बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश दीवा सोनम कपूर की शादी कल है। इस मौके पर हम आपके लिए पेश कर रहे हैं टॉप 8 बॉलीवुड विदाई गीत, जिन्हें आप भी अपनी विदाई के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
1. राजी का खूबसूरत गीत ‘दिलबरो‘
आलिया भट्ट की फिल्म राजी के इस गीत को सुनकर आपकी आंखों में भी आ जाएंगे आंसू –
इस गाने के बारे में फिल्म राजी की प्रमुख कलाकार- आलिया भट्ट का भी यही कहना है कि यह गाना हर होने वाली दुल्हन और उसके पिता को जरूर देखना चाहिए।
A song for every bride and a song for every father of the bride. 💛https://t.co/NKaVRLRDM8 #Raazi @meghnagulzar @vickykaushal09 @ShankarEhsanLoy #Gulzar @DharmaMovies @JungleePictures pic.twitter.com/KB9XZUfC3Q
— Alia Bhatt (@aliaa08) April 26, 2018
2. कहता है बाबुल, सुन मेरी बिटिया
3. बाबुल जो तुमने सिखाया
4. दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
5. बाबुल दे दो दुआ, आज तो प्यार से
6. तेरे द्वारे पे आई बारात
7. बाबुल का ये घर बहना…
8. मैं तो भूल चली बाबुल का देस, पिया का घर प्यारा लगे..
इन्हें भी देखें –
सोनम के टॉप 15 रोमांटिक बॉलीवुड गाने, जो उनकी शादी के लिए हैं एकदम हिट…