भारतीय परंपरा में शादी का बेहद महत्त्व होता है। क्यूंकि यहां शादी में दो लोग नहीं बल्कि दो परिवार एक होते हैं। लड़की को जहां शादी के बाद ससुराल और ससुराल के रिश्ते हैं वहीं दामाद को भी सास का प्यार, साले का लाड और साली की छेड़छाड़ मुफ्त मिलती है। अगर आप शादीशुदा हैं और आपकी कोई छोटी साली है तो हमारी बात से आप जरूर इत्तेफ़ाक़ रखेंगे। हम यहां आपके लिए मजेदार हिन्दी चुटकुले (Jokes in Hindi) की लिस्ट से Jija sali jokes लेकर आये हैं। पति-पत्नी जोक्स (Husband Wife Jokes in Hindi) की तरह jija sali jokes in hindi भी काफी लोकप्रिय होते हैं। तो यहां दिए गए जीजा साली के चुटकुले को शेयर कर अपनी साली का मजा ले सकते हैं।
जीजा साली जोक्स – Jija Sali Jokes
जीजा-साली की छेड़छाड़ और नोंक-झोंक काफी पुरानी है। ‘हम आपके हैं कौन’ सहित बॉलीवुड की कई फिल्मों में इस फॉर्मूले को अपनाया गया है। अगर आपके भी कोई जीजा हैं या फिर साली है तो यहां दिए गए जोक्स (Funny Shayari in Hindi) से आप जरूर रिलेट कर पाएंगे। परीक्षा पर चुटकुले
- साली – कितनी बुरी बात है कि तुम दीदी से मार खाकर भी मुस्कुरा रहे हो ? जीजा – तुम्ही तो कहती थी कि मुसीबत का सामना हंस कर करना चाहिए.
टीचर और छात्र के चुटकुले - जीजा अपनी साली के साथ चैटिंगकर रहा था : जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो.. साली – जीजू आप बड़े वो हो.. जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो ? आखिर क्या use करती हो ? साली – फोटोशॉप ? ? जीजा बेहोश ?
- साली को देख हर जीजा के मन में सास के प्रति ये खुन्नस जरूर रहती है, जब आपके यहाँ रसगुल्ला था तो हमें दहीबड़ा क्यों पकड़ा दिया।
- साली- जीजा जी आप क्या करते हैं?
जीजा- मैं तो पायलट हूं।
साली- अच्छा जीजा जी, कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है आप?
जीजा- अरे मैं वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं।
इसे सुनकर साली जी अभी तक बेहोश है - साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो।
जीजा – नो साली जी, कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली – क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी? - औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं ! कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा.. “साली तो आधी घर वाली होती है ” अब कम्बख्त आधी सैलरी मांग रही है.. ऐसा कोई करता है क्या ??
- साली-जीजा अगले जन्म में क्या बनोगे?
जीजा – जी छिपकली बनूंगा।
साली- वो क्यों?
जीजा – क्योंकि आपकी बहन
सिर्फ छिपकली से ही डरती है - साली: अच्छा जीजू एक बात बताओ… ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है? जीजा: क्योंकि वे लोग जानते हैं कि यही वो महान आदमी हैं जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा हैं…
ये भी पढ़ें: GF BF Jokes in Hindi
जीजा साली चुटकुले – Jija Sali Chutkule
किस्मत की बात है कि अगर आपको एक अच्छा जीजा या साली मिल जाये। कई मामलों में तो जीजा-साली के बीच पटरी ही नहीं खाती। अगर आप भी ऐसे ही जीजा-साली के रिश्ते से गुजर रहे हैं तो यही समय है, जब अपने रिश्तों को सुधारकर उन्हें मजाकिया अंदाज़ में तब्दील कर लें।
- यदि आप सोचते हैं कि काश आपकी शादी आपकी साली से हुई होती… तो यकीन मानिए आपके साढ़ू भाई भी बिलकुल ऐसा ही सोचते होंगे…
- बैठ कर साली कि बाहो में ऐसा जोश आया
वाह वाह! वाह वाह!
बैठ कर साली कि बाहो में ऐसा जोश आया
फिर क्या हुआ?
बीबी ने देख लिया और ICU में होश आया! - जीजा साली से…
मैं भी ना बहुत बड़ा मुर्ख था जो तुम्हारी बहन से शादी की,
साली : हाँ और अंधे भी थे, क्यूंकि बगल में खड़ी मैं नहीं दिखी आपकों… - जीजा: साली जी, आपके यहां की सबसे मशहूर चीज कौन सी है?
साली: जीजा जी जो मशहूर थी उसे तो आप ले गए. - मियां बीवी छत पे सो रहे थे… आचानक बीवी रोमांटिक मूड में बोली सुनो जी आप तो मुझे ‘किस’ भी नहीं करते… पति- अरे डार्लिंग अभी नहीं कर सकता। बीवी- क्यों ? पति- वो तुम्हारी बहन की शादी होने वाली है ना… बीवी- हां तो ? पति- तो आज कल उसे किस की प्रैक्टिस करा रहा हूं… बीवी बेहोश.
- एक बार जीजा साली से सेटिंग हो गई, साली भी शादी शुदा थी ।
जीजा बोला – जानू मुझे तुम्हारे साथ अधिक मजा आता है।
साली बोली – मेरे पति तो कहते है कि उनको दीदी के साथ ज्यादा मजा आता है। - जीजा तुम गर्ल्स इतनी ब्यूटीफुल क्यों हो — साली क्यूंकि भगवान् ने हमें अपने हाथों से बनाया है
जीजा ले, बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था…. - अगर जीजा जी के लिए साला सिरदर्द है…
तो साली कही न कही झंडू बाम होती है।
ये भी पढ़ें: Teacher Student Jokes in Hindi
फनी जीजा साली जोक्स – Jija Sali Funny Jokes in Hindi
साला जीजा के आँख कि किरकिरी होता है, वहीं साली उसी आंख का तारा। अगर जीजा-साली में पटरी बैठ जाये तो दोनों मिलकर किसी की नाक में भी दम कर सकते हैं। आप भी कहीं अपने जीजा के साथ इसी प्लानिंग में तो नहीं।
- साली और जीजा जी की बाते ही निराली….
साली जीजा जी 4 साल में 5 बच्चे हो गये, ये क्या कर रहे हो आप ? जीजा जी साली जी आपने ही तो बोला था मेरी बहन को कभी खाली पेट नहीं रखना, देख लो एक महीने भी काली पेट नहीं रखा…. - सुहागरात को जीजा दूध पीकर साली से बोला- यह कैसा दूध है, साली- वो केसर खत्म हो गया था, तो मैंने आपकी पॉकेट से, विमल पान मसाला निकालकर डाल दिया, क्योंकि इसके दाने-दाने में है केसर का दम।
- जीजा साली से रोमांटिक होकर कहता है
जीजा-साली साहिबा,अगर मैं तुम्हें सिर्फ किस करके छोड़ दूं तो तुम क्या समझोगी?
साली- मैं समझूगी जीजू एकदम पागल है. बेचारा बैंकाक गया और सिर्फ एयरपोर्ट से ही वापस लौट आया! - भोलू : यार पप्पू साली और पत्नी में क्या अंतर होता है? पप्पू देख भाई साली ब्यूटी होती है तो पत्नी डयूटी, साली पेंशन की तरह होती है और पत्नी टेंशन की तरह। साली फ्रेश केक जैसे होती है और पत्नी अर्थ क्वैक यानि भूकंप….
- जीजा: तुम्हारी बहन मुझसे बहुत प्यार करती है.
साली: हां, पता है तभी तो इतना प्यारा एसएमएस भेजा है दीदी ने.
जीजा: क्या लिखा है उसमें?
साली: लिखा है,कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को, बस से उड़ा देना मेरे परवाने को. - साली अपने जीजा से – जीजू-जीजू आपने सोचा है कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है?
जीजाजी – देखो साली साहिबा, अगर आप मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह ऑफर कहलाएगा और मैं कहूं तो आप मुझे ‘लोफर’ कहोगी…. - जीजा: अरे साली साहिबा! एक सवाल का जवाब बताओ. यदि लड़कियां पराया धन हैं तो फिर लड़के क्या हुआ? साली: एक नंबर के चोर, जो हमेशा पराए धन पर अपनी नज़रे टिकाए रहते हैं।
- जीजा (साली से)- मैं तुम्हे कौन सा रंगा लगाऊं लाल हरा नीला पीला
साली: कोई भी लगाओ जीजा जी, पर मुंह काला मत करना
अगर आपको यहां दिए गए जीजा साली के चुटकुले (Jija sali jokes) पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।