होने वाली दुल्हन की एक लंबी शॉपिंग लिस्ट होती है। नए घर व माहौल के हिसाब से होने वाली दुल्हन को अपनी शॉपिंग लिस्ट तैयार करनी पड़ती है। जैसे साड़ियां, मेकअप बॉक्स, जूलरी आदि। इसी लिस्ट का एक आखिरी मगर अहम हिस्सा होती हैं लॉन्जरी। ऐसा कई बार होता है कि हम अपनी मां या बहन के साथ शादी की शॉपिंग कर रहे होते हैं। ऐसे में झिझक के चलते अपनी पसंद की सेक्सी एंड बोल्ड लॉन्जरी नहीं खरीद पाते और अगर अकेले चले भी गए तो इस असमंजस में फंसे रहते हैं कि दुकानदार से भला क्या बोलकर लॉन्जरी मांगें। परिणाम ये होता है कि एक परंपरा की तरह हर नई दुल्हन को वही टू पीस या 6 पीस लॉन्जरी खरीदनी पड़ती है।
पहली रात के लिए खरीदें सेक्सी लाॅन्जरी जो बना दे उन्हें आपका दीवाना
लड़कियों की बरसों पुरानी इस समस्या का हल ढूंढ़ निकला है ऑनलाइन शॉपिंग ने। क्लोविया, ज़िवामे और प्रिटी सीक्रेट जैसी कई ऑनलाइन वेबसाइट हैं, जो ढेरों ऑप्शन के साथ सही कीमत पर आपकी पसंद की लॉन्जरी आप तक पहुंचाती हैं। फिर चाहे वो कितनी भी बोल्ड, हॉट एंड सेक्सी क्यों न हो, पूरी प्राइवेसी के साथ आप इन्हें खरीद सकती हैं और अपने होने वाले पति को पहली ही रात बना सकती हैं अपना दीवाना। हम यहां आपको ऐसी ही कुछ हॉट एंड सेक्सी नाइट ड्रेसेज़ या फिर लॉन्जरी के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आज ही अपने पति को रिझाने के लिए खरीद सकती हैं।
शादी के बाद पति के पहले जन्मदिन पर कुछ खास – Romantic Birthday Gift For Husband
जब हो कोई पहली एनिवर्सरी – First Anniversary
जब हो सरप्राइज़ देने का मूड – Surprising Mood
वन पीस बेबी डॉल फ्रॉक – One Piece Baby Doll Frock
सुहागरात के लिए नाइटीज़ – Night Dresses For Honeymoon
शादी के बाद हर नई दुल्हन यूं तो आते ही मेहमानों से घिरी रहती है। मगर दिन बीतने के साथ ही बढ़ने लगती हैं दिल की धड़कनें भी, क्योंकि जिस रात का ज़िक्र आपने अभी तक सहेलियों से सुना या फिर फिल्मों में देखा होगा, वो रात अब आप भी जीने वाली हैं। इस खूबसूरत रात को नाम दिया गया है सुहागरात। इंग्लिश में इसे गोल्डन नाइट कहते है। इस रात का इंतज़ार हर नए शादीशुदा जोड़े को होता है। लड़की जहां इस रात पति से मिलने वाले खूबसूरत तोहफे और बेशुमार प्यार का इंतज़ार करती है, वहीं लड़का अपनी नई दुल्हन में दुनिया की सबसे सेक्सी लड़की तलाशता है। अपनी पति की उम्मीदों पर खरी उतरते हुए आप भी खरीदिए कुछ ऐसी बोल्ड, हॉट और सेक्सी लॉन्जरी जिसमें आपको देखकर आपके पति कुछ और देख ही न पाएं। जानिए पहली रात के लिए कुछ ऐसी ही लॉन्जरी के बारे में, जो बना देंगी आपकी गोल्डन नाइट को यादगार…
ट्रेडिशनल फ्रॉक – Traditional Frock
अगर आप स्वाभाव से थोड़ी शर्मीली हैं और खुलने में समय लेती हैं तो आपके लिए इस तरह की फ्रॉक सबसे अच्छी रहेगी। कई सालों से ये फ्रॉक लड़कियों की पहली पसंद बनी हुई है। वैसे तो नई दुल्हन पर लाल और मरून कलर खूब जंचता है। मगर आप चाहें तो खुद के या फिर पति की पसंद के कलर की फ्रॉक पहन सकती हैं। सैटिन फैब्रिक की इस लाॅन्जरी में लेस वर्क की डीटेलिंग की गई है। साथ ही आप इसके साइज को अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकती हैं।
दुकानदार से ब्रा खरीदने में शर्म आती है तो इन वेबसाइट से करें सेक्सी लॉन्जरी शॉपिंग
सेक्सी ब्लैक – Sexy Black
अगर आप शर्मीली कैटगरी से थोड़ा ऊपर उठकर बोल्ड कैटगरी में आती हैं तो भला ब्लैक नाइटी से बेहतर आपके लिए क्या होगा। ब्लैक कलर की ये बेबी डॉल ड्रेस दिखने में जितना बोल्ड है उतनी ही ज्यादा सेक्सी भी है। ये ट्रांसपेरेंट नाइटी आपकी रात को और भी ज्यादा शरारती बना देगी। इस ड्रेस के साथ मिलने वाला मैचिंग थॉन्ग आपकी गोल्डन नाइट को बना देगा और भी ज्यादा बोल्ड एंड ब्यूटीफुल।
वैसे ब्लैक कलर खरीद ही रही हैं तो ये भी कुछ बुरा नहीं है… नेट का होने के अलावा ये काफी नॉटी भी है…
थोड़ा न्यूड भी हो जाए – Try Some Nude
न्यूड लॉन्जरी के बारे में आपका क्या सोचना है। आप जो भी सोचें मगर जैसे ही आप इसे पहनकर उनके सामने जाएंगी, यकीन मानिए वो छोड़कर कहीं जा ही नहीं पाएंगे। न्यूड लॉन्जरी दिखने में काफी ज्यादा सेक्सी होती है, इसके अलावा ये देखने वाले को न्यूड टच भी देती है। इसे खरीदते समय अपने स्किन टोन का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि तभी ये पूरा जादू चला पाएंगी।
वाइल्ड लुक – Wild Look
वाइल्ड सेक्स के बारे में तो अपने सुना ही होगा और अगर आप या फिर आपका पार्टनर इसे आज़माना भी चाहते हैं तो क्यों न आप अपने लुक को भी थोड़ा वाइल्ड कर लें। अगर आपके अंदर की वाइल्डनेस भी सुहागरात पर बाहर आना चाहती है तो कुछ इस तरह की नाइटी आपके लिए परफेक्ट रहेगी। इसके अलावा आपका वाइल्ड लुक देखकर आपके पति भी अपने आपको रोक नहीं पाएंगे।
लड़कों को पसंद आती हैं लड़कियों की ऐसी सेक्सी लॉन्जरी
हैलोवीन लुक – Halloween Look
अगर आप अपनी गोल्डेन नाइट को नाॅटी बनाना चाहती हैं और अपने पार्टनर को हाॅट सा सरप्राइज देना चाहती हैं तो इस तरह का हैलोवीन रोल प्ले कर सकती हैं। ये लुक नॉटी होने के साथ काफी बोल्ड भी है। इस तरह की लॉन्जरी खरीदकर आप अपनी गोल्डन नाइट को बना सकती हैं हमेशा के लिए यादगार। इस ड्रेस को लेस वर्क के साथ तैयार किया गया है। साथ ही इसे आपस में जोड़ने के लिए ब्लैक ट्रांसपेरेंट पट्टी भी लगाई गई है, जो इसे कम्पलीट हेलोवीन लुक देती है।
शादी के बाद पति के पहले जन्मदिन पर कुछ खास – Romantic Birthday Gift For Husband
शादी के बाद पति के पहले जन्मदिन पर हर लड़की कुछ हटके मगर सबसे खास करना चाहती है। अगर आपको सिर्फ गिफ्ट देना काफी नहीं लग रहा तो अपनी लॉन्जरी के साथ थोड़ा खेलकर भी आप उन्हें एक सेक्सी गिफ्ट दे सकती हैं। लॉन्जरी के साथ खेलना यानि कुछ ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ एक बोल्ड और सेक्सी लॉन्जरी का चयन करना। जानिए कुछ ऐसी ही लॉन्जरी के बारे में…
वन पीस बेबी डॉल फ्रॉक – One Piece Baby Doll Frock
पिंक कलर की ये बेबी डॉल फ्रॉक दिखने में जितनी नॉटी और सेक्सी है पहनने में उतनी ही लाइट वेट है। अपने पति के जन्मदिन पर जब आप इस तरह की बेबी डॉल फ्रॉक पहनकर उनके सामने आएंगी तो इससे बड़ा गिफ्ट उनके लिए शायद ही कुछ और हो। उनके जन्मदिन की ये रात उन्हें सुहागरात की याद न दिला दे तो कहियेगा!
कुछ नॉटी हो जाए – Try Something Naughty
ऐसा कोई पति नहीं है, जिसे अपनी बीवी पर नॉटी ड्रेस न पसंद हो, लेकिन सिर्फ अपने बेडरूम के अंदर। ये ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस शादी के बाद उनके पहले जन्मदिन के लिए एक अच्छा सरप्राइज़ हो सकती है। ब्लैक कलर की खासियत होती है कि ये किसी भी रंग की स्किन टोन पर अच्छा लगता है। इसलिए इसे खरीदने से पहले अपने स्किन कलर को बिलकुल भी आड़े न आने दीजिए।
ये 8 तरह की ब्रा जरूर होनी चाहिए आपके पास
थॉन्ग एंड ब्रा थॉन्ग – Thong and Bra Thong
थॉन्ग के बारे में तो अपने सुना ही होगा, अब बात करते हैं ब्रा थॉन्ग की। इस तरह की ब्रा कुछ ज्यादा ही नॉटी और सेंसुअस होती है। पैंटी थॉन्ग की तरह इसमें भी सेक्सी लुक देने के लिए स्ट्राइप्स का इस्तेमाल किया जाता है। ये स्ट्राइप्स आपके ब्रेस्ट के आस- पास बनी होती हैं। इसके अलावा इस तरह के थॉन्ग में ब्रेस्ट की जगह खाली भी होती है यानि ब्रेस्ट पर किसी तरह का कपड़ा नहीं होता। तो हुई न ये एक्स्ट्रा सेंसुअस और सेक्सी!
जब हो कोई पहली एनिवर्सरी – First Anniversary
शादी के बाद एक साल के अंदर एनिवर्सरी किसी भी तरह की मनाई जा सकती है, फिर चाहे वो पहली एंगेजमेंट एनिवर्सरी हो या फिर आपके पहले लव कन्फेशन को एक साल पूरा हुआ हो, बस खास मौका होना ज़रूरी है। ये तो आप जानती ही होंगी कि लड़कों की याददाश्त एनिवर्सरी या फिर ऐसी ही कोई इम्पॉर्टेंट डेट याद रखने में कितनी कमज़ोर होती है। तो क्यों न उनकी इस याददाश्त का फायदा उठाया जाए और उनके ऑफिस से आने के पहले थोड़े शरारती अंदाज़ में रेडी हुआ जाए। आप चाहें तो इन मौकों के लिए कुछ ऐसी लॉन्जरी ट्राई कर सकती हैं।
काफ्तान टॉप एंड पजामा- Kaftan Top and Payjama
सुनने में सेक्सी कम लगेगा मगर जब आप इसे पहनकर उनके सामने आएंगी तो वो आपको बस देखते ही रह जाएंगे। बोल्ड, सेक्सी और वाइल्ड अवतार से थोड़ा बाहर आते हुए नज़ाकत भरा आपका ये अंदाज़ उनका दिल जीत लेगा। इसे पहनकर जब आप कैंडल लाइट में उनके साथ डिनर करेंगी तो मानिए उनकी नज़रें सिर्फ आप पर ही टिक जाएंगी।
जब हो सरप्राइज़ देने का मूड – Surprising Mood
अगर आप सोच रही हैं कि सरप्राइज़ देना सिर्फ पति का और सरप्राइज़ पाना सिर्फ आपका अधिकार है तो आप बिलकुल गलत है। सरप्राइज़ हर किसी को पसंद होते हैं, यहां तक कि लड़कों को भी। नई शादी में अगर अभी तक आपके पति ने आपको ढेरों सरप्राइज़ दिए हैं तो अब बारी आपकी है। इसके लिए आपको सोना या फिर हीरा खरीदने की ज़रूरत बिलकुल नहीं पड़ेगी, क्योंकि लड़के खासतौर पर पति अच्छे खाने और बीवी को सेक्सी ड्रेस में देखकर ही खुश हो जाते हैं।
ऐसी हो सरप्राइज़ ड्रेस – Surprise Dress
इस फोटो को देखकर ये मत सोचने लगिएगा कि इसमें क्या सेक्सी है। रोब के साथ वाली इस लॉन्ग नाइटी के अंदर आप बहुत सारी शरारत और वाइल्डनेस छुपाकर रख सकती हैं। अगर आप सीधा कोई हॉट एंड सेक्सी ड्रेस पहनकर उनके सामने नहीं आना चाहतीं तो इस नाइटी के ज़रिए थोड़ा सस्पेंस क्रिएट करिए। कुछ ऐसा कि जब वो आपकी इस नाइटी के रोब को खोलें तो अंदर की ड्रेस देखकर एकदम सरप्राइज़ रह जाएं।
हनीमून पर पहनें सेक्सी-सेक्सी लॉन्जरी, ताकि वो हो जाएं आप पर फिदा
ऐसे करें हनीमून की प्लानिंग – How To Plan Your Honeymoon
जानिए क्यों ज़रूरी है बाॅडी पाॅज़िटिविटी?
इमेज सोर्सः Clovia, Zivame, Pretty Secrets