आज मै शेयर करने जा रही हूं, मुझे प्यार में मिले धोखे की कहानी। रवि के साथ मेरा रिश्ता किसी से छुपा नहीं था। हमारी फैमिली, दोस्त, सहकर्मी सभी जानते थे कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और बहुत ज्यादा करीब थे। रवि के अलावा अगर मैं किसी के सबसे करीब थी तो वो थी मेरी छोटी बहन, आकृति। ये दोनों मेरी ज़िंदगी थे। जब मैं इनके साथ होती थी कम्पलीट फील करती थी। मुझे और भी ज्यादा खुशी तब होती थी जब मैं इन दोनों को साथ में मस्ती करते देखती थी। अपने दो सबसे करीब लोगों की आपसी बॉन्डिंग देखकर मैं खुद को ब्लेस्ड फील करती थी। लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह सिर्फ दोस्ती नहीं है और मेरे ये दोनों चहेते ही मुझे धोखा दे सकते हैं। बहन से ज्यादा आकृति मेरी बेस्ट फ्रेंड थी। मैं उसे सब कुछ बताती थी- रवि के बारे में उससे सब कुछ शेयर करती थी। उसने मेरे लिए क्या क्यूट चीज की, किस बात पर हमारी बहस हुई, हम दोनों में क्या मज़ाक होता है और मैं उसे कितना प्यार करती हूं..मैं आकृति को सब कुछ बताती थी। जैसे बहनों में छोटी-मोटी लड़ाइयां होती रहती हैं हमारे बीच भी होती थी। लेकिन एक दिन हम दोनों के बीच कुछ ज्यादा ही बड़ी बहस हो गई। हम दोनों ने कई दिनों तक एक दूसरे से बात नहीं की। उस लड़ाई की वजह भी कोई बहुत बड़ी नहीं थी। उस दिन वो पार्टी के लिए बाहर गई थी और मैंने उसे कहा कि वो घर आने में ज्यादा देर न करे और पार्टी में ज्यादा ड्रिंक न करे। उसको लगा कि मैं उस पर बंदिश लगा रही हूं…वो मुझ पर बहुत चिल्लाई। लेकिन मैंने बात बढ़ाना ठीक नहीं समझा और कुछ नहीं बोली। मैं सिर्फ उसे सेफ देखना चाहती थी। मैंने इस बारे में मम्मी पापा को बता दिया। उन्होंने एक दो महीने के लिए उसका बाहर जाना ही बंद कर दिया। इसके बाद उसने मुझसे बात करना एकदम बंद कर दिया। मुझे लगा कि उसे कुछ स्पेस की जरूरत है और ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि यह एपिसोड मेरे साथ प्यार में धोखे की वजह बन सकती है। अब मैं सिर्फ रवि से बात करती थी। मैंने उसे बताया कि ये सब मुझे कितना इफेक्ट कर रहा है..मैं बिल्कुल भी अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं। वो मेरा हाथ पकड़ता, मुझे अपनी ओर खींचता और एक टाइट हग देकर दिलासा देता कि सब ठीक हो जाएगा। रवि ने मुझे भरोसा दिलाया कि आकृति की नाराज़गी जल्दी ही दूर हो जाएगी। लेकिन कुछ दिनों बाद रवि भी अजीब तरह से बिहेव करने लगा। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा की वो मुझे धोखा देगा। वो धीरे धीरे मेरी कॉल अवॉयड करने लगा, मेरे मैसेज का जवाब नहीं देता था, हमारा मिलना बहुत कम हो गया! मैं बहुत ही हेल्पलेस फील कर रही थी। अब मैं किससे बात करूं। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि वो ऐसा क्यों कर रहा है। मैं इस बारे में आकृति से बात करना चाह रही थी, लेकिन मैं जब भी उससे बात करने की कोशिश करती वो मेरी बात अनसुनी करके चली जाती। एक दिन मैंने उससे यूं ही पूछ लिया कि क्या वो रवि से मिली है…उसने एकदम से जवाब दिया, “नहीं तो।” पता नहीं क्योंकि लेकिन मुझे लगा कि कुछ तो गड़बड़ है…उसका इस तरह जवाब देना मुझे बड़ा अजीब लगा। क्या ये रवि के साथ प्यार में मिलने वाले धोखे का संकेत था? पर मैंने इस विचार को तुरंत दिमाग से निकाल दिया, शायद मैं ज्यादा सोच रही थी। अगले दिन दोपहर मैं किसी काम की वजह से जल्दी घर पहुंच गई। मैंने सोचा कि आकृति से आराम से बात करूंगी। मैं सीधा माफी मांगने के लिए उसके रूम में गई। वो बाथरूम में थी। मैं उसका इंतजार करने लगी। तभी उसका फोन बजा…और फिर लगातार बजता ही रहा..बार-बार! पहले तो मैंने इग्नोर किया लेकिन जब छठी बार फोन बजा तो मैंने सोचा कि फोन पिक करके बोल देती हूं कि वो बाथरूम में है। मुझे लगा कि शायद कोई बहुत जरूरी फोन होगा। मैंने फोन उठाया…दूसरी तरफ की आवाज़ सुनकर मैं कांप गई..वो रवि की आवाज़ थी!! मैंने फोन काट दिया। उसके बाद एक के बाद एक कई नॉटी मैसेज उसके फोन पर आए..जो मुझे नोटिफिकेशन में नज़र आ रहे थे..लेकिन वो सारे अनरेड थे। मुझसे रहा नहीं गया..मैंने मैसेज खोल लिए। मुझे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। मेरे अपने मुझे धोखा दे रहे हैं । वो दोनों एक दूसरे को सेक्स्टिंग कर रहे थे!! मेरी अपनी छोटी बहन और रवि!! सिर्फ सेक्स मैसेज नहीं बल्कि इस तरह की कुछ फोटो भी दोनों ने शेयर की हुई थी। मैं शॉक में आ गई..मेरी आंखों के आगे अंधेरा छा गया। तभी मुझे पीछे से आवाज आई, “हैलो दीदी, आज तुम जल्दी घर आ गई?” आकृति ने जैसे ही अपना फोन मेरे हाथ में देखा, वो भी चौंक गई। वो भागकर अपने कमरे में चली गई और कमरा अंदर से बंद कर दिया। मैंने उसके कमरे के दरवाज़े पर ज़ोर-ज़ोर से मारा और पूछा कि ये सब क्या है। उसने कहा कि वो मुझसे बहुत नाराज़ थी और मुझे धोखा देकर मुझसे बदला लेना चाहती थी, इसलिए उसने उस इंसान को मुझसे छीन लिया, जो मेरे लिए दुनिया में सबसे ज्यादा कीमती था- रवि। मेरी वो पूरी रात रोते हुए गुजरी। मैं इतना बड़ा धोखा बरदाश्त नहीं कर पा रही थी। मेरी अपनी छोटी बहन और रवि?? मैं एक बार में गई और खूब ड्रिंक किया। अपने एक दोस्त को बुलाकर मैंने कहा कि वो मुझे घर छोड़ दे…वो रात बहुत ही खराब थी। कुछ दिनों बाद मैंने खुद को इस प्यार में मिले धोखे से संभाला। रवि को आकृति से सारी बात पता चल गई थी। एक बुज़दिल इंसान की तरह उसने अपना फोन नंबर बदल लिया और शहर से बाहर चला गया। उसके मम्मी पापा ने भी हमसे दूरी बना ली। मेरी ज़िंदगी का वो चैप्टर खत्म हो चुका था। आकृति आज भी मेरा भरोसा जीतने के लिए कुछ न कुछ करती रहती है। मैं अपनी बहन से नफरत तो नहीं कर सकती लेकिन उसने जो किया वो मैं भूल भी नहीं सकती। जो हुआ मैं उसे भूलना चाहती हूं, लेकिन वो सब बार बार मुझे याद आता है। मुझे नहीं पता कि मैं कभी उसे माफ कर पाऊंगी या नहीं…मैं सच में नहीं जानती! तो यह है प्यार में मुझे मिले धोखे की वह दास्तान जिसने मुझे झिंझोड़ कर रख दिया। Images: shutterstock यह भी पढ़ें: #MyStory: मेरा वो One Night Stand कुछ इस तरह था… यह भी पढ़ें: #MyStory: उसे खो कर मैंने खुद को वापस पाया…
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT