बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा पिछले काफी समय से अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि कपल ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन पंजाबी गायक-अभिनेता हार्डी संधू ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। वहीं,आप सांसद संजीव अरोड़ा ने भी ट्वीट कर कपल को बधाई दी थी। इन सबके बीच इस कपल की सगाई की तारीख भी सामने आ गई है।
कब है परिणीति-राघव की सगाई?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति और राघव इस हफ्ते यानी 10 अप्रैल को सगाई कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव दिल्ली में एक इंटीमेट रिंग सेरेमनी के बाद अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे। दोनों के सगाई समारोह में सिर्फ उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। हालांकि दोनों में से किसी ने या उनकी फैमिली ने इनकी इंगेजमेंट की ऑफिशियली कंफर्मेशन नहीं दी है। वे अगले हफ्ते दिल्ली में सगाई कर रहे हैं। शुरुआत से ही, इस कपल ने अपने रिश्ते को काफी छुपाकर रखा है, और अब अपने रिश्ते को ऑफिशियल बनाते समय ये ही रिफ्लेक्ट करना चाहते हैं।
इन सबके बीच अभी बीते दिन ही परिणीति को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस हमेशा की तरह रेड स्वेटर, ब्लैक पैंट और बूट्स में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि वह कहां जा रही हैं तो एक्ट्रेस ने शर्माते हुए कहा कि वह लंदन जा रही हैं।

आपको बता दें कि परिणीति और राघव की डेटिंग की अफवाहें तब उड़ी थीं जब इस कपल को लगातार दो दिनों तक मुंबई में लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था। इसके बाद दोनों को अक्सर एयरपोर्ट पर साथ देखा गया। हाल ही में एक्ट्रेस को रिसीव करने के लिए राघव को दिल्ली एयरपोर्ट पर भी देखा गया था। अब देखना ये है कि इस बार में दोनों कब चुप्पी तोड़ेंगे और हमें एक और सेलिब्रिटी वेडिंग की खूबसूरत पिक्स देखने को मिलेंगी!
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स