बड़ी हो या छोटी एक बहन का होना किसी blessing से कम नहीं है। आप एक दूसरे के साथ काफी अच्छा bond share करते हैं जो कोई भी compete नहीं कर सकता। वो आपकी soul mate है और आपकी life की छोटी से छोटी details उसे पता होती हैं।
1.वो आपको funny names से बुलाती है और आपकी टांग खींचने में उसका बहुत मज़ा आता है। पर आप उसके लिए कोई hard feelings नहीं रखती। वो आपकी बहन और आपकी best friend है और आप उसे बहुत प्यार करती हैं!
2. आप जब भी अपने सोशल मीडिया पर अपनी कोई नई फोटो डालती हैं तो सबसे पहले वो ही उसे Like करती है…और आप भी बिल्कुल ऐसा ही करती हैं!
3. आप उसके सामने कुछ भी उल्टी-सीधी हरकत कर सकती हैं…यहां तक की fart या burp जैसी yuckk जैसी हरकत भी…और वो बुरा नहीं मानेंगी।आप दोनों का comfort level काफी अच्छा है।
4. बिना आपके कहे वो जान जाती है कि क्या आप कहना चाहती हैं .. है न amazing! यह telepathy है कि आप एक दूसरे के दिल की बात बिना कहे भी समझ जाती हैं।
5. वो आपका हर तरह से ख्याल रखती है.. जब आप किसी serious trouble में होती हो तो वो आपकी care करती है।
6. आपकी wardrobe बहुत बड़ी है क्योंकि आप अपनी बहन के कपड़े borrow करती हैं और इस तरह आप दोनों के पास ढेर सारे options हमेशा रहते हैं!
7. वो आपका behavior इतनी अच्छी तरह समझती है कि जब आप झूठ बोलती हैं तो फौरन समझ जाती है। कई बार जब आप पकड़ी जाती हैं तो वो आपको बचा लेती है।
8. जब भी आपके साथ कुछ अच्छा होता है वो हमेशा आपकी खुशी से खुश होती है।
9. उसको आपकी deepest, darkest और हर तरह के embarrassing secrets पता होते हैं।
आप जानती है कि वो किसी को भी आपकी secret नहीं बताएँगी।
10. आप किसी family function में bore नहीं होती ..क्योंकि आप दोनों काफी हैं एक दूसरे के लिए.. gossip हो या complain. एक दूसरे के साथ आपका वक्त अच्छा बीत जाता है।
11. आप अपनी problem उसके साथ freely discuss कर सकती हैं और वो हर बार patiently आपकी बात सुनेगी।
12. आप दोनों के jokes कभी खत्म नहीं होते। वो कभी fail नहीं होती आपको हंसाने में…उसके फालतू jokes पर भी आपको खूब हंसी आती है।
13. वो आपको परेशान करती है, और आपको पसंद है हर वक्त उसे चिढ़ाना..पर जब कभी कोई और आप दोनों में से किसी के साथ पंगा लेता है तब तो वो….. गया काम से!!
gifs: tumblr
यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए shweta sachdeva ने लिखी है।
यह भी पढ़ें: ये 11 बातें आती हैं मन में जब बड़ी बहन की शादी होती है
यह भी पढ़ें: दीदी, Pleeeease!!! ये 14 बातें समझती है हर ‘दीदी’…