ये कहना सही होगा कि ब्राइडल फैशन अब सिर्फ लहंगे, साड़ी या गाउन तक सीमित नहीं है। हमने पहले भी ऐसा दुल्हनों को देखा है जिन्होंने अपने रिसेप्शन के लिए वेल के साथ पैंट सूट स्टाइल किया है या फिर स्कर्ट और टॉप में दुल्हन बनी हों। अब एक और दुल्हन ने अपने वेडिंग डे पर अपने ब्राइडल लुक में चिल वाइब्स ऐड करते हुए वेडिंग फैशन गोल्स सेट किया है।
यू के की रहने वाली सुपर मॉडल और एक्टर दिवा धवन ने वेडिंग फैशन को नए तरीके से परिभाषित किया है और अपने वेडिंग लुक को ऐसा लेवल दिया है जो जल्दी लोग सोच भी नहीं पाते हैं।

दिवा ने हाल ही में 431-88 श्वेता कपूर ब्रांड द्वारा कस्टम-मेड आउटफिट पहनकर अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड रौनक शेठ के साथ शादी की है। उसने वाइड लेग वाली व्हाइट पैंट को पेप्लम-स्टाइल स्लीवलेस ब्लेज़र और बेसिक व्हाइट स्टिलेटोस के साथ पेयर किया था। इसके साथ दिवा ने अपने लुक को बेबी ब्रेथ जिप्सोफिला फूलों के गजरे से कंप्लीट किया था।
मिनिमल लवर्स के लिए है परफेक्ट है वेडिंग लुक

दिवा का वेडिंग लुक उन न्यू एज वुमन के लिए परफेक्ट है जो अपने वेडिंग में कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जिसे कई बार रिपीट किया जा सके या जिन्हें एथनिक ड्रेस के तामझाम ज्यादा पसंद न हो। जो लोग सिंपल शादी करना चाहते हैं और इंटीमेट गैदरिंग में रिलैक्स और कंफर्टेबल दिखना चाहते हैं, उन्हें भी दिवा का ब्राइडल लुक जरूर पसंद आएगा। कलर्स में चेंज के साथ इस आउटफिट को कॉकटेल पार्टी, रिलेप्शन के लिए भी ट्राई कर सकते हैं।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं