ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी, देखिए तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी, देखिए तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकीं पूजा बत्रा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने सलमान खान के कोस्टार रह चुके एक्टर नवाब शाह से शादी कर ली है। पूजा बत्रा ने 4 जुलाई को नवाब शाह से गुपचुप शादी कर ली थी। ये शादी दिल्ली में ही हुई थी।  

एक समय था जब पूजा बत्रा का नाम बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में गिना जाता था। लेकिन पूजा ने धीरे- धीरे फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। साल 2002 में उन्होंने एक सर्जन डॉक्टर से शादी की थी लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा समय नहीं चल पाया। शादी के 9 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद पूजा और नवाब शाह के रिलेशनशिप को लेकर भी खबरें आने लगीं। दोनों कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आईं हैं उससे यही पता चल रहा है दोनों ने सीक्रेट वेडिंग कर ली है। अब करीब 10 दिन बाद पूजा ने अपनी शादी की बात कबूली है।

 

पूजा ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया, ‘हां हमने शादी कर ली है। हमने दिल्ली में शादी की थी। शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल थे। मेरे दोस्त मुझसे पूछते थे कि हम शादी में देरी क्यों कर रहे हैं। मैं हवा के साथ बहना चाहती थी लेकिन फिर मुझे लगा कि नवाब ही वो शख्स हैं जिनके साथ मैं अपनी पूरी जिंदगी बिता सकती हूं।’

ADVERTISEMENT

नवाब शाह ने भी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईद के मौके पूजा के साथ एक तस्वीर शेयर अपने रिलेशनशिप को दुनिया के सामने कबूल किया था। नवाब ने इस तस्वीर के कैप्शन में भी लिखा था कि उन्हें 46 साल बाद अपना सोलमेट मिला है। इस तस्वीर में पूजा ने सगाई वाली अंगूठी भी पहन रखी थी।

ये भी पढ़ें – समंदर किनारे हनीमून मना रहे प्रियंका और निक, वायरल हुआ देसी गर्ल का बिकिनी वीडियो

ईद के बाद नवाब सोशल मीडिया पर पूजा के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर करते आ रहे हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें नवाब और पूजा का हाथ नजर आ रहा था। इसमें खास बात ये थी कि पूजा के हाथ में लाल रंग का चूड़ा भी नजर आ रहा था जो अकसर नई- नवेली दुल्हनें पहनती हैं।

शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए गोवा भी गये थे। नवाब ने पूजा और अपनी कुछ समुद्र किनारे वाली तस्वीरें भी शेयर की है। पूजा बत्रा इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। 42 साल की पूजा आज भी उतनी ही फिट और खूबसूरत नजर आतीं है जितनी वो आज से 20 साल पहले फिल्मों में नजर आती थीं।

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि पूजा बत्रा विरासत, नायक, भाई, फर्ज और हसीना मान जाएगी जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। कुछ साल पहले तो वो लॉस एंजेलिस में रेडियो जॉकी के तौर पर बॉलीवुड रेडियो स्टेशन में काम रही थी। लेकिन काफी समय से अब वो इंडिया में ही हैं।

ये भी पढ़ें – जानिए अब कैसी दिखती हैं ‘पापा कहते हैं’ फिल्म की ये हीरोइन, गूगल इंडिया में कर रही हैं काम

(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजीहिन्दीतमिलतेलुगूबांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।

12 Jul 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT