साउथ की सनी लियोनी के नाम से फेमस अर्चना गौतम इन दिनों बिग बॉस 16 में दर्शकों को बेहद एंटरटेन कर रही हैं। टीआरपी की दौड़ में अब्दू रोजिक के बाद वो बिग बॉस 16 की दूसरी ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अर्चना के बात करने का तरीका और उनका मजाकिया अंदाज बिग बॉस के घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी हंसने पर मजबूर कर देता है।
बिग बॉस 16 में यूं तो कई कंटेस्टेंट है लेकिन दिख अर्चना गौतम ही रही हैं। उनकी आवाज को लेकर भी कई बार मजाक उड़ाया जाता है, लेकिन ये मजाक उड़ाना कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा शाह को भारी पड़ गया है।
दरअसल, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह ने हाल ही में अर्चना की आवाज पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”आज के एपिसोड को देखकर मैं कसम खाती हूं कि भले ही अर्चना मुझे पसंद है, लेकिन मुझे लगता है कि उसकी अल्ट्रासॉनिक आवाज सिर्फ जानवर ही सुन सकते हैं। #BiggBoss16”
Watching today’s episode and I swear that even though I love #archana I feel that only animals can hear her ultrasonic voice #BiggBoss16 @ColorsTV @justvoot #tooshrilltochill #ultrasonic
— Kashmera Shah (@kashmerashah) October 17, 2022
कश्मीरा की आवाज हो गई ट्रोल
फिर क्या! कश्मीरा के अर्चना की आवाज का मजाक उड़ाने पर यूजर्स ने कश्मीरा को ही ट्रोल कर दिया। क्योंकि अर्चना दर्शकों को इतना एंटरटेन कर रही हैं। उन्हें हंसा रही हैं, तो भला फैंस किसी को उनका मजाक कैसे उड़ाने देते। फैंस ने तो उल्टा कश्मीरा के आवाज की ही क्लास लगा दी। एक यूजर ने लिखा, ‘खुद की आवाज सुनी कभी?’ एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘शर्म करो कश्मीरा तु्म्हारी आवाज तो ड्रेगन जैसी है।’ वही एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये बॉडी शेमिंग पर इतने लेक्चर देने वाले लोग अब क्या कर रहे हैं वॉयस शेमिंग…ये नेचुरल है नहीं बदला जा सकता…इतना दिमाग नहीं है क्या?’
गोरी नगोरी की करी तारीफ
वहीं कश्मीरा ने अपने एक दूसरे ट्वीट में गोरी नगोरी की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, ‘बिग बॉस के घर में जहां लोग अपनी दुश्मनियों की वजह से जाने जाते हैं, वहां #GoriNagori तूने आज एक दोस्त कमाया। #MCStan’।
आपको बता दें कि कश्मीरा शाह बिग बॉस के सारे सीजन देखती हैं और अपने आप को इस रियालिटी शो का सबसे बड़ा फैन बताती है। वो हर सीजन में किसी कंस्टेंट्स की क्लास लगाती है तो किसी को सपोर्ट करते हुए ट्वीट करती है। वैसे बिग बॉस 16 में कश्मीरा के पति कृष्णा अपने खास मजाकिया अंदाज में शो के एक सेक्शन को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। बिग बज के इस खास सेग्मेंट में कृष्णा शो से बाहर होने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती- मजाक, खेल खेलते और ढेर सारी बातचीत करते वूट पर बिग बज शो में दिखते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स