अगर आप मेकअप लवर हैं और हमेशा अपने मेकअप को ट्रेंड के साथ अपडेट रखना पसंद करती हैं तो कान्स में बॉलीवुड सेलेब्स के लेटेस्ट मेकअप लुक्स आपके लिए परफेक्ट मेकअप इंस्पिरेशन हैं। दीपिका पादुकोण का बोल्ड आई मेकअप हो या फिर हिना खान का सॉफ्ट, स्काई ब्लू आई मेकअप, इन लुक्स को रिक्रिएट करके आप भी अपने आई मेकअप को टॉप नॉच फील दे सकती हैं।
दीपिका पादुकोण ने ब्लैक आउटफिट के साथ बोल्ड आई मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया था। एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को ब्लैक स्मोकी लुक दिया था और लिड्स के कोने पर सिल्वर शिमर के इस्तेमाल से इस लुक को ग्लैमरस टच दिया गया था। एक्ट्रेस ने फॉल्स लैशेज और अपने ब्रो को परफेक्टली लाइन्ड लुक दिया था।
बोल्ड आई मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने लिप्स और चीक्स को न्यूड रखते हुए ब्राउन लिप लाइनर और ब्लश यूज किया था।
रेड कारपेट के लिए ऐश्वर्या राय ने डॉल्स एंड गब्बाना के कलेक्शन से थ्री डी फ्लोरल डिजाइन वाला ब्लैक गाउन स्टाइल किया था। इस लुक को कंप्लीट करते हुए ऐश्वर्या ने लंबे-लंबे आई लैशेज के साथ थिक, ब्लैक विंग्ड लाइनर और पिंक लिप्स लगाया था।
हिना खान ने स्काई ब्लू कलर के हाई स्लिट, सिल्की ड्रेस के साथ अपनी आंखों पर भी सेम रंग का ब्लू, शिमरी आईशैडो यूज किया है और बहुत स्टनिंग दिख रही हैं।
अगर आपको ग्राफिक लाइनर पसंद है तो तमन्ना भाटिया का ये लुक आपके लिए परफेक्ट आई मेकअप इंस्पिरेशन है। वेस्टर्न ड्रेस, पैंटसूट या गाउन के साथ ग्राफिक आईलाइनर हमेशा बोल्ड लुक देता है।
कान्स के रेड कारपेट पर डेब्यू करते हुए एक्ट्रेस हेली शाह ने ग्रीन कलर का केप वाला स्टोन स्टडेड गाउन स्टाइल किया था। इस गाउन के साथ हेली ने ब्लू-ग्रीन कलर में बोल्ड शिमरी आईशैडो और ब्लैक आई लाइनर लगाया था। इसके साथ एक्ट्रेस ने न्यूड लिप्स और मस्कारा कोटेड लैशेज से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
सेलेब के ये मेकअप लुक्स मेकअप लवर्स और कुछ नया ट्राई करने वालों को हमेशा पसंद आएंगे।