‘गुरु’और ‘शिष्य’ का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता होता हैं, जिसमे टीचर राह दिखाता जाता हैं और स्टूडेंट उस राह पर चलता जाता है,और जीवन में सफलता पाता जाता है। एक बच्चे के लिए माता पिता के बाद गुरु का एकमात्र ऐसा स्थान होता हैं जिसे सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है। हर टीचर को अपने करियर में कोई न कोई स्टूडेंट ऐसा जरूर मिलता है जिससे वो प्रभावित हो जाते हैं। वैसे ही हर स्टूडेंट के जीवन में कुछ टीचर ऐसे भी होते हैं जो उनके दिल के बहुत पास होते हैं। शिक्षक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है, शिक्षक और शिष्य की प्रेरक कहानी, टीचर्स डे गिफ्ट आइडिया और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं के साथ-साथ टीचर और स्टूडेंट दोनों के लिए ही हमारे पास है टीचर स्टूडेंट शायरी इन हिंदी (teacher student shayari in hindi) का खास कलेक्शन, जिसे आप अपने टीचर या स्टूडेंट के साथ शेयर करके अपने जज्बात बयां कर सकते हैं। खासतौर पर टीचर्स डे (Teachers Day Quotes in Hindi) के अवसर पर।
Table of Contents
- टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी funny | Funny Teacher Student Shayari in Hindi
- शिक्षक दिवस टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी | Teachers Day Teacher Student Shayari
- टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी फनी | Teacher Student Funny Shayari Hindi
- गुरु के लिए दो शब्द स्टूडेंट की तरफ से | Best Lines for Teachers from Students in Hindi
- गुरु शिष्य लव शायरी | Teacher Student Love Shayari in Hindi
टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी funny | Funny Teacher Student Shayari in Hindi
गुरु और शिष्य एक दुसरे के पूरक होते हैं। शिष्य को देखकर उसके गुरु की दी हुई शिक्षा का पता लगाया जा सकता है। एक टीचर और स्टूटेंड का रिश्ता स्कूल, कॉलेज से शुरू होता है और वो कई बार हमारे भाई-बहन, मित्र, परिवार के सदस्य, रिश्तेदार हमारा मार्गदर्शक बनकर सफलता के शिखर तक पहुंचाते है। ये टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी (Teacher Student Shayari in Hindi) भी कुछ यही रिश्ता बयां करती हैं।
1 – लाख दलदल हो, पाँव जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नही सकता,
बर्फ बन्ने तक, हौसला बनाये रखिये…
2 – मात-पिता के बाद जो हमे दुआ
देते है खुश रहने की
वो है हमारे अध्यापक जिनको आदत
है हमारी बेतुकी बातें सहने की।
3 – गुरु का महत्व कभी होगा न कम,
भले ही कर ले कितनी भी उन्नती हम …
4 – हर युग हर सदी में गुरू के आगे
शिष्य अपना सिर झुकायेगा,
गुरू का सम्मान करने वाला
सफलता का शिखर पायेगा।
5 – शिष्य पर अगर गुरू कृपा होती है तो कोई उसे हरा नहीं पाता है,
मुसीबत कितना भी बड़ा हो डरा नहीं पाता है।
6 – गुरु बिन ज्ञान न उपजै गुरु बिन मिलै न मोक्ष,
गुरु बिन लखै न सत्य को गुरु बिन मिटै न दोष
7 – आज सालों बाद भी अपने शिक्षक को
दूर से देख हम डर जातें है
हम उस दौर के शिष्य हैं जनाब
आज भी वों कहीं नजर आ जाए तो
आदर से उनके श्री चरणों में शीश झुकाते हैं
8 – तारे , नहीं चमकते !!
कोई चमकाता है , उन्हें ,अपने प्रकाश से ;
कौन ?
“सूर्य”
शिष्य भी , स्वयं नहीं अपितु ,
“गुरु के उपकार से ।
9 – ना तो एकलव्य जैसे” शिष्य ” हैं अब
और ना चाणक्य जैसे ” गुरु ” हैं अब
10 – सब कुछ दिया गुरु ने मेरे ,
नही कुछ भी यहाँ मेरा ।
अगर मैं खुद को रात कहूं,
तो गुरु ही मेरा सवेरा ।
150+ Birthday Wishes for Teacher in Hindi
शिक्षक दिवस टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी | Teachers Day Teacher Student Shayari
ये सच है कि अगर हमारी जिंदगी में टीचर्स न होते तो कुछ भी सीखना आसान नहीं होता। तो इस मौके को हाथ से जाने न दें अपने खास अंदाज़ में अपने टीचर को मैसेज या सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शिक्षक दिवस टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी (Teachers Day Teacher Student Shayari) में भेज सकते हैं –
1 – हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है,
जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सँवर जाती है,
यदि फल-फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है… हैप्पी टीचर्स डे
2 – ज्ञान भी मिला, स्वाभिमान भी मिला
गुरु जी का आशीर्वाद से ही
जीवन का सही मुकाम मिला।
3 – माताएं देती नव जीवन,
पिता सुरक्षा करते हैं,
लेकिन सच्ची मानवता,
शिक्षक जीवन में भरते हैं।
हैप्पी शिक्षक दिवस गुरू जी….
4 – तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय,
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
5 – गुरु का ज्ञान
अज्ञानता को मिटाता है
डांट कर शिष्य को
सही रास्ता दिखाता है..!
6 – गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम, गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु हैं चारों धाम।
7 – बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें पढ़ सकते हैं ज्ञानी नहीं बन सकते
8 – अक्षर अक्षर हमे सिखाते, शब्द शब्द का अर्थ बताते कभी प्यार से , कभी डांट से , जीवन जीना हमे सिखाते शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
9 – सब धरती कागज करूं, लिखनी सब बनराय। सात समुन्दर की मसि करूं, गुरु गुण लिखा न जाय।
10 – -जलाकर ज्ञान का दीपक अंधेरे,,,,,,, को मिटाता है!
सही क्या है ग़लत क्या है …. गुरु हमको बताता है!!
11 – जो बनाये हमे इंसान , दे सही गलत की पहचान ,देश के उन निर्माताओं को हम करते है शत शत प्रणाम शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
12 – गुरु ज्ञान की पुंज है, रौशन जग हो जाये, जो इनके चरणों में आये जीवन धन्य हो जाए. Happy Teachers Day
13 – खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझे
कलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया!
हैप्पी टीचर्स डे..
14 – धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15 – गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार
टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी फनी | Teacher Student Funny Shayari Hindi
टीचर और स्टूटेंड का रिलेशन तो दूध और पानी की तरह होता है, जैसे दूध में मिला पानी भी दूध ही कहलाता है उसी प्रकार एक अच्छे चरित्रवान शिक्षक का छात्र भी अच्छा चरित्रवान हो कहलाने का अधिकारी होता है। वैसे आजकल के समय में टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता आदर-सम्मान के साथ-साथ दोस्त यानि बडी वाला भी बन गया। अगर आपका भी रिश्ता आपके टीचर के साथ मजकिया और लविंग हैं तो आप इन टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी फनी (Teacher Student Funny Shayari Hindi) मैसेज भेज सकते हो।
1 – टीचर जी बोले स्टूडेंट से – पढ़े लिखे तो पहुँच गए चांद, छू रहे आसमान। बेटा तुम अनपढ़ रहोगे तो चलोगे ठेला या बेचोगे पान।
2 – गुरु शिष्य दोऊ खड़े, आपस में बतियाय, एक बीड़ी फूँक रहा, दूजा सुड़पे चाय
3 – गुरु के बारे में बताने के लिए दिल में शब्द ही शब्द भरे हैं, लेकिन गुरु के दिल के दुखों को व्यक्त करना मेरे शब्दों के भी परे हैं।
4 – बुजुर्गों से मिले ज्ञान की
कीमत समझना चाहिए
शिष्य को अपने गुरु की
एहमियत समझना चाहिए।
5 – टीचर : – स्टूडेंट पढाई पर जो दोगे ध्यान, बनोगे महान।
वीडियो गेम खेलकर तो सिर्फ रहोगे तुम सदा नादान।।
6 – ज़िन्दगी के विद्यालय में
कभी सीखते,कभी सीखाते हैं
कभी गुरु,कभी शिष्य बन
ज़िंदगानी का पाठ
पढ़ते और पढ़ाते हैं।
7 – कभी भूल के भी
इतनी शांति भी मत बनाओ
कि कोई आके अशान्ति
फैला दे।
8 – गुरु फीस पे अड़ा , शिष्य हाथ जोड़ खड़ा
ज्ञान सोच में पड़ा,कैसी है ये परम्परा।
9 – आज शिष्य कहे मैं बड़ा, गुरु कहे मैं ही हूँ बड़ा
इस “मैं” के चक्कर में , बेचारा ज्ञान रहा दूर ही खड़ा ।।
10 – शिष्य – गुरुदेव,ऐसी पत्नी को क्या कहते है….
जो गोरी हो,लम्बी हो,
सुंदर हो,होशियार हो,
पति को समझती हो,
कभी झगड़ा नही करती हो….!!!!😜😎
गुरुदेव-उसे “मन का वहम” कहते है वत्स!!
शिक्षक और शिष्य की प्रेरक कहानी
गुरु के लिए दो शब्द स्टूडेंट की तरफ से | Best Lines for Teachers from Students in Hindi
टीचर यदि योग्य होगा तो स्टूडेंट भी योग्य ही बनेंगे। शिक्षक के द्वारा ही छात्र जीवन में शिखर को छू पाने में सफल हो सकता है । टीचर और स्टूडेंट दोनों के मन में भावना का होना अति आवश्यक है। ज्यादातर स्टूडेंट्स के अंदर अपने टीचर को लेकर कुछ जज्बात होते हैं लेकिन वो बयां नहीं कर पाते हैं। लेकिन टीचर्स डे के मौके पर गुरु के लिए दो शब्द स्टूडेंट की तरफ से (Best Lines for Teachers from Students in Hindi) इन राइमिंग लाइनों के जरिए बड़ी आसानी से कह सकते हैं।
1 – आज मैं जो कुछ भी हूं, सिर्फ इसलिए हूं क्योंकि एक ख़ास शख्स मेरी जिंदगी में है।
2 – मुझे गणित सिखाकर, आपने मुझे केवल संख्याओं
को जोड़ना नहीं सिखाया बल्कि मेरे जीवन में मूल्य, कैसे जोड़ा जाए, यह भी सिखाया।
3 – जिंदगी में क्या सही है और क्या गलत है, यह आपने ही हमें सिखाया है।
4 – मेरे पहले गुरु, पहले मूर्ति और पहले नायक।
5 – हर ख़ुशी हर तरक्की मिले आपको, सबसे प्यार अध्यापक का इनाम भी जाता है आपको ….
6 – जिंदगी की कठिन परिस्थितियो से लड़ना सिखाते है
टीचर, स्टूडेंट को ज्ञान और अज्ञान मे अंतर बताते है !
7 – माता-पिता की मूरत है गुरू, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।
8 – गुरु की महिमा, शिष्य ही जाने,
गुरु को कौन गुमान??
गहरे पानी बैठ, परखे गुरु, हर शिष्य का ज्ञान…।।
9 – गुरु अपनी देह में सांस लेता है, लेकिन जीता वो शिष्य के सफलता में है।
10 – गुरु से जिसने मांगा
वो चूक गया,
गुरु को जिसने मांगा
वो पा गया !!
11 – वह दुकान ही क्या,जिसमे राशन न हो।
वह शिष्य ही क्या ,जिसमे अनुशासन न हो।
12 – जहां से हमारा जीवन शुरू होता है।
वहां हमेशा खड़ा हमारा गुरु होता है।
13 – जहां से हमारा जीवन शुरू होता है।
वहां हमेशा खड़ा हमारा गुरु होता है।
14 – अगर आपको चाणक्य मिल गया, तो आपका चंद्रगुप्त बनना तय है।
15 – गुरु ने कला सिखाई, तभी तो हमे शिक्षा पाई
Teacher Student Jokes in Hindi
गुरु शिष्य लव शायरी | Teacher Student Love Shayari in Hindi
स्टूडेंट और टीचर का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जिसमें प्रेम, आदर, आज्ञाकारी जैसे गुण होते हैं। स्टूडेंट और टीचर के बीच में प्रेम का भाव होता है। यहां हम आपके लिए लाये हैं ऐसे ही गुरु शिष्य लव शायरी हिंदी में (heart touching shayari on teacher student relationship), जिसमें से आपको जो भी पसंद आये उसे अपने सोशल मीडिया, व्हाटसऐप या मैसेज के जरिए अपने ज्जबात गुरु जी तक पहुंचा सकते हैं। तो पढ़िए गुरु शिष्य लव शायरी (eacher student relationship shayari in hindi) –
1 – प्रेम में गुरु नहीं शिष्य का होना महत्तवपूर्ण है।
2 – गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल।
3 – अरज किया हैं ,
मोटा मरता मोटी पे
भूखा मरता रोटी पे
मास्टरजी की दो लडकियां
मैं मरता हूं छोटी पे ………|
4 – दिल पर पत्थर रख आपको विदा कर रहे हैं,
ना चाहकर भी खुद से जुदा कर रहे हैं।
5 – आपसे मिली यादों को याद करते रहेंगे हम, कभी आँखें भर आएंगी उन यादों से तो कभी उन्हें याद कर खुद ही में हस्ते रहेंगे हम।
6 – आपसे मिली यादों को याद करते रहेंगे हम, कभी आँखें भर आएंगी उन यादों से तो कभी उन्हें याद कर खुद ही में हंसते रहेंगे हम।
7 – क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं। चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा, अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
8 – सीखना जो मेरे फितरत में आया है, यह तो उस फ़रिश्ते की छाया है, यहां तो हर रिश्तें ने मुझे कुछ न कुछ सिखाया है
9 – दोस्तों के साथ गप्पें मारना,
मोनिटर की खीचाई करना
रहना आज्ञाकारी शिष्या बनकर,
सर और मैम की चहेती रहना
स्कूल व कॉलेज की यादें संजोना,
एक हसीन प्यार भरा लम्हा है।
10 – है वो गुरु मेरी पर दोस्तों सा वो हमे समझाती हैं, कभी मस्ती तो कभी डांट फटकार वो हमें लगती है।
11 – तुझसे ही हर सुबह हो मेरी, तुझसे ही हर शाम, कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे, कि हर सासों मैं सिर्फ तेरा ही नाम।
12 – मुश्किल है अपना मेल सखे, ये जीवन है बेमेल सखे…
13 – चलते चलते राहों पर
कुछ लोग हमें मिल जाते हैं।
जो जीवन के पलों को खुशनुमा
बना देते हैं और ,
दिल की गहराइयों में उतरकर
जज़्बातों में पिरो जातें हैं।
14 – गुरू की वाणी मे थोडी़ कड़वाहट जरूर होती है कितुं
शिष्य को मिठास का मतलब समझाती है।
15 – बेमेल आरजुओं का बेतरतीब किस्सा,
जो हाज़िर भी है पर ज़ाहिर भी नही।
हम ये आशा करते हैं कि अपने फेवरिट टीचर और स्टूडेंट से कनेक्ट करते हुए आप समय-समय पर उनके साथ टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी (teacher student shayari in hindi), फनी टीचर एंड स्टूडेंट शायरी (unny, best lines for teachers from students) और गुरु के लिए सुविचार (motivational shayari on teacher in hindi) शेयर कर सकते हैं।