मां से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ, मां से बड़ा कोई अर्थ हो तो बताओ…सच में मां से बढ़कर कोई दूजा नहीं, मां सिर्फ एक शब्द नहीं है बल्कि अपने आप में एक घर है पूरा संसार है, जिसमें एक बच्चा सुकून से रहता है। जब बच्चा बोलना सीखता है तो उसके मुंह से पहला शब्द ‘मां’ निकलता है और बड़े होने के बाद जब भी किसी मुसीबत, परेशानी में होता हैं तब भी मुंह से पहला शब्द मां ही निकलता है। वैसे तो माता-पिता दोनों ही अपने बच्चों से निस्वार्थ प्रेम करते हैं लेकिन मां का प्यार और उसकी ममता का मोल इस दुनिया में सबसे अनमोल है। इस जहां में प्यार के जितने भी रूप होंगे उनमें माता का प्रेम सबसे पहले स्थान पर ही होगा। पिता के प्रेम से भी ज्यादा और वो शायद इसलिए क्योंकि मां बच्चे को दुनिया से नौ महीने ज्यादा जानती है। मां से जुड़े कुछ एहसासों से रूबरू कराने के लिए यहां हम आपके लिए माँ के लिए शायरी (maa ke liye shayari, माँ पर शायरी (maa shayari in hindi), लेकर आए हैं
Maa Shayari in Hindi – मां पर शायरी
कोई मां कहता है तो कोई अम्मा, किसी के लिए वो मॉम है तो किसी के लिए मम्मी, वो आई भी है और अम्मी भी… दुनिया में हम सब मां अलग अलग नाम से बुलाते हैं लेकिन मां का रुतबा एक है। भगवान ने दुनिया में सबसे बड़ा रुतबा मां को ही दिया है। कहते हैं बच्चे अपनी मां का एक रात का भी हक अदा नहीं कर सकते। बच्चे को नौ महीने कौख में रखने से लेकर उसे पाल पोसकर बड़ा करने तक मां कई परेशानियों से गगुजरती है लेकिन उसके होंठों पर उफ तक नहीं आती। परेशानी बच्चे को होती है तो मां तड़प उठती है, जब बच्चा कहीं बाहर जाता है तो उसकी सलामती की दुआएं मांगती है। इसलिए कहते हैं मां की ममता अनमोल होती है। मां के ऊपर शायरी और mom ke liye shayari का ये कलेक्शन आपके दिल मां का रुतबा और बढ़ जाएगा। पढ़िए mummy ke liye shayari माँ शायरी। Love Shayari Hindi
1. लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती
बस एक मां है जो मुझसे खफ़ा नहीं होती।
2. चलती फिरती आंखों से अजां देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी, लेकिन मां देखी है।
3. मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती है
मां के कदमों में ही तो जन्नत होती है।
4. सच्चे रिश्तों की ये गहराइयां तो देखिये
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
5. खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी…
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी…
6. माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा
खुदा ने रख दी हो जिसके कदमों में जन्नत
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
7. रब से करूं दुआ बार-बार
हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार
खुदा कबूल करे मेरी मन्नत
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।
8. एक औरत अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा
दर्द हमें पैदा करते समय सेहती है तभी तो
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है।
9. माँ बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में माँ का होना ज़रूरी है
माँ की दुआओ से ही हर मुश्किल आसान होती है।
10. यूं तो ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है मेरी मां
मगर फिर भी वो मेरा चेहरा पढ़ लेती है
जमाना बहुत कोशिश करता है मुझे गिराने की
मगर गिरने से पहले ही मेरी मां मुझे पकड़ लेती है।
11. जिंदगी की पहली उस्ताद मां
जिंदगी की पहली दोस्त भी मां,
जिंदगी भी माँ क्योकि जिंदगी देने वाली भी माँ।
12. एक हस्ती है जो जान है मेरी
जो जान से भी बढ़ कर शान है मेरी
रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे
क्योंकि वो कोई और नहीं ‘माँ’ है मेरी।
13. बिना बताए ही वो हर बात जान जाती है
वो मां ही है जो आपकी दोस्त बन जाती है
अगर कोई मुसीबत आए तो ढाल बन जाती है
वो मां ही है जो दुआ बन जाती है
14. अब भी चलती है जब आंधी गम की कभी
मां की ममता मुझे बाहों में छिपा लेती है।
15. उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे न दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
16. हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर न कभी थकावट देखी
न ममता में कभी मिलावट देखी।
17. जो बना दे सारे बिगड़े काम
मां के चरणों में होते चारों धाम।
18. रुके तो चाँद जैसी है
चले तो हवाओं जैसी है
वो मां ही है
जो धूप में भी छांव जैसी है
19. किसी को घर मिला तो किसी के हिस्से में दुकान आई
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई
20. गम के बदले खुशियां ही देती है
जितना भी सता लो
पर हमारी आंख में आंसू आने पर
मां पर रो देती है…
Maa ke liye Status – मां के लिए स्टेटस
किसी ने सच ही कहा है भगवान हर जगह नहीं हो सकता इसलिए उसने मां बना दी। जो लोग मां को दुख पहुंचाते हैं उन्हें ईश्वर नरक में भी जगह नहीं देते हैं। और जो लोग मां की खिदमत करते हैं उसे खुश रखते हैं उन्हें दुनिया का हर सुख प्राप्त होता है। जब हम जीवन में किसी मुकाम पर पहुंचते हैं तो उसके पीछे कुछ हमारी मेहनत होती है, कुछ किस्मत और बहुत कुछ मां की दुआओं का नतीजा होता है। पेश है maa ke liye status, maa ke liye line और urdu shayari maa ke liye, maa shayari जिन्हें आप अपने स्टेटस पर लगाकर मां के लिए अपने प्यार और सम्मान को जता सकते हैं
1. एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी।
2. कभी मुस्कुरा दे तो लगता है ज़िंदगी मिल गयी मुझको
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है।
3. मांग लूं यह दुआ कि फिर यही जहां मिले
फिर वही गोद मिले, फिर वही मां मिले।
4. रूह के रिश्तों की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।
5. जब दवा काम नहीं आती है
तब माँ की दुआ काम आती है।
6. माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
7. मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है
दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।
8. अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है
माँ की बस यही परिभाषा है।
9. जज़्बात अलग हैं पर बात तो एक है
उसे मां कहूं या भगवान
बात तो एक है!
10. किसी ने भगवन को माना तो किसी ने अल्लाह लिखा
मैंने कलम उठाई अदब से और सबसे पहले माँ लिखा।
11. खुद भूखी रहती है ताकि बच्चे पेट भर खा सकें
ये काम दुनियां में सिर्फ मां ही कर सकती है।
12. धूप में बाप और चूल्हे पर माँ जलती है
तब जाकर औलाद पलती है।
13. वो मेरी बदसलूकी में भी दुआ देती है,
आगोश में लेकर सब गम भुला देती है।
14. अपने बच्चों के सपनों के लिए
अपनी बहुत सी ख्वाहिशें का गला
सिर्फ माँ ही घोंट सकती है।
15. उसके होठों पर कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक मां है जो कभी खफा नहीं होती।
17. ऊपर वाले से कुछ माँगना हो तो
अपनी माँ की सलामती मांगना,
आपके लिए तो माँ हर वक्त दुआ मांगती है।
18. मां है मोहब्बत का नाम
मां को हजारों सलाम
कर दे फिदा जिंदगी
आए तो बच्चों के काम!!
19. ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
जहान में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं।
20. मार ही डालती दुनिया की ये परेशानियां मुझे अब तक,
जो मेरी माँ का आशीर्वाद मेरे सर पर नहीं होता।
Maa Quotes in Hindi – मां के लिए कुछ शब्द
Maa Quotes in Hindi – मां के लिए कुछ शब्द
मां के लिए क्या लिखूं मां ने खुद मुझे लिखी है…मां वो शब्द है जिसपर कुछ लिखने बैठो तो शब्द कम पड़ जाएंगे। क्योंकि मां की ममता और मां के प्यार को शब्दों में समेटना असंभव है। मां का प्यार उस समंदर की तरह है जिसका न तो कोई आदि है और न ही कोई अंत। शायद इसलिए मां की गोद में लेटने से जो सुकून मिलता है वो दुनियां में और कहीं नहीं मिल सकता। तो अपनी बिजी लाइफ से थोड़ा सा वक्त मां के लिए निकालो, कुछ देर उनके पास बैठो और उनसे प्यार भरे कुछ शब्द (mom shayari) कहो, इसमें हम आपकी मदद करेंगे।
1. मां तू सब की जगह ले सकती है
लेकिन तेरी जगह कोई नहीं ले सकता
2. मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती हैं
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती हैं।
3. मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां तुम याद आई।
4. मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया
ना रिश्तेदार काम आये
आंख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी।
6. जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ
मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
7. उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है
उसमें, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
8. तेरे ही आंचल में निकला बचपन
जुझसे ही जुड़ी मेरी हर धड़कन
कहने को तो सब मां कहते हैं
लेकिन मेरे लिए तू भगवान है
9. घर तो माँ से होता है
वर्ना ईंटों का तो सिर्फ मकान होता है।
10. शब्दों को तो सारी दुनिया जानती है
लेकिन खामोशी को तो सिर्फ माँ पहचानती है।
11. एक माँ ही है जो मुझे तब से प्यार करती है
जब मैं इस दुनिया में भी नहीं आया था।
12. तकलीफ मुझे होती है और वो पूरी रात नहीं सोती
कैसे बताऊं उसके बारे में, मां शब्दों में बयान नहीं होती।
13. मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तकदीर लिखने का हक मेरी मां का होता।
14. एक छोटे से घर का गूगल माँ होती है।
जिसे हर चीज पता होती है
आपके सामान से लेकर आपकी भावनाओं तक।
15. माना थक कर आँखे उसकी बंद होती हैं
पर माँ सोती भी हैं, तो फिक्रमंद होती हैं।
16. माँ तेरा होना ही सबसे बड़ी खुशी है
और जो तू न हो तो सारी खुशियां अधूरी हैं।
17. खुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे
मां तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।
18. मैं क्या छिपाऊं तुझसे
मेरी हंसी खुशी तू सब जानती है
वो मां है मेरी
जो मुझसे बेहतर मुझे जानती है।
19. सहनशीलता पत्थर सी
और दिल है मोम सा
मेरी मां न जाने किस
मिट्टी से बनी है
20. मेरी लाइफ में आपके इस अपार योगदान के लिए शुक्रिया ‘माँ’
हम आशा करते हैं कि यहां दिए गई मां के लिए शायरी (ma ke liye shayari) आपको पसंद होगी। जिनसे आपको अपनी मां के प्रति प्यार जताने में मदद मिलेगी। इन शायरी कोट्स को अपनी मां, फैमिली और दोस्तों से शेयर करन ना भूलें।
ये भी पढ़ें-
Funny Shayari in Hindi– इन फनी शायरी को पढ़कर आप काफी हद तक अपना तनाव दूर कर सकते हैं। हंस-हंस कर लोटपोट होने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
jeevansathi quotes in hindi– इन कोट्स के जरिए आप अपने जीवन साथी को बताएं कि वो आपके लिए कितने अहम हैं।
Attitude Shayari– आप इन को एटीट्यूड शायरी को अपने फ्रेंड्स ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अपने बायो में शेयर भी कर सकते हैं।