बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं।
बता दें कि यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सीक्वल है। पहली फिल्म से आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था और फैंस इंतजार कर रहे थे कि कब इसका पार्ट- 2 आयेगा? खैर दर्शकों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं और इस सीक्वल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
एक तरफ इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस फिल्म के किरदारों और कहानी को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर पहले पार्ट से बिल्कुल अलग है। फिल्म समीक्षकों का कहना है कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ इस सीक्वल से कई गुना अच्छी थी। पहले के किरदार भी इस बार के किरदारों की तुलना में काफी स्ट्रॉन्ग थे। फिलहाल इस सीक्वल फिल्म का ट्रेलर वास्तविक फिल्म से कमजोर बताया जा रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर एक फैन ने तंज कसते हुए लिखा है कि ऐसी कॉलेज लाइफ आजतक किसी स्टूडेंट ने नहीं जी है। यह सिर्फ एक फैंटेसी लैंड है। वहीं दूसरी तरफ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के कपड़ों को देख यूजर्स लिख रहे हैं कि इंडिया में भला ऐसे कपड़े पहनकर कॉलेज पढ़ने कौन जाता है।
आपकी जानकरी के लिए बता दें कि अनन्या पांडे बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं। उन्होंने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है लेकिन वे पहली फिल्म के रिलीज होने से पहले ही अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। वे कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में काम कर रही हैं। करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ इसी 10 मई को रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़े –
VIDEO: तैमूर की फोटो खींचने पर भड़के सैफ अली खान, बोले- बस करो भाई, बच्चा अंधा हो जायेगा
मलाइका अपनी बिकिनी वाली फोटो को लेकर हुईं ट्रोल, ‘आंटी जी’ कहने पर ट्रोलर को दिया मुंहतोड़ जवाब
क्या आपने देखा है धक- धक गर्ल माधुरी दीक्षित का ये नया डांस वीडियो – ‘तबाह हो गये’
रणबीर कपूर के पुराने लव अफेयर वाली बात पर बोलीं आलिया, ‘मैं कौन- सा कम हूं’