जब भी आप किसी क्यूट लड़के से मिलती हैं (जैसे आपका crush), तो आप ये ज़रूर सोचती होंगी कि वो आपके बारे में क्या नोटिस करता है? अब मान भी लीजिए, हम जब लड़के से मिलते हैं तो उसके बारे में कई बातें नोटिस करते हैं…उसी तरह वो भी आपको secretly नोटिस करते हैं। अब तो आप ये जानने को curious होगी कि आखिर वो क्या नोटिस करते हैं!
1. आपकी खूबसूरत आँखें
जी हाँ, लड़के सबसे पहले आँखें नोटिस करते हैं! आखिर आँखें feelings को शब्दों से बेहतर बयां करती हैं। यानि अगर कोई लड़का आपकी आँखों में देखकर बात करता हैं, तो वो आपको और जानना चाहता है…yayyy!! वो कहते हैं ना – “आँखें आपके दिल की खिड़की होती हैं।“
2. आपकी प्यारी स्माइल
आपकी मुस्कान उन चुनिन्दा चीजों में से है, जो लड़के instantly नोटिस करते हैं और करे भी क्यों ना, आखिर ये आपके सुंदर होठों पर जो ठहरी होती हैं। एक सच्ची मुस्कान आपकी खुशी, ज़िंदादिली और friendliness को express करती है जिससे लड़का आपके साथ comfortable महसूस करता है। और एक प्यारी सी मुस्कुराहट से कोई मुंह नहीं मोड सकता है! ☺
3. आपका पर्सनल स्टाइल
आपका स्टाइल sense लड़के पर पहला impression जमाता है! इसका मतलब ये नहीं है कि वो आपके आउटफिट का लेबल देखता है; बल्कि वो ये नोटिस करता है कि आपने आउटफिट को किस तरह से carry किया है। आपकी स्टाइल देखकर वो आपकी personality और पसंद को समझने की कोशिश करता है।
4. आपके सुंदर बाल
आपको यकीन नहीं होगा लेकिन लड़के healthy सुंदर बालों की तरफ attract होते हैं। यानि जब वो पहली बार आपसे मिलेंगे, तो वो आपके बाल ज़रूर नोटिस करेंगे। तो Girls, बालों पर की हुई आपकी मेहनत यहां बड़ी काम आती है! 😉
5. आपके ट्विन्स
ये तो आप जानती ही हैं कि लड़के पहली बार मिलने पर boobs ज़रूर नोटिस करते हैं! अब आप उन्हें blame नहीं कर सकती हैं! वो बेचारे तो biologically ही ऐसे programmed है। आप कैसे भी dressed हों, वो इन्हें नोटिस करेंगे और evaluate भी करेंगे।
6. आपका कॉन्फ़िडेंस
पहली बार मिलने पर आप किस तरह से बातचीत करती हैं? कैसी energy देती हैं? ये बातें लगभग सभी लड़के नोटिस करते हैं। आपके सेल्फ-कॉन्फ़िडेंस से ज़्यादा attractive लड़के को कुछ नहीं लगता है।
7. आपका sense of humor
जिस तरह जब लड़का आपको हँसा सकता है, तो आपको वो attractive लगता है; वैसे ही अगर कोई लड़की उसे हँसाए, तो ये उसके लिए turn-on का काम करता है। कई लड़कों को तो ये क्वालिटी “सेक्सी” लगती है। एक अच्छे sense of humor के attraction से कोई लड़का नहीं बच सकता है! 😉
8. आपके सेक्सी butts
लड़के आपके boobs या butts check out करते हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि वो shallow हैं; ये बस उनकी नेचुरल फितरत है। एक बार तो वो आपके butts पर सरसरी निगाह ज़रूर मारेंगे।
9. आपके नेल्स
आप शायद नहीं मानेंगी लेकिन लड़के भी छोटी-छोटी details पर ध्यान देते हैं, जैसे आपके नेल्स! किस तरह से आपने अपने नेल्स शेप, कलर और maintain किए हुए हैं, ये आपकी personality के बारे में बहुत कुछ बताता है।
10. आपकी महक
Smell एक ऐसी चीज़ है जो लड़के लंबे टाइम तक याद रखते हैं। महक कपड़ों, हाथों पर linger करती है और इसलिए ये उसे आपकी याद हर छोटी चीज़ में दिला सकती है। आखिर एक बढ़िया smell को कोई कैसे भूल सकता है! तो गर्ल्स, अपना पसंदीदा पर्फ्यूम लगाना ना भूलें! 😉
ये भी पढ़ें :