ADVERTISEMENT
home / बिग बॉस
Ankita Lokhande Pregnancy

क्या सच में प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे? बिग बॉस के घर में एक्ट्रेस ने परिवार और फैंस को दी हिंट

टीवी का मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो की शुरूआत से ही टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इन दिनों अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच चल रहे झगड़े रोजाना बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक खुशखबरी भी सुनने को मिली है।

दरअसल, अंकिता लोखंडे ने दो साल पहले यानी साल 2021 में ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की थी। शादी के बाद एक्ट्रेस की कई बार प्रेगनेंसी रूमर्स सामने आई। अब बिग बॉस सीजन 17 में भी यही चर्चाएं चल रही हैं कि कहीं अंकिला लोखंडे प्रेग्नेंट तो नहीं है ? क्योंकि खुद एक्ट्रेस ने शो में इस बात का हिंट दिया है।

क्या अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट हैं?

बिग बॉस 17 के कंटस्टेंट को ऐसा लगने लगा है कि वह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। अंकिता ने किचन एरिया में बैठीं रिंकू और जिगना वोरा के साथ बातचीत करते समय कहती अपनी तबियत न सही होने और प्रेग्नेंसी के सिमटम्स दिखने जैसे बात कहीं। जब रिंकू और जिगना ने अंकिता की ये बात सुनी तो उन्होंने उनसे कहा शायद वो शो में आने से पहले से ही प्रेग्नेंट हों। रिंकू और जिगना की ये बात सुनकर अंकिता सोचने लगती हैं और फिर शरमा जाती हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल बीते एक एपिसोड में अंकिता तहलका और अरुण के साथ खड़ी थीं। तभी अंकिता को कहते हुए सुना गया कि ‘अच्छा नहीं लग रहा है। रोज शाम को उल्टी-उल्टी जैसा लग रहा है।’ इस पर रिंकू बोलीं,’ क्या बात कर रही हो।’ इस पर अंकिता कहती हैं कि ‘नहीं नहीं वैसा कुछ नही है। मुझे लग रहा है कि कुछ और गड़बड़ तो नहीं।’ इस पर रिंकू कहती है कि ‘अच्छी गड़बड़ होगी।’ इस पर अंकिता कहती हैं कि ‘मुझे भी ऐसा लग रहा है।’इस पर अरुण ने अंकिता से पूछा कि ‘अंकिता जी आप खड़ी मत रहो आपको कुर्सी लाकर दूं।’ इस पर अंकिता कहती है ‘नहीं नहीं। रिंकू मैम ऐसा मत सोचो यार मुझे डर लग रहा है।’ वहीं रिंकू बोलीं कि ‘तुम परेशान मत हो हम तुम्हारा पूरा ध्यान रखेंगे।’

ADVERTISEMENT

पीरियड मिस को लेकर विक्की से की बात

बिग बॉस हाउस में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को पीरियड्स मिस होने से लेकर प्रेग्नेंसी को लेकर बात करती दिखी। अंकिता कहती हैं, मेरे को लग रहा है मैं बीमार हूं, मेरेको फीलिंग आ रही है अंदर से.. मैं ठीक नहीं हूं…मुझे पीरियड नहीं आ रहा है, मुझे घर जाना है.” इसके जवाब में, विक्की ने पूछते हैं कल तो तुमने पीरियड होने के बारे में बताया था। इस अंकिता कहती हैं कि उन्होंने ब्लड टेस्ट किया गया था. फिर अंकिता कहती हैं, “पीरियड्स नहीं, मेरा ब्लड टेस्ट हुआ, प्रेग्नेंसी के लिए।” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी रिपोर्ट नहीं आई थी और उस दिन यूरिन टेस्ट भी किया गया था। हालांकि, विक्की, अपनी पत्नी की परेशानी पर ध्यान नहीं देते और गेम पर ही फोकस रखते हैं और उनसे दूसरे मुद्दों पर बहस करने लगते हैं।

वैसे अब ये तो बाद में ही पता चलेगा कि अंकिता सच में प्रेग्नेंट है या फिर लाइम लाइट में आने के लिए ये कोई नया स्टंट है। फिलहाल इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा पर फैंस इस गुडन्यूज को लेकर काफी खुश हो गए हैं।

16 Nov 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT