Holi के मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शेयर की हल्दी की ये अनदेखी तस्वीरें, देखें
देशभर में होली का त्योहार मनाया जाना शुरू कर दिया गया है। 7 मार्च को लोग छोटी होली या यूं कहें कि होलिका दहन का जश्न मना रहे हैं और 8 मार्च को देश के कई हिस्सों में होली खेली जाएगी। इसी बीच नवविवाहित कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शादी के बाद अपनी पहली होली साथ में मना रहे हैं। ऐसे में दोनों ने अपनी पहली होली को और भी स्पेशल बनाने के लिए फैंस के साथ अपनी हल्दी की तस्वीरें शेयर की हैं और दोनों की ये तस्वीरें बहुत ही क्यूट और प्यारी हैं।
दरअसल, मंगलवार को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं और इसके साथ उन्होंने फैंस को अपनी हल्दी पिक्स शेयर करते हुए सरप्राइज भी दिया है। बता दें कि दोनों ने जैसलमेर सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी। दोनों की हल्दी का आयोजन भी इसी जगह किया गया था। दोनों ने छोटी होली यानि कि होलिका दहन के मौके पर इन तस्वीरों को शेयर किया है और कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरे और मेरे प्यार की तरफ से आपको और आपके प्यार को हैप्पी होली।
उन्होंने इस पोस्ट में तीन तस्वीरें शेयर की हैं इनमें से एक में कियारा और सिड एक दूसरे की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों हंसते हुए दिख रहे हैं। अपनी हल्दी के मौके पर कियारा ने ऑरेंज सूट सेट पहना था, जिसके गले पर एंब्रोइडरी की गई है और सिद्धार्थ प्रिंटिड ऑरेंज कुर्ते में नजर आए। वहीं कियारा ने अपने लुक को फ्लोरल इयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ कंप्लीट किया था।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ और कियारा ने फरवरी 2023 में शादी की थी। दोनों की शादी में करण जौहर, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत और मनीष मल्होत्रा शामिल हुए थे।