इंडियन टेलीविजन का सबसे दमदार और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 शुरु हुए भले ही अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन इस बार के कंटेस्टेंट दर्शकों के बेहद दिलचस्प लग रहे हैं। साथ ही इस बार शो में आये दिन कोई न कोई ट्विस्ट देखने को मिलता रहता है। वैसे दिवाली है तो घर में बम फटना तो तय हैं। बिग बॉस के घर में अगले ही पल क्या हो जाए, इसका अंदाजा न तो दर्शक लगा सकते हैं और न ही वहां रह रहा कोई सदस्य।
हाल ही में मनस्वी और ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ की सरप्राइज वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई और खूब हंगामा मचा। इसके बाद दर्शकों के मन में ये सवाल आ रहा है कि अब इसके बाद शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर किस सेलिब्रिटी की एंट्री होगी? हम आपको बता दें कि हमें भी ये जानने की उत्सुकता थी और हमने ऐसे 2 कंटेस्टेंट के बारे में खोज निकाला है जो जल्द ही बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेने वाले हैं। आइए आपको भी उनसे रूबरू करवाते हैं –
1. दीपिका आर्या (Sunny Aryas Wife Deepika)
जी हां, आपने एकदम सही पहचाना! ये मोहतरमा बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट सनी आर्या उर्फ तहलका भाई की पत्नी दीपिका आर्या ही है। सोशल मीडिया पर फैंस की भारी डिमांड के बाद दीपिका शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली हैं। वैसे वो पहले से ही इस शो में आने के लिए बेकरार थीं। वहीं जब प्रीमियर वाले दिन दीपिका बिग बॉस के स्टेज पर नजर आईं थीं तो लोगों ने भी उन्हें पसंद किया था। तहलका भाई भले ही शो में फुस पड़ गये हैं लेकिन उनकी बीवी दीपिका बहुत तेज तर्रार हैं, ऐसे में उनके आने से शो में ट्विस्ट तो जरूर आएगा।
2. राघव शर्मा (Raghav Sharma)
वहीं दूसरे कंटेस्टेंट हैं यूट्यूबर राघव शर्मा जो शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ले सकते हैं। राघव सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने हाल ही में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हन के साथ म्यूजिक वीडियोज भी बनाए हैं। इसके अलावा वो सलमान खान के भी बेहद करीबी हैं। राघव की गर्लफ्रेंड टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अवनती कौर हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी लाइमलाइट बटोरती हैं। कुछ समय पहले ही अवनीत फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं। वैसे अंदाजा लगया जा रहा है कि राघव शो में पहुंच कर कई बड़े खुलासे करेंगे।
अब दो दिलचस्प कंटेस्टेंट के आने से बिग बॉस के घर का माहौल कैसे बदलता है, ये देखना दिलचस्प रहेगा। बिग बॉस सीज़न 17 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक ….
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स