करवा चौथ को अखंड सौभाग्य और विजय की कामना का व्रत कहा जाता है। क्योंकि इस दिन सुहागिनें अपने प्यार, रिश्ते की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन व्रत करती हैं और चांद की पूजा कर अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मांगती हैं। करवा चौथ केवल परंपरा निभाने भर का पर्व नहीं है। बल्कि ये समर्पण की शक्ति का उत्सव और जीवनभर जीवनसाथी से साथ निभाने का वचन लेने का दिन है। कहा जाता है कि चंद्रमा मन का स्वामी है और उसकी पूजा करने से पति-पत्नी के बीच समर्पण, भरोसे औऱ प्यार में वृद्धि होती है। शादी के बाद जिन सुहागिनों का इस साल पहला करवा चौथ उन्हें व्रत रखा है कि नहीं, पूजा करनी है कि नहीं इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज। इसीलिए यहां हम आप की इस दुविधा को दूर करते हुए करवा चौथ 2022 (karwa chauth wishes in hindi) किस दिन है ? करवा चौथ 2022 का शुभ मुहूर्त क्या है और इसे जुड़ी सभी जानकारियां विस्तारपूर्वक बता रहे हैं।
शादी के बाद पहली बार करवा चौथ इस साल क्यों नहीं रखा जा रहा है ?
जिन लोगों की शादी के बाद ये पहला करवा चौथ है वो इस साल में व्रत नहीं रखएंगी। दरअसल, इस साल यानि कि 2022 में सूक यानि कि शुक्र डूबे हुए हैं, जिस कारण हिंदू समाज के लोग कोई भी अच्छा और शुभ काम नहीं करते हैं। इस साल करवा चौथ पर शुक्र अस्त होने का प्रभाव है। इसलिए कहा जा रहा है कि पहली बार करवा चौथ रखने वाली महिलाएं इस बार से शुरुआत न करें। क्योंकि यह शुभ नहीं माना जाता है। वहीं बड़े-बुजुर्गों और कई पंडितों की राय है कि वो महिलाएं जिनकी ये पहला करवाचौथ है वो सिर्फ पूजा में शामिल हो सकती हैं, चांद के दर्शन कर सकती हैं और हां सज-संवर भी सकती हैं बस व्रत नहीं कर सकती हैं और उस दिन गौर से सिंदूर भी नहीं ले सकती हैं। वो तीसरी साल यानि कि साल 2024 में अब करवा चौथ का व्रत करेंगी।
करवा चौथ व्रत तिथि और समय Karwa Chauth 2022 Date and Time in Hindi
- करवा चौथ व्रत तिथि – 13 अक्टूबर
- चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – 13 अक्टूबर 2022 को सुबह 01 बजकर 59 मिनट से
- चतुर्थी तिथि समाप्त – 14 अक्टूबर 2022 को सुबह 03 बजकर 08 मिनट तक
- शुभ मुहूर्त- 13 अक्टूबर शाम को 5 बजकर 54 मिनट से लेकर 7 बजकर 09 मिनट तक है।
- करवा चौथ पर चंद्रोदय- रात 8 बजकर 09 मिनट पर
- करवा चौथ व्रत समय – सुबह 06 बजकर 20 मिनट से रात 08 बजकर 09 मिनट तक
सरगी होती है करवाचौथ का बहुत ही अहम हिस्सा, जानें इसके बारे में सारी अहम बातें
इस साल बन रहा है ये खास संयोग
भले इस बार शुक्र अस्त है लेकिन करवा चौथ पर काफी शुभ संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ सिद्धि योग बन रहा है। इसके साथ ही इस दिन कन्या राशि में शुक्र और बुध ग्रह की युति हो रही है जिसके कारण लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है। इसके अलावा बुध और सूर्य की युति होने सेबुधादित्य योग भी बन रहा है। मान्यता है कि, इस योग नक्षत्र में व्रत रखना बेहद शुभ होता है। ऐसे में करवा चौथ रखने से सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी।
130+ Karwa Chauth Quotes, Wishes, Status in Hindi | करवाचौथ की शुभकामनाएं