जैसा कि बिग बॉस सीज़न 17 टेलीविजन पर लौट आया है और दिन पर दिन दिलचस्प होता नजर आ रहा है। ऐसे में बिग बॉस शो के फैंस के लिए हम भी कुछ अलग और दिलचस्प जानकारी लेकर आये हैं। आज हम बात करेंगे उन सेलेब्स के बारे में जिन्हें इस रियलिटी शो के लिए संपर्क किया गया था और उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया। जी हां, सोशल मीडिया से लेकर छोटे पर्दे के कई ऐसे सेलेब्स है जो बिग बॉस सीजन 17 शो का ऑफर ठुकरा चुके हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनके नाम जानकर आप भी कहेंगे कि उनका डिसिजन गलत था! और उन्हें बिग बॉस में जाना चाहिए था।
इन सेलेब्स ने किया रिजेक्ट बिग बॉस 17 का ऑफर | Celebrities who rejected Bigg Boss season 17 list in hindi
आइए उन सेलेब्स पर एक नज़र डालें जिन्होंने बिग बॉस सीजन 17 के ऑफर को कर दिया रिजेक्ट –
1. शीजान खान (Sheezan Khan)
अली बाबा सीरियल फेम शीजान खान ने साल 2013 में ‘जोधा अकबर’ सीरियल से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई शोज में काम किया। ‘अली बाबा’ टीवी सीरियल की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत को लेकर शीजान के खिलाफ FIR दर्ज हुई और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था। शीजान खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में भी अपनी दम खम आजमा चुके हैं। उनके पास बिग बॉस सीजन 17 के शो में हिस्सा लेने का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने उस शो में जाने का बिल्कुल भी मन नहीं था, इसीलिए ये ऑफर उन्होंने ठुकरा दिया।
2. दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)
दिव्यांका त्रिपाठी सबसे लोकप्रिय टेलीविजन हस्तियों में से एक, दिव्यांका त्रिपाठी को कथित तौर पर बिग बॉस सीजन 17 के लिए संपर्क किया गया था। उन्हें हाल ही में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था, जहां वह एक वाइल्ड कार्ड एंट्री थीं, जहां उन्हें एक से एक खतरनाक स्टंट को बड़े ही आराम से और बहुत कुछ करते देखा गया था। लेकिन हम उन्हें इस सीज़न में बिग बॉस में नहीं देख पाये क्योंकि उन्होंने शो को ना कह दिया है। वैसे हमारी तरह लाखों फैंस उन्हें बिग बॉस में देखने के लिए बेताब हैं।
3. एल्विश यादव (Elvish Yadav)
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता और इंटरनेट सेंशेशन एल्विश यादव को बिग बॉस 17 ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया। जब पूछा गया कि इसका कारण क्या है, तो एल्विश ने कहा, “ऐसे ही, बस मन नहीं है मेरा।” बता दें, एल्विश यादव ‘सिस्टम क्लोथिंग’ के संस्थापक भी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं। एल्विश यादव एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय यूट्यूबर हैं। वह यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाते हैं। वह दो यूट्यूब चैनल ‘एलविश यादव व्लॉग्स’ और ‘एलविश यादव’ चलाते हैं।
4. मेघा चक्रवर्ती (Megha Chakraborty)
टीवी धारावाहिक इमली और काटेलाल एंड संस में अपनी भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस मेघा को बिग बॉस 17 का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया। जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अभी मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए।”
5. अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan)
हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आए अभिषेक मल्हान जिसे फुकरा इंसान के नाम से जाना गया वो शो के सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक थे। वह सबसे मजबूत दावेदारों में से एक थे और उनके कई प्रशंसकों को उम्मीद थी कि वह शो जीतेंगे। उनसे बिग बॉस 17 के लिए संपर्क किया गया था, जिसके लिए उन्होंने कथित तौर पर ना कह दिया है। फुकरा इंसान ने खुलासा किया, “निर्माताओं ने मुझे वाइल्डकार्ड के रूप में जाने के लिए कहा था इस वजह से शो के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया।”
6. ट्विंकल अरोड़ा (Twinkle Arora)
टीवी धारावाहिक उडारियां फेम ट्विंकल अरोड़ा ने भी सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो को ठुकरा दिया था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं साफ कर देना चाहूंगी कि मैं बिग बॉस में हिस्सा नहीं लूंगी।’ वैसे हमें लगता है कि अगर बिग बॉस 17 में ट्विंकल होती तो ईशा और अभिषेक के बारे में और भी गॉसिप सुनने को मिलतीं।
7. बेबिका धुर्वे (Bevika Dhurve)
बिग बॉस ओटीटी की शेरनी बेबिका धुर्वे जिन्होंने शो में गदर मचा दी थी उन्हें भी BB17 शो का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया। अभिषेक मल्हान की तरह, बेविका धुर्वे भी बिग बॉस ओटीटी 2 के लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक थीं। वैसे हमें लगता है कि इस बार के सीजन में बेबिका का होना ही काफी होता।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स