ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
मसाबा के EX हसबैंड और फिल्म निर्माता मधु मंटेना ने की दूसरी शादी, वायरल हुई इस सेलिब्रिटी वेडिंग की तस्वीरें

मसाबा के EX हसबैंड और फिल्म निर्माता मधु मंटेना ने की दूसरी शादी, वायरल हुई इस सेलिब्रिटी वेडिंग की तस्वीरें

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता मधु मंटेना 48 साल की उम्र में दूसरी बार दुल्हा बन रहे हैं। उन्होंने योग एक्सपर्ट और राइटर इरा त्रिवेदी से शादी की है। मधु मंटेना 11 जून, रविवार को अपनी लेडी लव के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। मधु और इरा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

शादी के बाद इरा त्रिवेदी ने सोशल मीडिया पर शादी समारोह से कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं।

इन तस्वीरों में इरा और मधु की शाही शादी की रस्में दिख रही हैं। बेहद ट्रेडिशनल तरीके से की गई इस सेरेमनी में मधु और इरा दोनों का खास लुक देखने को मिला।

कपल ने इस खास दिन पर पारंपरिक पोशाक पहनी थी। मधु ने मैचिंग पायजामा के साथ बेज रंग का कुर्ता पहना था, जबकि इरा गुलाबी कांजीवरम साड़ी में बेहद हसीन लग रही थीं।

ADVERTISEMENT

इरा ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए खास कैप्शन लिखा है। वह कहती हैं, ‘अब मैं सही मायने में परफेक्ट हूं..’ इरा और मधु की इस तस्वीर पर सेलिब्रिटीज के साथ-साथ फैंस भी बधाइयों की बौछार कर रहे हैं। 

मधु-इरा की शादी में कई बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स ने शिरकत की। भले ही ये शादी बेहद सिंपल तरीके से हुई लेकिन सेलेब्स के जमावड़े ने इस फंक्शन को खास बना दिया।

मसाबा से हुई मधु की पहली शादी

आपको बता दें, इससे पहले मधु मंटेना फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। मधु मंटेना ने 2015 में फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से शादी की थी। लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली। शादी के चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया। मसाबा ने इसके बाद जनवरी 2023 में ‘बॉम्बे वेलवेट’ फेम सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी कर ली। सत्यदीप और मसाबा दोनों की ये दूसरी शादी थी। सत्यदीप की शादी पहले अदिति राव हैदरी से हुई थी। उसके बाद कुछ ही महीनों में मधु ने इरा के साथ दूसरी शादी भी कर ली। अब मसाबा और मधु दोनों ही अपने-अपने पार्टनर के साथ खुश हैं।

कौन हैं मधु मंटेना?

आपको बता दें कि मधु मंटेना एक जानेमाने फिल्म निर्माता हैं। मधु मंटेना ने आमिर खान की वर्ष 2008 की थ्रिलर ‘गजनी’ को बैंकरोल किया था, जो भारत में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली फिल्म थी। अनुराग कश्यप, विकास बहल और विक्रमादित्य मोटवानी के साथ उन्होंने ‘फैंटम’ फिल्म्स की सह-स्थापना की, जिसने कई समीक्षकों और व्यावसायिक रूप से प्रशंसित फिल्मों जैसे ‘क्वीन’, ‘एनएच 10’, ‘मसान’ और ‘लुटेरा’ बनाई हैं।

ADVERTISEMENT
12 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT