शिशु का पूरे दिन ख्याल रखना मां के लिए किसी टास्क से कम नहीं होता है। ऐसे में माँ बच्चों को व्यस्त रखने के लिए उनके हाथ में खिलौने दे देती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि शिशु के लिए हर तरह के खिलौने सेफ नहीं होते हैं। इसलिए पेरेंट्स के लिए यह जानना जरूरी है कि बच्चे को किस उम्र में कौन से खिलौने देना सुरक्षित होता है। शिशु के खिलौनों का चयन करते समय अभिभावकों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, लेख में इसके बारे में जानेंगे।
बढ़ते बच्चे हर चीज को मुँह में डालते हैं। बच्चों का ऐसा करना नॉर्मल है। क्योंकि यह बच्चों में विकास का महत्वपूर्ण फेज है। ऐसे में पेरेंट्स के लिए बच्चों के हाथ में वे क्या दे रहे हैं, इस बात पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है। बच्चों के खिलौने अगर साफ नहीं होंगे, तो इससे उनमें इंफेक्शन व बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है।
यही वजह है इस लेख में पेरेंट्स बच्चों को कैसे खिलौने दें, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। साथ ही, बच्चों के खिलौनो को साफ और कीटाणुमुक्त रखने से जुड़े टिप्स साझा करेंगे।
शिशु के लिए कैसे खिलौने सुरक्षित है व इन्हें खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, नीचे इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं:
शिशुओं में हर चीज को मुंह में लेने की आदत होती है। ये उन चीजों को एक्सपलोर करने का तरीका है। ऐसे में पेरेंट्स के लिए शिशुओं के खिलौनों की साफ-सफाई का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। क्योंकि दिनभर में न जाने कितनी दफा उनका खिलौना जमीन पर गिरता है। फिर उसी खिलौने को बच्चे मुंह में डालने लगते हैं। इससे शिशु के शरीर में आसानी से बैक्टीरिया प्रवेश कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं शिशुओं के टॉयज को कैसे रखें कीटाणुमुक्त:
‘द मॉम्स को’ कंपनी का दावा है कि उनके द्वारा बनाया गया नैचुरल सरफेस क्लींजर बच्चों के खिलौनों से 30 सेकेंड में 99.9% कीटाणुओं का सफाया करता है। इसे खास नीम एक्सट्रेक्ट और नेचुरल एमीनो एसिड से तैयार किया गया है। इसे बनाने के लिए किसी तरह के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। बच्चों के लिए इसका इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित है।
उम्मीद करते हैं इस लेख को पढ़ने के बाद आप शिशु के लिए कैसे खिलौने सुरक्षित हैं, इससे अच्छे से वाकिफ हो गए होंगे। साथ ही शिशुओं के खिलौनों को कैसे साफ और जर्म्स फ्री रखा जा सकता है, यह भी जान गए होंगे। तो फिर देर किस बात की आज से ही शुरू कर दें शिशुओं के टॉयज को सफाई।
चित्र स्रोत: Freepik