शायरी का दौर कभी पुराना नहीं होता। शायरी वह शौक है, जो आज के डिजिटल युग में भी कम न हुआ। बस उसका अंदाज़-ए-बयां ज़रूर बदल गया। यूं तो शायरी कई किस्म की होती हैं। कुछ प्यार में डूबी तो कुछ दर्द से भरी, कोई पिया की याद में भीगी हुई तो कोई व्यंग के रूप में कसी हुई। मगर इन सबके बीच जो सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, वह है फनी शायरी (funny shayari in hindi)। जी हां, मजाकिया फनी शायरी (shayari in hindi funny) का अपना अलग ही एक अंदाज होता है। यह गुदगुदाती भी है और सामने वाले पर हंसते-हंसाते तंज भी कस देती है। हम यहां आपके लिए मजेदार फनी शायरी (very very funny shayari in hindi) की एक लंबी फेहरिस्त लेकर आये हैं।
Table of Contents
- Funny Shayari in Hindi | फनी शायरी
- Funny Shayari for Friends in Hindi | फनी बर्थडे शायरी फॉर फ्रेंड
- Funny Love Shayari in Hindi | फनी लव शायरी
- Funny Shayari in Hindi for Girlfriend | लड़कियों पर फनी शायरी
- Funny Shayari in Hindi for Boyfriend | बॉयफ्रेंड के लिए फनी शायरी
- Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi | फेयरवेल फनी शायरी
- Funny Shayari for Sister in Hindi | बहन के लिए फनी शायरी
- Funny Shayari for Anchoring in Hindi | एंकरिंग के लिए फनी शायरी
Funny Shayari in Hindi | फनी शायरी
शायर जब शायराना अंदाज में फनी शायरी इन हिंदी (desi funny shayari in hindi) कहना शुरू करता है, तो सुनने वाले हंस-हंस के लोटपोट हो जाते हैं। शायरी जब फनी यानी मजाकिया लहजे में कही जाती है तो उसे सुनने का आनंद ही अलग होता है। अगर व्हाट्सएप जोक के ज़माने में आप मजाकिया फनी शायरी (funny shayari jokes in hindi) सुनने से चूक गए हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ शानदार मजेदार फनी शायरी (shayari in hindi funny) का एक कलेक्शन लेकर आये हैं।
1- आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया।
2- उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,
पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है..!!
3- धोखा मिला जब प्यार में हमे, ज़िन्दगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना, पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी।
4- भगवान का दिया हुआ सब कुछ है तौलिया है,
साबुन है, बाल्टी है, डब्बा है, पानी है.. पर नहाने की हिम्मत नहीं है!
5- जिनके घर शीशे के होते हैं,
वो तो कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते हैं।
6- जिनको हम चुनते हैं वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता दोनों कहाँ सुनते हैं..!!
7- तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी..!!
8- तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को,
न कोई काम करता है न कोई बात सुनता है।
9- लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया,
मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया..!!
10- नींद आती है तो एक ख्वाब आता है,
ख्वाब में इक लड़की आती है,
और पीछे उसका बाप आता है,
फिर क्या फिर ना नींद आती है ना ख्वाब आता है..!!
Shayari in Hindi Funny | शायरी इन हिंदी फनी
Shayari in Hindi Funny | शायरी इन हिंदी फनी
1- अर्ज किया है वो तुम्हें DP दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना..!!
2- पी लेंगे तुम्हारा हर एक आंसू,
कभी अपनी महफ़िल में बैठाकर तो देखो,
भाभी कहोगे तुम अपनी गर्लफ्रेंड को,
कभी हमसे मिलाकर तो देखो..!!
3- दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे,
कोशिश रहेगी तुझे न सतायेंगे,
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना,
गिन भी न पाओगे इतने थप्पड़ लगाएंगे..!!
4- किसी का झूठा खाने से मोहब्बत बढ़ती है फ़राज़,
ये कह कर वो मेरा सारा हलवा खा गया..!!
5- जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोकते थे हमें शराब पीने से,
आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला।
Very Very Funny Shayari in Hindi | मजाकिया फनी शायरी
1- मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।
2- उनके गम में जो पी ली शराब, फिर जो हुई तबियत ख़राब,
दे टट्टी, दे पेशाब – दे टट्टी, दे पेशाब..!!
3- तेरी दुनिया में कोई गम न हो, तेरी खुशियाँ कभी कम न हों,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे, जो सनी लिओने से कम न हो।
4- नहाने से पहले 10 मिनिट बैठकर,
बाल्टी को घूरने वाले दिन आ रहे हैं..!!
5- जिनके घर शीशे के होते हैं… वो तो…
कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते हैं।
Shayari Funny in Hindi | फनी शायरी इन हिंदी
1- दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी बताई
2- मैं और मेरी तन्हाई…
अक्सर ये बातें करते हैं,
तुम होती तो ऐसा होता…
तुम होती तो वैसा होता…
और अगर तुम न होती तो…
.
.
.
अपने पास भी पैसा होता।
3- आने वाली कड़ाके की ठंड को देखते हुए केंद्र सरकार का सबसे बड़ा फैसला,
नहाते हुए व्यक्ति को छूने वाला भी नहाया हुआ माना जाएगा!
4- इस ठंड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है,
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े-चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति!
5- हम क्या जानें भला का होता है ये रोज़ डे,
पहले मेरे लिए कोई गर्लफ्रेंड तो खोज दे….
Most Funny Shayari in Hindi | मजेदार फनी शायरी
1- जिसको शुगर है कृपया वो लोग सब्र का करें
क्युकी सब्र का फल मीठा होता है
2- माफ़ करो परमेश्वर ये भारी भूल हमारी है
शादी कर ली जिससे हमने वो तो निर्धन नारी है
3- मोहब्बत में जब मुझे धोखा मिला,
तो ज़िन्दगी में चारो ओर उदासी छा गयी,
सोचा था की आग लगा दूंगा इस दुनिया को,
पर कम्बख्त कॉलोनी में दूसरी आ गई।
4- अर्ज़ किया है बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है, गौर फरमाइएगा,
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है, अच्छी तभी लगती है जब दूसरे की होती है।
5- हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं।
Desi Comedy Funny Shayari in Hindi | कॉमेडी फनी फ्रेंडशिप शायरी
1- हंसी के लिए गम कुर्बान, ख़ुशी के लिए आंसू कुर्बान, दोस्त के लिए जान भी कुर्बान,
और अगर दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाए तो, साला दोस्त भी कुर्बान।
2- किस-किस का नाम लें, अपनी बरबादी मेँ,
बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ।
3- हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी, कि हर ख्वाहिश पे Rum निकले,
जी भर के कभी ना पी पाया, क्योंकि जेब में पैसे कम निकले।
4- बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।
5- इतिहास गवाह है,
जब जब लड़कियों से करीबियां बढी है, .
तब तब लड़को के पास गरीबीयां बढी है।
Funny Shayari Jokes in Hindi | फनी शायरी जोक्स
1- जुल्फों में फूलों को सजा के आयी, चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी,
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है, हमने कहा शायद आज नहा के आयी।
2- उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,
पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है..!!
3- लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि,
दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह।
4- तू टिक टोक की रानी मैं फेसबुक का राजा
मिलना है तो फेसबुक पे आजा
5- बीवी भी हक जताती है, माँ भी हक जताती है
शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है
Romantic Funny Shayari in Hindi | प्यार पर फनी शायरी
1- ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ के कौन सी वाली याद कर रही है।
2- उस से कह दो वो मुझे पागल न कहे फ़राज़,
मम्मी कहती हैं जो कहता है वो खुद ही होता है।
3- ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार,
तेरी गर्लफ्रेंड गई बाजार,
उसको मिल गया दूसरा यार,
उसके संग वो हो गई फरार,
अब तू बैठ के मक्खी मार।
4- इश्क करते हैं लोग बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया था बड़े जोर के साथ,
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्यूंकि कल देखा था उसे किसी और के साथ।
5- मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,
तारीख-दर-तारीख मुलाकात तो होगी।
Funny Shayari for Friends in Hindi | फनी बर्थडे शायरी फॉर फ्रेंड
एक जमाना था जब लोग अपनी डायरी में शायरी का कलेक्शन बनाकर रखते थे। कभी मैगज़ीन के पन्नों से फनी शायरी के अंश काटकर अपनी डायरी में चिपकाते थे तो कभी खुद पेन से उसे डायरी में लिखते थे। अब जमाना डिजिटल हो चुका है, तो शायरी भी डायरी के बजाये एक दूसरे को फ़ोन पर मैसेज के जरिये ट्रांसफर हो जाती है। हम यहां आपके के लिए आज के जमाने की funny shayari for friends in hindi कॉमेडी फनी फ्रेंडशिप शायरी लेकर आये हैं।
1- यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना..!!
2- किस-किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआयें देने शादी में..!!
3- हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे Rum निकले,
जी भर के कभी ना पी पाया क्योंकि जेब में पैसे कम निकले..!!
4- तेरे चेहरे पर उदासी आंखों में नमी है,
तेरे चेहरे पर उदासी आंखों में नमी है,
टाटा नमक इस्तेमाल करो,
क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है..!!
5- शराब बनी तो मैखाने बने,
हुस्न बना तो दीवाने बने,
कुछ तो बात है आप में,
यूं ही नहीं हम पागल खाने में..!!
6- तारीफ के काबिल हम कहां,
चर्चा तो आपकी चलती है,
सब कुछ तो है आपके पास,
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है..!!
7- पलट दूंगा सारी दुनिया मैं ऐ खुदा,
बस रजाई से निकलने की ताकत दे दे।
8- अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे
9- फ़ोन के रिश्ते भी अजीब होते हैं,
बैलेंस रखकर भी लोग गरीब होते हैं,
10- खुद तो मैसेज करते नहीं,
मुफ्त के मैसेज पढ़ने के शौक़ीन होते हैं..!!
Funny Friendship Shayari in Hindi | फनी फ्रेंडशिप शायरी
1- सोचता हूं कंजूसों का एक डिपार्टमेंट बनाऊ,
चेयरमैन की कुर्सी पर आपको बिठाऊ,
दुनिया से आप को चंदा दिलवाऊ,
ताकि आप से कुछ मैसेजेस तो ले पाऊं..!!
2- ये कह कर उन्होंने हमसे रिस्ता तोड़ दिया फ़राज़,
के मूंगफली में दाना नहीं और हम तुम्हारे नाना नहीं।
3- मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।
4- वो मिला तो कहता था के पायलट बनूँगा फ़राज़,
हालत ऐसी है कि मक्खी भी उड़ाई नहीं जाती।
5- मत कर मेरे दोस्त हसीना से मोहब्बत, वो तो आँखों से वार करती हैं,
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है, वो तो मुझ से भी प्यार करती है।
Funny Birthday Shayari for Best Friend in Hindi | कॉमेडी फनी फ्रेंडशिप शायरी
1- आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरबाजे में भैस फस गयी है।
2- वह बेवफा है तो क्या हुआ मत बुरा कहो उसको,
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसको।
3- दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने होती है,
कितनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने..!!
4- आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये,
करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी,
तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये।
5- ये दोस्त हर ख़ुशी तेरी तरफ मोड़ दूं
तेरे लिए चाँद तारे तक तोड़ दूं
खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूं
इतना काफ़ी है या दो-चार झूठ और बोल दूं।
Funny Shayari in Hindi for Friends | फनी बर्थडे शायरी फॉर बेस्ट फ्रेंड in hindi
1- मुसीबत का सिरप हो तुम
टेन्शन का केप्स्यूल हो तुम
आफत जा इंजेक्शन हो तुम
पर करें क्या आख़िर
क्योंकि दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम।
2- कभी रूठ जाऊ तो मना लेना
गुस्से से कहु तो दिल पर मत लेना
कल क्या पता हम रहे या न रहे
इसलिए जब भी में आपको मिलू तो
कभी समोसा तो कभी पानी पूरी खिला देना
3- पी लेंगे हम तुम्हारे हर एक अश्क ,
कभी अपनी महफ़िल में हमे बैठाकर तो देखो …
भाभी कहोगे तुम खुदकी गर्ल फ्रैंड को ,
कभी उसे हमसे मिलाकर तो देखो … ।।
4- ना रखो जरूरत सितारों की ,
ना ख्वाहिश रखो फालतू यारों की …
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा,
जो वाट लगा दे हजारों की…।
5- मेरे दोस्त को देखकर आज
चाँद भी शरमाया हे
लगता हे सारे को फिर से
पागल पन का दौरा आया हे
Funny Shayari for Best Friend Girl in Hindi | फनी शायरी फॉर गर्ल्स
1- आज दिल करता हे कोई
ग़हरी पोस्ट कर दू
फिर सोचा की अगर मेरे दोस्त
डूब गए तो लेने के देने पड़ जायेंगे
2- सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूं के तूने मुझे ढूंढ़ कैसे लिया!!
3- कुछ लफ्ज़ बिना कहे अलफ़ाज़ होते है,
कुछ लोग इतने खास होते है, दूर हो चाहे वो नजरो से,
लेकिन फिर भी दिल के बहुत पास होते है।
4- अर्ज किया हे की
मीठा आम कभी कच्चा नहीं होता
की अर्ज किया हे की
मीठा आम कभी कच्चा नहीं होता
और ये बाबू सोना वाला प्यार कभी
सच्चा नहीं होता
5- फूलों का तारो का सब का कहना है,
मेरी बेस्टी पागल है और उसे ज़िंदगी भर पागल ही रहना है..!
Best Funny Shayari in Hindi for Friends | फनी शायरी इन हिंदी फॉर फ्रेंड्स
1- जब तक सूरज चांद रहेगा ,
तेरी बेइजत्ती करना मेरा काम रहेगा…।। 😁
2- हमने तो चारों ओर पढ़ाई का माहौल बनाया था ,
लेकिन फिर भी परीक्षा में अंडा ही आ गया…
हम तो यूहीं चल देते है बिना मुंह धोए परीक्षा में ,
साले दोस्त कहते है ये तो बहुत पढ़कर आया है…।।
3- जिन दोस्तों के शुगर की बीमारी हे
वो दोस्त कभी सब्र का इंतजार न करे
क्योकि आपको तो पता ही होगा की
सब्र का फल मीठा ही होता हे
4- पहली बार किसी के चहेरे पर नज़र ठहरी हे
उसकी आंखे सागर से भी ग़हरी हे
थक गए हम अपने प्यार का इज़हार करते – करते
तब जाकर पता चला की वो तो बहरी हे
5- कुछ दोस्त पकोडे जैसे होते है,
थोड़ा सा ध्यान न दो तो जलने लगते है।
Funny Love Shayari in Hindi | फनी लव शायरी
शायरी एक प्रकार की सीढ़ी है, जो एक व्यक्ति को शब्दों के माध्यम से दूसरे व्यक्ति के दिल तक पहुंचाती है और उसे अपनी गहरी भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम बनाती है। ऐसे में बात जब दिल की हो तो प्यार पर फनी शायरी love funny shayari in hindi) कहने की बात ही कुछ और होती है। अगर आप सबसे अच्छी मजेदार फनी शायरी (romantic funny shayari in hindi) की तलाश में हैं और इसे अपने चाहने वाले साथ शेयर करना चाहते हैं तो हम आपके प्यार को मुस्कुराने के लिए फनी शायरी का कलेक्शन दे रहे हैं।
1- जब तुम इस कदर हंसती हो न जाने मुझे क्या हो जाता है, मन करता है देखता रहूं तुझे सामने से दिन भर, पर कमबख्त बीच में तेरे भैया का फोन आ जाता है।
2- लाइफ मे थोड़ा adventure लाइये…
अपनी अपनी लव स्टोरी घरवालों को भी बताइये…
3- कल करे सो आज कर
आज करे सो अब
सबकी GF बन गई मेरी बनेगी कब
4- अक्सर लोग कहते है पहला प्यार
सच्चा होता है लेकिन असलियत में
पहला खट्टे आम की तरह प्यार कच्चा होता है
5- एक तेरे अलावा यहां कौन है मेरा
सच सच बताना कहां रहता है
बिजी बिजी बिजी बिजी
बिजी रात भर फोन तेरा
6- तुझसे बातें मेरी चंद हो जाए
अगर हम-तुम एक कमरे में बंद हो जाए
7- तेरी निगाहों के तीर
चले मेरे सीने के आर-पार
कैसे कहूं
धड़के दिल बार-बार
8- तुझे प्रपोज करना आता नहीं
तू आशिक बड़ा बेढंग है
जिंदगी हर कदम एक नई जंग है
9- बिना सीखे चला रही थी साइकिल,
टक्कर हम से होनी ही थी,
गालियों की जगह सुना दी शायरी,
मोहब्बत तो होनी ही थी।
10- काश तुझे लग जाये मोहब्बत की ठंड,
और तू माँगे मुझे कम्बल की तरह।
Love Funny Shayari in Hindi
1- काश हमारा भी कोई रश्के-क़मर होता,
हम भी नजर मिलाते हमें भी मज़ा आता। Funny Shayari Collection in Hindi
2- हम तनहा ही चले थे ज़िंदगी का दही जमाने,
बूंदियां मिलती गयीं… रायता बनता गया।
3- इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं किस कदर चोट खाए हुए हैं,
मारा था बाप ने कल उसके, आज भाई आये हुए हैं।
4- ये जो लड़कियों के बाल होते हैं, लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं,
खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा, तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं।
5- उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है।
Funny Shayari in Hindi for Girlfriend | लड़कियों पर फनी शायरी
अपने वो गाना तो सुना ही होगा, ‘कोई हसीना जब रूठ जाती है तो और भी हसीन हो जाती है”। आपकी रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए क्यों न उसे लड़कियों पर फनी शायरी (Funny Shayari in Hindi for Girlfriend) भेजी जाये। यहां दी हुई फनी शायरी जब आप उन्हें भेजेंगे तो यकीन मानिये वो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगी।
1-हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं।
2- तेरा प्यार पाने के लिए
मैंने कितना इंतज़ार किया,
और उस इंतज़ार में न जाने
कितनों से प्यार किया।
3- बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।
4- उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है।
5- जवानी के दिन चमकीले हो गए,
हुस्न के तेवर भी नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।
6- सफ़ेद साड़ी पे जब लाल बिन्दी लगाती हो,
कसम से एक दम एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है,
और तुम घायल करके जाती हो।
7- तुमको देखेगे सितारे तो स्याह मंगेगे.
और प्यासे तेरी जुल्फों से घाटा मांगेगे.
अपने कंधे से दुपटे को ना सरकने देना.
वरना बूढ़े भी जवानी कि दुआ मांगेगे.
8- आप मुस्कुराते भी खूब हो फिर,
आप दूसरा शर्माते भी खूब हो.
दिल तो चाहता है आपको दावत पे बुलाऊ,
मगर सुना है आप खाते भी खूब हो.
9- घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली
सारी गली उनकी फिराक मे निकली
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से
ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली..
10- नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे !!
Funny Shayari in Hindi for Boyfriend | बॉयफ्रेंड के लिए फनी शायरी
जरूरी नहीं हमेशा गर्लफ्रेंड को ही मनाया जाये। प्यार में कभी-कभी बॉयफ्रेंड भी रूठ जाते हैं। तो उनकी गर्लफ्रेंड होने के नाते आपको भी तो उन्हें प्यार से मनाना चाहिए ,इसके लिए शायराना अंदाज सबसे बेहतर रहेगा। और अगर उसमें फनी शायरी जुड़ जाये तो बस कहने ही क्या। हम यहां आपके लिए बॉयफ्रेंड के लिए फनी शायरी (Funny Shayari in Hindi for Boyfriend) का कलेक्शन लेकर आये हैं।
1- मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,
तारीख-दर-तारीख मुलाकात तो होगी।
2- हवा का झोंका आया
तेरी खुशबू साथ लाया,
मैं समझ गया कि तू
आज फिर नहीं नहाया।
3- हमनें भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नहीं बेशुमार किया था।
दिल टूट कर रह गया जब उसने कहा
अरे मैंने तो मजाक किया था।।
4- उधर आप मजबूर बैठे हैं इधर हम खामोश बैठे है,
बात हो तो कैसे हो जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं..!!
5- आज तुम पे आंसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कड़कती काली रात होगी,
मैसेज न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी..!!
6- ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो,
फासले कम करो दिल से दिल मिलाते रहो,
दर्द कैसा भी हो कोई ग़म न करो,
आयोडेक्स खरीदो और लगाते रहो..!!
7- मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।
8- मत कर मेरे दोस्त हसीनो से मोहब्बत,
वो तो आँखों से वार करती हैं,
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है,
वो तो साली मुझ से भी प्यार करती है।
9- मैं तेरी कार, तू मेरा टायर है
मेरे इश्क में तू बना शायर है।
10- जब भी कभी तुम
मुझसे दूर जाओगे
मैं आंख मारूंगी
और तुम फिसल जाओगे
Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi | फेयरवेल फनी शायरी
किसी का जाना कभी भी ख़ुशी नहीं देता। ऐसे में जब किसी का फेयरवेल करने की बारी आती है तो हर किसी की आंखें नाम होती हैं। चाहे वो कॉलेज के सीनियर्स ही क्यों न हों। ये सीनियर्स हमें कॉलेज में बहुत सिखाते हैं। भले ही इनसे पहली मुलाकात हमारी रैगिंग के दुअरना हुई हो लेकिन उसके बाद यही सीनियर्स कॉलेज की हर परेशानी में हमारा साथ देते हैं। ऐसे में हमारी आंखें इनको विदा करते समय भले ही नम हों लेकिन हमारी कोशिश यही होनी चाहिए कि वो हंसते-हंसाते कॉलेज लाइफ को विदा कहें। इसलिए हम यहां लेकर आये हैं funny farewell shayari for seniors in hindi फेयरवेल फनी शायरी, जो आपके बहुत काम आएगा।
1- विदा की इस वेळा
लगा है आसुंओं का रेला
पर ख़ुशी ख़ुशी हैं आगें
जहाँ मिलोगें बड़ी दुनिया से
तुम्हें आगे के जीवन की बधाईया !!
2- अच्छें यारे कितनीं बार भी रूठें
उन्हें मना लेना
चाहियें….
क्यूंकि
वों कमिनें अपनें सारें राज जानतें हैं !!
3- वो जो जाते हैं स्कूल उन रास्तों से जुदा हम हो गए
आज अपने स्कूल से विदा हम हो गये
4- विदाई की घड़ी है आई, सबके आँखों में आँसू है लाई,
आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई
5- न जाने कैसे सब थम सा गया है
ये लम्हा, ये मुलाकात, ये जज्बात,
जैसे कोई साजिश होने को है
मनो कोई अपना खोने को है
6- सीखा दिया सबको जीतने का तराना,
छोड़ कर हमें अब आपको है जाना,
क्या पता अब आपका यहां कब हो आना,
रे पंछी चल उड़ जा कि ये देश हुआ बेगाना।
7- समय की हो, छावं हों या तेज तूफान
कुछ पांवों के निशान ना खोतें
जिनकीं याद से महक उठें ये दिल
वों लोग दूर होकर भी दिल के पास होते है!~!
8- एहसास करा देती है रूह, जिन की बातें नहीं होती
इश्क वो भी करते है जिन की, मुलाकातें नहीं होती
9- कोई हाथ भी न मिलाएगा
जो गले मिलोगे फटाक से
ये मिजाज है नए शहर का
जरा, फासले से मिला करों !!
10- आप जैसा बड़ा पन ना हैं कही
आप जैसा कोमल दिल नही है कही
आपका बिछोह कर दे आज हम
मगर सीनियर जैसा सज्जन नही है कही !!
Funny Shayari for Sister in Hindi | बहन के लिए फनी शायरी
अपनी बहन से हर किसी का रिश्ता बेहद खास होता है। उसके साथ हंसते-हंसते मुश्किल रास्ते भी आसानी से कट जाते हैं। जरूरत होती है तो बस अपने रिश्ते को संजो कर रखने की। आज की इस तनाव भरी ज़िंदगी में लोग जैसे हंसना ही भूल गए हैं। अपनी उस बचपन वाली मुस्कान और हंसी को फिर से बटोरने के लिए हम आपके लिए यहां आपके लिए funny shayari for sister in hindi बहन के लिए फनी शायरी का कलेक्शन लेकर आये हैं।
1- जो लड़की सुबह जल्दी
नहीं छोड़ेगी बिस्तर।
वही लड़की अगले जन्म में बनेगी
अपने बॉयफ्रेंड की सिस्टर।
2- मेरी दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू …
कर दे मेरा जो हाल बुरा बहन तू मेरी पर है,
मेरी खुशियों की दस्तक भी तू है… ।।
3- देखिये, इस इंसान को देख कर डरिये मत
मैं आप सबको यकीन दिलाता हूँ कि
ये मेरी बहन ही है, बस दिखती भूतों जैसी है।
4- ‘जान’ कहने वाली Gf हो या ना हो मगर
‘ओए हीरो’ कहने वाली बहन जरूर होनी चाहिए
5- बेशक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो,
पर दुआओं से मेरी जिंदगी को भर देती हो …
इसी अदा पर तो मेरी पूरी जिंदगी फना है प्यारी बहना
6- शादी हो गई तो क्या हुआ,
कल भी थी, आज भी है, और कल भी रहेगी …
वो मेरी बंदरिया बहन थी, जिंदगी भर बंदरिया बहन ही रहेगी
7- आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है …
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है…।।
8- प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं…।।
9- प्यारी बहना, भले ही लाखो में एक होगी तेरी जैसी बहन
मगर करोडो में एक मिलेगी तुझे मुझ जैसी बहन
10- वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड – प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार …
Funny Shayari for Anchoring in Hindi | एंकरिंग के लिए फनी शायरी
मंच पर बोलना कोई बच्चों का खेल नहीं। एंकरिंग एक ऐसी प्रतिभा है, जो हर किसी के अंदर नहीं होती। अपनी बातों से लोगों का मन बनाये रखना, उन्हें खुद के साथ एंगेज रखना कोई हलुआ नहीं। भीड़ 50 की हो या फिर 5000 की सबके सामने बोलने पर अच्छे खासे लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। अगर आप भी एंकरिंग जैसी फील्ड में अपनी किस्मत आज़माना चाहते हैं और लोगों को एंगेज रखने के लिए मजेदार फनी शायरी की तलाश में हैं तो हम यहां आपके लिए funny shayari for anchoring in hindi एंकरिंग के लिए फनी शायरी का कलेक्शन लेकर आये हैं।
1- कभी बुलबुल कभी तितली, कभी गुलज़ार लगती है
शुरू में हर नई पत्नी, स्वर्ग का द्वार लगती है
मैं किन लफ़्ज़ों से बतलाऊँ, जिसे छप्पन छुरी माना
वही बीबी मुझे अब आजकल, तलवार लगती है
2- जो उठ गये उनकी आत्मा को शांति मिले
और जो उठ रहे हैं उनको घर में क्रांति मिले
3- मिश्रा जी को खिलखिलाते देख
इतना तो यकीन हो गया कि
चुटकुला अच्छा हो तो
हाँथी को भी हँसी आ जाती है
4- मन मचल के मोर होना चाहिए,
संगीत की शाम है, थोडा शोर होना चाहिए,
दिखाने को तो रात भर डांस दिखाए हम आपको,
मगर आपकी तालियों में भी थोडा जोर होना चाहिए…
5- पता कम है, पड़ताल ज्यादा है
उत्तर कम है, सवाल ज्यादा है
इसको तालियों की ख़ुराक देते रहना
ये व्यक्ति कवि कम, बवाल ज्यादा है
6- दर्दे दिल बयाँ करने हैं आये
आखिर बार दुल्हे को समझाने हैं आये
शादी नहीं हैं वो लड्डू जिसे खाकर बस मजा आये
ये तो वो फंदा हैं जिस गले पड़े वो पछताये…
7- निब्बा निब्बी शायरी यहाँ नहीं मिलेगी,
जो मिलेगी कहीं नहीं वो यहीं मिलेगी।
8- दोस्तों के बिच, ज़िक्र जो तेरा हुआ, यूँही नादानी में,
भाई अपना धीरे से बोलै, ” गई भैंस पानी में !!! “
9- ऊपर वाले को याद करो,
क्योकि गर ऊपर वाले ने याद कर लिया,
तो बिना Dj वाले बाबू के बज जायगा गाना।
10- मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।
अगर आपको यहां दिए गए फनी शायरी (funny shayari in hindi) का कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।
ये भी पढ़ें-
बहन-भाई के बीच नोक-झोंक और हंसी मजाक हमेशा ही चलता रहता है और ये ही उनके रिश्ते को खट्टा-मीठा और खूबसूरत बनाता है।
शादी की रौनक को बढ़ाने का काम करती हैं शादी की शायरी
समय के साथ भले ही तरीके बदल गए हों, लेकिन नहीं बदला तो लोगों में हिंदी शायरी का शौक। शायरी हमें सीधा दिल से जोड़ती है।
यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ ऐसे बेहतरीन एटीट्यूड शायरी स्टेटस, शायरियां और विचार, जो कि आपके बारे में लोगों को बताने में आपकी काफी मदद करेंगे।
अगर आपका पार्टनर भी आप से दूर है और आप उन्हें बहुत याद कर रहे हैं तो आप उन्हें ये मिस यू स्टेटस और मिस यू मैसेज भेज सकते हैं।
पुराने दोस्त यानी कि बचपन के चड्डी-बडी, शायप आपके भी बचपन के कुछ खास दोस्त होंगे जिनके साथ आप आज भी जुड़े हुए हैं। हम आपके लिए यहां पुराने दोस्तों पर कुछ शायरी लेकर आए हैं।
शायरी जोक्स हंसने-हंसाने के साथ-साथ सामने वाले पर हंसी-हंसी में तंज भी कस देते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन लेकर आये हैं।