ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
tips for smokey eye

स्मोकी आई मेकअप के लिए किट में होनी चाहिए ये 7 जरूरी चीजें

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि क्लासिक स्मोकी आई मेकअप हर जेनरेशन का सबसे पसंदीदा बोल्ड आई मेकअप है। स्मोकी आई लुक बोल़्ड होता है, हर तरह के आउटफिट के साथ चलता है और हर मेकअप लवर को जरूर पसंद आता है।

अगर आपको भी स्मोकी आई मेकअप पसंद है और आप इस लुक को अपनी अगली पार्टी या आउटिंग के लिए अपनाना चाहती हैं तो ये टिप्स और ये मेकअप प्रोडक्ट्स आपको जरूर काम आएंगी। 

सबसे पहले अच्छे ब्रश में करें इंवेस्ट

भले ही फेस मेकअप को ब्लेंड करने के लिए आप अपनी उंगलियों को यूज करने में चैम्प हों, लेकिन अच्छे आई मेकअप के लिए उंगलियों के जादू से ज्यादा मेकअप ब्रश कमाल दिखाते हैं। स्मोकी आई मेकअप के लिए आपके पास कम से कम क्रीज ब्रश, एक फ्लफी ब्रश और एक पेंसिल ब्रश होना चाहिए। क्रीज ब्रश कलर को लगाने के लिए, फ्लफी ब्रश की जरूरत कलर को डिफ्यूज करने के लिए पड़ती है।

ब्लेंडिंग पर रखे फोकस

जो भी आईशैडो यूज करें उसे बहुत अच्छे से ब्लेंड करें क्योंकि इससे ही बेहतर लुक आता है।

ADVERTISEMENT

ब्लैक से बेहतर है ब्राउन

स्मोकी आई से जो पहला लुक आंखों के सामने आता है वो है ब्लैक स्मोकी आई, लेकिन हम आपको बता दें कि अगर ब्लैक स्मोकी आई बोल्ड लुक देता है तो ब्राउन स्मोकी आई काफी रोमांटिक और ट्रेंडी दिखते हैं। प्लस, इन्हें साफ करना भी ब्लैक आईशैडो या लाइनर के मुकाबले आसान होता है। 

इसके लिए अपने अपर लिड को आईलाइनर से लाइन करें और इसे घने ब्रश का उपयोग करके ब्लेंड करें। इसे अपनी आँख के बाहरी कोने की ओर विंग्स बनाते हुए बढ़ाएं और आपका ब्राउन स्मोकी आई लुक तैयार है।

ऐड करें टेक्सचर

 स्मोकी आई लुक क्रिएट करते हुए कोई जरूरी नहीं है कि आप अपने अपर लिड को पूरी तरह से ब्लैक रखें। आप अपर लिड में टेक्सचर क्रिएट करते हुए मेटैलिक शेड्स भी यूज कर सकते हैं। मेटैलिक शेड को अपर लि़ड के सेंटर में रखें।

मेकअप रिमूवर रखें पास में

डार्क आईशैडो के इस्तेमाल से आंखों के नीचे गन्दा होने का डर बना रहता है। बेस मेकअप पहले करने के पहले ही अपना स्मोकी आई मेकअप कर लें। ऐसा करके मेकअप बिगड़ने जैसी स्थिति से आप सेफ रह सकते हैं। यदि आप अपनी स्मोकी आई के फैले हुए किनारों से खुश नहीं हैं, तो मेकअप रिमूवर में क्यू-टिप डुबोएं और मेकअप क्लीन करें।

ADVERTISEMENT

कैसे करें स्मोकी आई लुक क्रिएट

स्मोकी आई मेकअप

1. सबसे पहले अपने लिड्स को सेट करें

किसी भी तरह का मेकअप शुरू करने के पहले आईलिड्स को तैयार करें। इसके लिए आप प्राइमर यूज कर सकती हैं। अगर आप चाहे तो प्राइमर से बेस तैयार करने की जगह कंसीलर और उसके ऊपर से सेटिंग पाउडर यूज कर सकती हैं।

2. ब्लैक या ब्राउन जैसा भी स्मोकी मेकअप आप चाहती हैं, वैसा क्रीमी शेड आंखों के लिड पर लगाकर तुरंत ब्लेंड करें। 

3. अब इस स्टेज में आप अपनी आंखों के लुक को ट्रेंडी टच देते हुए ग्रे, ब्राउन, मेटैलिक जैसे शेड के आईशैडो यूज करें। अपनी पसंद के आईशैडो को अपर लैशलाइन से सटाकर लगाएं।

ADVERTISEMENT

4. मस्कारा से अपने आई मेकअप को कंप्लीट करें।

5. आप चाहे तो इस लुक को रेड या न्यूड लिप कलर से कंप्लीट करें।

ऊपर बताए टिप्स और प्रोडक्ट्स के साथ अपनी आंखों को परफेक्ट स्मोकी आई लुक दे सकती हैं।

ये भी पढ़े-
स्किन को रखना है लंबे समय तक यंग तो यूज करें टोनर, ये 5 लाइटवेट प्रोडक्ट्स करें ट्राई
ये मॉइश्चराइजर्स हैं आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कई अन्य बॉलीवुड डीवा की ग्लोइंग स्किन का राज
अथिया और जान्हवी स्किन पर यूज करती हैं बेबी ऑयल, जानिए कैसे कर सकते हैं इसे यूज

ADVERTISEMENT
10 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT