ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
baby Oil Uses

अथिया और जान्हवी स्किन पर यूज करती हैं बेबी ऑयल, जानिए कैसे कर सकते हैं इसे यूज 

अथिया शेट्टी और जान्हवी कपूर दोनों ही पहले अपने इंटरव्यू में ये बता चुकी हैं कि वो अपने स्किनकेयर रुटीन को सीरियस तरीके से फॉलो करती हैं और मेकअप हटाने के लिए किसी हार्ड केमिकल वाले क्लींजर की जगह बेबी ऑयल लगाना पसंद करती हैं। 

क्या होता है बेबी ऑयल

बच्चों की मालिश के लिए यूज होने वाला बेबी ऑयल स्किन के लिए बहुत जेंटल होता है और स्किन को इरिटेट नहीं करता है। इन्हें मिनरल या वेजिटेबल ऑयल से बनाया जाता है और इनमें कोई खुशबू भी नहीं होती है। 

अथिया, जान्हवी मेकअप रिमूवर करने के लिए यूज करती हैं बेबी ऑयल

साभार- इंस्टाग्राम

स्किनकेयर में देखा जाए तो बेबी ऑयल का इस्तेमाल कई तरीके से किया जा सकता है। जिस तरह से अथिया और जान्हवी इसे मेकअप रिमूव करने के लिए यूज करती है, आप भी इसे मेकअप बेस से लेकर लिपस्टिक तक हटाने के लिए यूज कर सकती हैं। आई मेकअप हटाने में भी बेबी ऑयल काफी उपयोगी होता है।

कैसे करें मेकअप रिमूव करने के लिए यूज

बेबी ऑयल से मेकअप रिमूव करते हुए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

ADVERTISEMENT

1. सबसे पहले बेबी चकरा जैसे ब्रांड के बेबी ऑयल से को कॉटन पर लगाएं और इससे आई मेकअप यानि आईलिड, लैशेज आदि वाइप करते हुए साफ करें। दूसरे कॉटन बॉल से एक्स्ट्रा ऑयल पोछ कर हटाएं। 

2. अब एक नए कॉटन में बेबी ऑयल लगाकर फेस और लिप्स को वाइप करें। 

3. अब फेस से चिपचिपाहट हटाने के लिए सेंट बोटेनिका के विटामिन सी युक्त गोजी बेरी फेस वॉश जैसे किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हुए चेहरे को क्लीन करें।

मेकअप रिमूव करने के अलावा बेबी ऑयल का इस्तेमाल बॉडी के ड्राई हिस्सों को हाइड्रेट करने के लिए कर सकते हैं। इसे फटे हुए पैर और हील्स को सॉफ्ट करने के लिए भी यूज कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

ये भी देखें-

वर्किंग प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बेबी ऑयल के इन फायदों से यकीनन अंजान होंगे आप
हेयर स्प्रे के बिना भी आप अपने बेबी हेयर को कर सकती हैं टेम, बस फॉलो करें ये टिप्स

05 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT