कियारा आडवाणी ने बताया शादी के मंडप पर सिड को देख उन्हें कैसा हुआ महसूस, देखें Viral Video
हर बार जब हम कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को साथ में देखते हैं तो मन करने लगता है कि हमें भी हमारे सपनों का राजकुमार मिल जाए तो हम शादी कर लें! दोनों ने अपनी शादी के बाद कुछ अपीयरेंस दिए हैं। इसी बीच हाल ही में दोनों एक अवॉर्ड फंक्शन में साथ में दिखाई दिए और दोनों हमेशा की तरह इस दौरान भी काफी प्यार में नजर आए।
ईवेंट में होस्ट मनीष पौल ने कियारा से उनकी शादी के दिन के बारे में सवाल किया और पूछा कि उन्हें कैसा महसूस हुआ। इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने सिद्धार्थ को मंडप पर देखा तो वह काफी इमोशनल हो गई थीं लेकिन जैसे ही दरवाजा खुला, ”मैंने उसे अंदर से देखा और मुझे लगा Yay मैं शादी कर रही हूं और उसी फीलिंग के साथ मैं आगे बढ़ी। और अगर आप किसी ऐसे से शादी करो जिससे आपको प्यार हो तो आपको उनके लिए ऐसा ही लगेगा ना?”
इसके बाद मनीष पौल ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी स्टेज पर बुलाया और उन्होंने कियारा को गले लगा लिया। इसे देखकर हम awww तो कर ही सकते हैं।
अगर आपने कियारा और सिद्धार्थ का वेडिंग वीडियो नहीं देखा है तो आप इसे यहां देख सकते हैं। इस वीडियो में कियारा की खुशी साफ नजर आ रही है।
तो क्या आपको दोनों की इस वीडियो को देखकर सिंगल फील नहीं हो रहा है?