ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Vicky Jain baldness problem

Bigg Boss 17 में खुला अंकिता लोखंडे के पति यानि विक्की भैया का सबसे बड़ा राज, घरवालों ने दिया ऐसा रिएक्शन

टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस सीजन 17 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, ये गेम और भी दिलचस्प होता जा रहा है। हाल ही में बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के खिलाफ घरवालों ने मुहीम छेड़ दी है। जी हां, घरवालों ने शो के मेकर्स पर अंकिता और विक्की को दिये जा रहे स्पेशल ट्रीटमेंट को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया है। वहीं इसके चलते कंटस्टेंट नील भट्ट ने विक्की जैन को लेकर एक ऐसा खुलासा कर दिया जोकि सुर्खियों में छा गया और जिसे सुनकर घरवाले भी हक्के-बक्के रह गये।

दरअसल, जब विक्की मेडिकल रूम से बाहर आए तब तहलका ने नोटिस ने किया कि उनके बाल कटे हुए हैं। उनकी दाढ़ी बनी हुई है। वहीं मन्नारा कहने लगीं कि मेडिकल रूम में अंकिता लोखंडे को भी हेयर स्पा दिया गया। ऐसे में घरवाले भड़क गए। सभी लोगों ने मोर्चा खोल दिया। वे बिग बॉस से सवाल करने लगे। 

कंटेस्टेंट ने खोला विक्की-अंकिता के खिलाफ मोर्चा

मन्नारा ने तहलका और अरुण से कहा, ‘हो सकता है कि विक्की भैया ने बिग बॉस से बात की हो और हेयर स्पा की बात कॉन्ट्रैक्ट में लिखवाई हो। मन्नारा की बात सुनने के बाद अरुण और तहलका भड़क गए। वे कहने लगे, ‘बिग बॉस अगर विक्की को सेलून की सर्विस मिल रही है तो हमें भी चाहिए।’ इतना ही नहीं, अरुण और तहलका के साथ-साथ मन्नारा ने भी बिग बॉस के सामने अपनी डिमांड रख दी। 

नील ने खोला विक्की के बालों का राज

विक्की के बालों को स्पेशल ट्रीटमेंट को लेकर घर में चल रहे इस बवाल पर नील भट्ट ने उनका ऐसा राज सबके सामने खोलकर रख दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। नील ने अरुण और तहलका को समझाया कि विक्की के बाल नकली हैं। हालांकि नील भट्ट ने विक्की का समर्थन करते हुए कहा,”उसको हेयरलाइन और बाल्डनेस का प्रॉब्लम है। उसको विग की जरूरत पड़ती है, इसलिए हर दो हफ्तों में वह उसे मेडिकल ग्लू से स्टिक करवाता है, उसने कॉन्ट्रैक्ट में लिखा था, इसलिए शायद उसको इसकी परमिशन है”।

ADVERTISEMENT

बिग बॉस ने घरवालों से की बात

विक्की और अंकिता के इस स्पेशल सर्विस के मोर्चे को लेकर खुद बिग बॉस ने घरवालों से बात की। बिग बॉस ने घरवालों को बताया कि कास्टिंग के समय सबने उनके सामने अलग-अलग डिमांड रखी थी। लेकिन, जब उन्होंने समझाया तब लोगों ने अपनी ये डिमांड हटा दी। लेकिन दो कंटेस्टेंट अपन बात पर अड़े रहे, जिसके चलते बिग बॉस ने एलान कर दिया कि फिलहाल के लिए वो ये सर्विस बंद कर रहे हैं। जब तक सभी घरवाले ‘हां’ नहीं बोलेंगे तब तक विक्की और अंकिता को ये सर्विस नहीं मिलेगी। हालांकि आगे क्या होगा ये तो एपिसोड देखने के बात ही पता चल पायेगा।

20 Nov 2023
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT