग अपने दोस्तों के साथ खेलना पसंद करते हैं और इस वजह से आज आपके पास अपने दोस्तों के बारे में बहुत सी चीजें जानने का बेस्ट मौका है क्योंकि हम यहां कुछ बहुत ही मजेदार ट्रुथ (truth questions in hindi ) वाले सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों से इस गेम (truth and dare questions in hindi for girlfriend) के दौरान पूछ सकते हैं।
- तुमने आखिरी बार झूठ कब बोला था?
- तुम आखिरी बार कब रोए थे?
- तुम्हारा सबसे बड़ा डर क्या है?
- तुम्हारी सबसे बड़ी फैंटेसी?
- क्या तुमने कभी किसी को धोखा दिया है?
- ऐसा कौन सा सीक्रेट है, जिसके बारे में कोई नहीं जानता?
- क्या तुम्हारा कोई हिडन टेलेंट है?
- तुम्हारा पहला सेलिब्रिटी क्रश
- क्या तुमने एक्जाम में कभी चीटिंग की है?
- क्या कभी कोई कानून तोड़ा है?
- आज तक की सबसे एबेरिसिंग चीज क्या थी?
- इस कमरे में अगर तुम्हें कोई किस करे तो वो कौन होना चाहिए?
- तुम्हारी सबसे गंदी आदत
- ऐसी कोई सबसे खराब चीज जो तुमने किसी को कही है
- तुम्हारा सबसे अजीब सपना क्या था
- तुम्हारी सबसे खराब डेट क्या थी
- तुम्हारे बारे में एक मिसकन्सेप्शन
- तुम्हारा सबसे बड़ा रिगरेट
- सबसे बड़ी परेशानी में कब फंसे थे
- तुम्हारी सबसे बड़ी इंसिक्योरिटी क्या है
Truth and Dare Questions in Hindi for Whatsapp – ट्रुथ और डेयर के सवाल व्हाट्सप्प के लिए
अगर आव व्हॉट्सएप पर ट्रुथ एंड डेयर (truth dare questions in hindi) खेल रहे हैं या फिर वैसे ही उनसे बात कर रहे हैं लेकिन उनके बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां दिए गए आइडियाज और सवाल आपके बहुत काम आने वाले हैं। आप व्हॉट्सएप (truth and dare questions in hindi for whatsapp) पर इन सवालों को आसानी से पूछ सकते हैं।
- इस रूम में मौजूद सभी लोगों में से किसी एक को 1 मिनट के लिए रोस्ट करो
- अपने बिहाफ पर किसी और को अपनी इंस्टा पोस्ट का कैप्शन डालने दें
- ग्रुप में मौजूद किसी एक को 1 मिनट के लिए अपना फोन देखने दें
- दूसरे प्लेयर की आर्मपिट को सूंगे
- एक बाइट केले का झिलका खाएं
- ग्रुप में किसी एक की नकल करें और हमें गेस करने दें कि वो कौन है
- दोबारा अपनी बारी आने तक हर एक बात के बाद आचार कहें
- किसी भी एक स्टार की नकल करें और हम गैस करेंगे कि आप किस स्टार की नकल कर रहे हैं
- दोबारा अपनी चांस आने तक एक बच्चे की नकल करें
- अपनी नेक्स्ट टर्न तक ब्रिटिश एसेंट में बात करें
- अपनी क्रश की इंस्टा स्टोरी पर दिल वाली आंखों वाले इमोजी को सेंड करें
- अपने बेस्ट डांस मूव करके दिखाएं
- बिना काटे कच्चा प्याज खाओ
- बाहर जाएं और चिल्ला कर कहें कि अभी बारिश आए
- 20 स्क्वैट्स करें
- अगर आप एक दिन के लिए गायब हो सकते तो आप क्या करते
- अपने बारे में आपको क्या चीज सबसे ज्यादा पसंद है
- अगर जिनी तुम्हें तीन विश दें तो तुम क्या मांगोगे और क्यों
- क्या तुमने कभी किसी इंसान को इग्नोर किया है
- एक सूखे आइलैंड में तुम कौन सी दो चीजें ले जाना चाहोगे
- ऐसी कौन सी बोल्डेस्ट पिकअप लाइन है जिसका आपने इस्तेमाल किया है
- आप दिन में कितनी सेल्फी लेते हैं
- यहां मौजूद हम सबसे में से सबसे सेक्सी कौन है
- अपना सबसे एंबेरेसिंग निकनेम बताओ
- ऐसी कौन सी चीज है, जो तुम नहीं चाहते कि तुम्हारे पेरेंट्स को कभी पता चले
- मुझे कुछ ऐसा बताओ जो तुम नहीं चाहते कि मुझे पता हो
- ऐसी कौन सी बात है, जो तुमने कभी किसी को नहीं बताई
- तुम सबसे ज्यादा किसे टेक्स्ट करते हो
- तुम अपने 18 वर्षीय वर्जन को क्या एडवाइस देना चाहोगे
- अपने बारे में कोई दो ऐसी चीजें बताओ जो हम नहीं जानते हैं
Truth and Dare Questions in Hindi for Best Friend – ट्रुथ और डेयर सवाल बेस्ट फ्रेंड के लिए
अब अगर आप अपने बहुत ही करीबी दोस्तों के साथ ट्रुथ एंड डेयर (truth and dare questions hindi) खेल रहे हैं तो हम यहां आपके लिए बेस्ट फ्रेंड से पूछने वाले ट्रुथ एंड डेयर (dare questions for friends in hindi) के सवाल भी लेकर आए हैं। आप उन्हें यहां दिए गए डेयर चैलेंज (truth and dare questions in hindi for best friend) दे सकते हैं या फिर उनसे यहां दिए गए ट्रुथ वाले सवाल पूछ सकते हैं।
- लव इंट्रस्ट में पोटेंशियल डील ब्रेकर आपके मुताबिक क्या है
- अगर आपको अगले 10 साल तक केवल फ्लिप फ्लॉप या हील्स में से कुछ एक ही पहनने का ऑप्शन मिले तो आप क्या चुनेंगे
- क्या तुम्हें कभी नौकरी से निकाला गया है
- आप सबसे ज्यादा क्या टेक्स्ट करते हैं
- ऐसा कोई वीयर्ड ट्रेंड जिसमें आपने हिस्सा लिया हो
- आप आप अपनी बाकी की जिंदगी के लिए केवल एक गाना ही सुन सकते हैं तो वो कौन सा गाना होगा
- बचपन में आपका सबसे पसंदीदा वेकेशन स्पॉट कौन सा था
- ऐसी कौन सी सिली चीज है, जिसके बिना आप नहीं रह सकते हैं
- अगर आप एक फिक्शनल किरदार को डेट कर सकते तो वो कौन होता
- अगर आप एक दिन के लिए कोई फिक्शनल किरदार बन सकते हैं तो आप कौन सा किरदार बनना चाहेंगे
- अगर आपको अपना नाम बदलने का मौका मिला तो आपका फर्स्ट नेम क्या होगा
- बचपन में आपका सबसे पसंदीदा शो कौन सा था
- सबसे एंबेरिसिंग टॉप-प्लेड गाना आपके फोन में कौन सा है
- बिना नहाए आप सबसे अधिक कितने दिन तक रहे हैं
- आखिरी बार किस चीज के लिए आप सबसे लंबी लाइन में लगे थे
- बाहर जाएं और चांद को देखकर चिल्लाएं
- दोस्तों को अपनी स्क्रीन टाइम रिपोर्ट बताएं
- हाल ही के दिनों में भेजे गए अपने सबसे पर्सनल टेक्स्ट को पढ़कर सुनाएं
- अपने इंस्टाग्राम पर दिखने वाली पहली तस्वीर के कमेंट में एक फ्लर्टी मैसेज लिखें
- सबको अपनी स्नैपचैट हिस्ट्री दिखाएं
- अगले 10 मिनट तक पानी के अंदर होने का दिखावा करें
- अपने घर के बाहर खड़े हो जाएं और अगले 10 मिनट तक आने-जाने वाले सभी लोगों को हाथ हिला कर हाई बोलें
- अगले 5 मिनट तक गाना गाते हुए बात करें
- कमरे में मौजूद सभी लोगों की अट्रेक्टिव पर्सनेटी के बारे में बोलें
- बिना शीशे में देखे मेकअप करें और गेम खत्म होने तक इसे ऐसे ही रहने दें
- अगले 5 मिनट तक किसी की सॉक्स को हाथ में ग्लव्स के जैसे पहने
- ग्रुप को कमरे में मौजूद कम से कम 5 ड्रिंक्स को एक साथ मिलाने दें और फिर आप उसे पीएं
- अपने पैरों की उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए केले को छीलें
- अपने सोशल मीडिया पर अपने पहले क्रश को ढूंढे और उसे मैसेज करें
- अपने क्रश के इंस्टाग्राम पेज पर जाएं और उनकी कोई हफ्तों पुरानी पोस्ट को लाइक करें
- पिलो से ऐसे बात करें जैसे वो आपकी क्रश है
- इंस्टा लाइव पर अपनी एक बुक की ड्रमैटिक रीडिंग करके दिखाएं
- एक मिनट के लिए हवा में गिटार बजाएं
- बिना शीशे के जैसे आप शीशा देखते हुए अपने बाल सेट करते हैं वो करके दिखाएं
हम उम्मीद करते हैं कि इन ट्रुथ एंड डेयर (truth and dare questions in hindi for best friend) के सवालों से आपकी मदद हुई होगी और अगर आप यहां कई अन्य मजेदार गेम्स के बारे में भी पढ़ सकते हैं। साथ ही यहां दिए गए सभी ट्रुथ एंड डेयर के सवालों को केवल खेल के उद्देश्य से ही लिखा गया है। इस तरह के अन्य मजेदार कंटेट और आर्टिक्लस को पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें।