क्या आपका आईलाइनर भी मैच नहीं होता है? लेकिन पता है आपको कि पलक तिवारी भी इस तरह की समस्या का सामना करती हैं लेकिन फिर भी वह उन्होंने अपनी आंखों को डिफाइन करने के लिए एक हैक निकाल लिआ है और ये आपके भी काम आ सकता है।
पलक ने बताया था कि वह आई लाइनर लगाने में काफी स्ट्रगल करती हैं और दोनों आंखों पर आईलाइन मैच हो ऐसा कर पाना बिल्कुल आसान नहीं है। इस वजह से उन्होंने इसका अल्टरनेटिव तरीका खोज निकाला और ये बेहद अच्छा भी लगता है।
पलक तिवारी का आईलाइनर हैक
पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू में बताया, ”मैं बहुत आलसी हूं और मुझे नहीं पता कि आईलाइनर कैसे लगाते हैं। इस वजह से मैं आईलाइनर ब्रश जैसा ब्रश लेती हूं और फिर अपनी आई पैलेट उठाती हूं जो मैं 15 साल की उम्र से इस्तेमाल कर रही हूं औऱ फिर मैं अपनी लिड्स को पकड़ती हूं, भले ही ऐसा न करने की सलाह दी जाती है लेकिन आप अपने खुद के नियम बनाते हैं और इस रह से मैं ब्रश की मदद से लैश लाइन पर आईशैडो लगाती हूं”।
उन्होंने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि इसे लोग टाइटलाइनिंग करते हैं। मुझे लगता है कि यह ऐसा लगता है कि लोग कहेंगे, उसने अपनी स्मॉकी आई लुक के लिए 3 घंटे लगाए होंगे लेकिन नहीं मैंने ऐसा नहीं किया है। मैंने सिर्फ स्ट्रेच और पुल टेक्नीक का इस्तेमाल किया है।”
तो असल में पलक अपनी लैश लाइन पर डार्क ब्राउन आईशैडो को आईलाइनर ब्रश से लगाती हैं जो उन्हें स्मॉकी आईलाइनर इफेक्ट देता है। वह अपनी लैश की रूट पर आईशैडो लगाती हैं ताकि उनकी लैश फुलर लगे। इस टैक्नीक को असल में टाइटलाइनिंग के नाम से जाना जाता है।
अपनी लैश लाइन को डिफाइन करने के लिए पलक Too Faced Natural Eyes Eye Shadow Palette का इस्तेमाल करती हैं।
ऐसे ट्राई करें पलक तिवारी का आईलाइनर हैक
एंगल्ड आईलाइनर ब्रश पर थोड़ा सा डार्क ब्राउन या फिर ब्लैक आईशैडो लें और फिर इसे अपनी लैश लाइन पर स्टैम्पिंग मोशन में लगाएं ताकि आपको आईलाइनर इफेक्ट मिल सके। इसके बाद एंड्स पर इसे स्मज करने के लिए अपनी उंगली का इस्तेमाल करें। मेरा पंसदीदा आईलाइनर पैलेट POPxo Makeup Collection 4 Eyeshadow Kit – Drama Queen है।
इसके बाद अपनी लैश पर मस्कारा लगाएं। अगर आप भी पलक की तरह आलसी हैं और लाइनर नहीं लगा पाती हैं तो पलक का ये हैक आपके बहुत काम आने वाला है।