शायरी का दौर कभी पुराना नहीं होता। शायरी वह शौक है, जो आज के डिजिटल युग में भी कम न हुआ। बस उसका अंदाज़-ए-बयां ज़रूर बदल गया। यूं तो शायरी कई किस्म की होती हैं। कुछ प्यार में डूबी तो कुछ दर्द से भरी, कोई पिया की याद में भीगी हुई तो कोई व्यंग के रूप में कसी हुई। मगर इन सबके बीच जो सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, वह है फनी शायरी (funny shayari in hindi)। जी हां, फनी शायरी (shayari funny in hindi) का अपना अलग ही एक अंदाज होता है। यह गुदगुदाती भी है और सामने वाले पर हंसते-हंसाते तंज भी कस देती है। हम यहां आपके लिए फनी शायरी (comedy shayari in hindi) की एक लंबी फेहरिस्त लेकर आये हैं। मजेदार चुटकुले
शायर जब शायराना अंदाज में फनी शायरी कहना शुरू करता है, तो सुनने वाले हंस-हंस के लोटपोट हो जाते हैं। शायरी जब फनी यानी मजाकिया लहजे में कही जाती है तो उसे सुनने का आनंद ही अलग होता है। अगर व्हाट्सएप जोक के ज़माने में आप फनी शायरी सुनने से चूक गए हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ शानदार फनी शायरी (New Funny Shayari in Hindi) लेकर आये हैं। लव जोक्स
1- आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया।
2- उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,
पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है..!!
3- धोखा मिला जब प्यार में हमे, ज़िन्दगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना, पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी।
4- भगवान का दिया हुआ सब कुछ है तौलिया है,
साबुन है, बाल्टी है, डब्बा है, पानी है.. पर नहाने की हिम्मत नहीं है!
5- जिनके घर शीशे के होते हैं,
वो तो कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते हैं।
6- जिनको हम चुनते हैं वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता दोनों कहाँ सुनते हैं..!!
एक जमाना था जब लोग अपनी डायरी में शायरी का कलेक्शन बनाकर रखते थे। कभी मैगज़ीन के पन्नों से फनी शायरी के अंश काटकर अपनी डायरी में चिपकाते थे तो कभी खुद पेन से उसे डायरी में लिखते थे। अब जमाना डिजिटल हो चुका है, तो शायरी भी डायरी के बजाये एक दूसरे को फ़ोन पर मैसेज के जरिये ट्रांसफर हो चुकी है। हम यहां आपके के लिए आज के जमाने की लेटेस्ट फनी शायरी (Comedy Shayari in Hindi) लेकर आये हैं। संता बंता जोक्स
1- तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी..!!
2- तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को,
न कोई काम करता है न कोई बात सुनता है।
3- लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया,
मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया..!!
4- नींद आती है तो एक ख्वाब आता है,
ख्वाब में इक लड़की आती है,
और पीछे उसका बाप आता है,
फिर क्या फिर ना नींद आती है ना ख्वाब आता है..!!
5- पानी में विस्की मिलाओ तो नशा चढ़ता है,
पानी में रम मिलाओ तो नशा चढ़ता है,
और पानी में ब्रेंड़ी मिलाओ तो नशा चढ़ता है,
साला पानी में ही कुछ गड़बड़ है..!!
6- हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें हम उन्हें, वो हमें हम उन्हें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे..!!
शायरी एक प्रकार की सीढ़ी है, जो एक व्यक्ति को शब्दों के माध्यम से दूसरे व्यक्ति के दिल तक पहुंचाती है और उसे अपनी गहरी भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम बनाती है। अगर आप सबसे अच्छी मजेदार फनी शायरी इन हिंदी (Best Funny Shayari in Hindi) की तलाश में हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो हम आपके दोस्तों को मुस्कुराने के लिए फनी शायरी का कलेक्शन दे रहे हैं। जीजा साली के मजेदार चुटकुले
1- यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना..!!
2- किस-किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआयें देने शादी में..!!
3- हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे Rum निकले,
जी भर के कभी ना पी पाया क्योंकि जेब में पैसे कम निकले..!!
4- तेरे चेहरे पर उदासी आंखों में नमी है,
तेरे चेहरे पर उदासी आंखों में नमी है,
टाटा नमक इस्तेमाल करो,
क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है..!!
5- शराब बनी तो मैखाने बने,
हुस्न बना तो दीवाने बने,
कुछ तो बात है आप में,
यूं ही नहीं हम पागल खाने में..!!
6- तारीफ के काबिल हम कहां,
चर्चा तो आपकी चलती है,
सब कुछ तो है आपके पास,
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है..!!
हंसते-हंसते मुश्किल रास्ते भी आसानी से कट जाते हैं। जरूरत होती है तो बस अपने अंदर उस हिम्मत को लाने की, जो हमें खुशी प्रदान करती है। आज की इस तनाव भरी ज़िंदगी में लोग जैसे हंसना ही भूल गए हैं। अपनी उस बचपन वाली मुस्कान और हंसी को फिर से बटोरने के लिए हम आपके लिए यहां आपके लिए फनी शायरी जोक्स (Jokes Shayari in Hindi) लेकर आये हैं। लव शायरी हिंदी में
1- पलट दूंगा सारी दुनिया मैं ऐ खुदा,
बस रजाई से निकलने की ताकत दे दे।
2- अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे
3- फ़ोन के रिश्ते भी अजीब होते हैं,
बैलेंस रखकर भी लोग गरीब होते हैं,
खुद तो मैसेज करते नहीं,
मुफ्त के मैसेज पढ़ने के शौक़ीन होते हैं..!!
4- सोचता हूं कंजूसों का एक डिपार्टमेंट बनाऊ,
चेयरमैन की कुर्सी पर आपको बिठाऊ,
दुनिया से आप को चंदा दिलवाऊ,
ताकि आप से कुछ मैसेजेस तो ले पाऊं..!!
5- ये कह कर उन्होंने हमसे रिस्ता तोड़ दिया फ़राज़,
के मूंगफली में दाना नहीं और हम तुम्हारे नाना नहीं।
6- मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।
अपने वो गाना तो सुना ही होगा, ‘कोई हसीना जब रूठ जाती है तो और भी हसीन हो जाती है”। आपकी रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए क्यों न उसे भी फनी शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड (Funny Shayari in Hindi for Girlfriend) भेजी जाये। यहां दी हुई फनी शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड जब आप उन्हें भेजेंगे तो यकीन मानिये वो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगी।
1-हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं।
2- तेरा प्यार पाने के लिए
मैंने कितना इंतज़ार किया,
और उस इंतज़ार में न जाने
कितनों से प्यार किया।
3- बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।
4- उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है।
5- जवानी के दिन चमकीले हो गए,
हुस्न के तेवर भी नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।
6- सफ़ेद साड़ी पे जब लाल बिन्दी लगाती हो,
कसम से एक दम एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है,
और तुम घायल करके जाती हो।
जरूरी नहीं हमेशा गर्लफ्रेंड को ही मनाया जाये। प्यार में कभी-कभी बॉयफ्रेंड भी रूठ जाते हैं। तो उनकी गर्लफ्रेंड होने के नाते आपको भी तो उन्हें प्यार से मनाना चाहिए ,इसके लिए शायराना अंदाज सबसे बेहतर रहेगा। और अगर उसमें फनी शायरी जुड़ जाये तो बस कहने ही क्या। हम यहां आपके लिए फनी शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड (Funny Shayari in Hindi for Boyfriend) का कलेक्शन लेकर आये हैं।
1- मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,
तारीख-दर-तारीख मुलाकात तो होगी।
2- हवा का झोंका आया
तेरी खुशबू साथ लाया,
मैं समझ गया कि तू
आज फिर नहीं नहाया।
3- हमनें भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नहीं बेशुमार किया था।
दिल टूट कर रह गया जब उसने कहा
अरे मैंने तो मजाक किया था।।
4- उधर आप मजबूर बैठे हैं इधर हम खामोश बैठे है,
बात हो तो कैसे हो जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं..!!
5- आज तुम पे आंसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कड़कती काली रात होगी,
मैसेज न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी..!!
6- ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो,
फासले कम करो दिल से दिल मिलाते रहो,
दर्द कैसा भी हो कोई ग़म न करो,
आयोडेक्स खरीदो और लगाते रहो..!!
अगर आपको यहां दी गई एक से बढ़कर एक फनी शायरी (funny shayari in hindi) पसंद आई तो इन्हें अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड/बाॅयफ्रेंड या परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।
ये भी पढ़े –